Sansar Daily Current Affairs, 19 May 2018
GS Paper 2 Source: PIB
Topic : Women Entrepreneurship Platform (WEP)
- नीति आयोग के द्वारा आरम्भ किये गए महिला उद्यमिता मंच को प्रचारित करने के लिए नीति आयोग और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने परस्पर सहयोग करने का निर्णय लिया है.
- महिला उद्यमिता मंच का उद्देश्य भारत भर में महिलाओं के लिए इको-सिस्टम का निर्माण करना है जिससे कि वे अपनी उद्यम-विषयक आकांक्षाओं को साकार कर सकें, अपनी नवोन्मेषी पहलों को आगे बढ़ा सकें तथा अपने व्यवसाय के लिए सतत एवं दीर्घकालिक रणनीतियों की रुपरेखा तैयार कर सकें.
- WEP महिला उद्यमियों के लिए वृद्धि तथा अवसरों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कुछ अनूठी सेवाएँ, यथा – CRISIL की ओर से महिलाओं के नेतृत्व में चलने वाले स्टार्ट-अपों का साख मूल्यांकन एवं DICE जिलों द्वारा स्थापित 10 करोड़ रूपए के कोष के माध्यम से शेयर निवेश की सुविधा – प्रदान करेगा.
- इस मंच के तीन स्तम्भ हैं –
- इच्छा शक्ति (इच्छुक उद्यमियों को अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित करना)
- ज्ञान शक्ति (महला उद्यमियों को तथा आर्थिक प्रणाली का सहारा देना जिससे वे अपने उद्दम को आगे बढ़ा सकें)
- कर्म शक्ति (व्यवसाय को स्थापित करने और आगे ले जाने में सहयोग करना)
GS Paper 1 Source: The Hindu
Topic : Rashtriya Sanskriti Mahotsav-2018
- विविधता में एकता के विचार को ध्यान में रखकर के भारत का संस्कृति मंत्रालय उत्तराखंड के टेहड़ी में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है.
- इसके लिए उत्तराखंड और कर्नाटक का एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युग्म बनाया गया है. वैसे तो सभी राज्यों के सांस्कृतिक दल इसमें सम्मिलित होंगे तथापि कर्नाटक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष बल दिया जायेगा.
- राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की परिकल्पना सबसे पहले 2015 में संस्कृति मंत्रालय ने की थी.
- इसका मूल उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों, यथा – हस्तकला, पाककला, चित्रकला, मूर्तिकला, छायाचित्रण तथा जनजातीय, शास्त्रीय एवं आधुनिक लोककलाएँ – को विश्व के समक्ष रखना है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : ‘Samagra Shiksha’ Scheme
- विद्यालयी शिक्षा के लिए भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने समग्र शिक्षा नामक एक योजना आरम्भ की है.
- समग्र शिक्षा एक ऐसा कार्यक्रम है जो स्कूल-पूर्व स्तर से लेकर वर्ग 12 तक के शिक्षा-स्तरों का एकीकरण करता है.
- इस कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय-माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा शिक्षक प्रशिक्षण के सभी अवयवों का समावेश है.
- यह योजना मुख्य रूप से digital education पर focus करेगी.
- इस योजना के उद्देश्य हैं –
- गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना.
- विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करना.
- विद्यालयों में सामजिक एवं लैंगिक स्तर पर देखी जाने वाली कमियों की भरपाई करना तथा शिक्षा को रोजगार-उन्मुखी बनाना
- SCERT एवं Diets जैसे शिक्षक प्रशीक्षण संस्थानों को सुदृढ़ करना जिससे कि शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार हो सके.
- पुस्तकालयों को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक विद्यालय को 5,000 रु. से लेकर 20,000 रु तक का वार्षिक अनुदान देना.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : CLMV Conclave
- CLMV का अर्थ हुआ – Cambodia, Lao PDR, Myanmar and Vietnam.
- इन देशों और भारत के बीच हर साल मैन्युफैक्चरिंग के विषय में सम्मलेन का आयोजन होता है.
- हाल ही में उपर्युक्त देशों और भारत के बीच कम्बोडिया के नोम पेन (Phnom Penh) में पाँचवी बैठक हुई.
- यदि कम्बोडिया, लाओ PDR, म्यांमार और वियतनाम को जोड़ दिया जाए तो यह ASEAN की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाती है. इसके बाद इंडोनेशिया और थाईलैंड का नंबर आता है.
- इन देशों के साथ भारत का व्यापार पिछले दस वर्षों में 1.5 बिलियन डॉलर से बढ़कर 10 बिलियन डॉलर हो गया है.
- इस बैठक में सम्बंधित देशों के व्यापारी और निर्माता जमा होते हैं और एक-दूसरे से सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : SURYA KIRAN-XIII
- सूर्य किरण XIII पिथौरागढ़, उत्तराखंड में आयोजित होने वाला भारत और नेपाल का संयुक्त सैन्य-अभ्यास है.
- यह सैन्य अभ्यास प्रत्येक वर्ष होता है
- यह कभी नेपाल में तो कभी भारत में होता है.
- भारत अन्य देशों के साथ भी संयुक्त सैन्य-अभ्यास करता रहा है, परन्तु भारत-नेपाल का यह सैन्य-अभ्यास विशेष है क्योंकि इसमें सबसे अधिक सैनिक सम्मिलित होते हैं.
- सूर्यकिरण 13 का उद्देश्य है पहाड़ी क्षेत्रों में बटालियन स्तर पर आतंक-विरोधी सैन्य-प्रशीक्षण प्रदान करना.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs