Sansar डेली करंट अफेयर्स, 2 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 2 June 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : ‘Blue Flag’ tag

  1. ओडिशा के कोणार्क के तट रेखा पर स्थित चंद्रभागा बीच एशिया का पहला बीच है जिसे ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र दिया गया है.
  2. इस प्रकार का प्रमाणपत्र (tag) उस बीच (beach) को दिया जाता है जो पर्यावरण के अनुकूल एवं साफ़-सुथरा हो तथा जिसमें सैलानियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ हों.
  3. 5 जून, 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंद्रभागा बीच को यह प्रमाणपत्र दिया गया.
  4. पर्यावरण मंत्रालय के अधीनस्थ Society for Integrated Coastal Management (SICOM) नाम का एक निकाय है.
  5. यह निकाय वर्तमान में Blue Flag tag के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुरूप भारत के अन्य 12 बीचों के विकास का कार्य कर रहा है.
  6. इन मानदंडों का निर्धारण 1985 में कोपेनहेगन में स्थित “Foundation for Environmental Education (FEE)” द्वारा किया गया था.
  7. भारत में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा ब्लू फ्लैग प्रोजेक्ट में पहली बाल कार्य दिसम्बर 2017 में शुरू किया गया था.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Taj Declaration

  1. “ताज घोषणा” एक कार्यक्रम का नाम है जिसका उद्देश्य ताज महल को कचरा-मुक्त बनाना है.
  2. ताज घोषणा में यह संकल्प किया गया था कि 17वीं शताब्दी में निर्मित इस इमारत की 500 मीटर परिधि में कोई भी प्लास्टिक का कचरा नहीं रहने दिया जायेगा.
  3. यह भी प्रस्ताव था कि एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक को धीरे-धीरे ख़त्म कर दिया जायेगा.
  4. इस बार पर्यावरण दिवस की थीम है – “Beat Plastic Pollution/प्लास्टिक प्रदूषण दूर करो”. ताज घोषणा इसी थीम के अनुरूप है.
  5. Plastic pollution से समुद्र कैसे प्रदूषित हो रहा है, जानने के लिए पढ़ें >> Plastic Pollution

GS Paper 3 Source: PIB

Topic : कृषि कल्याण अभियान

  1. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि कल्याण अभियान शुरू किया है जिससे कि किसानों को कृषि तकनीकों में सुधार, आय-वृद्धि के विषय में सहायता, सहयोग और सलाह दी जा सके.
  2. कृषि कल्याण अभियान को एक हजार से अधिक आबादी वाले 25 गाँवों में चलाया जाना है.
  3. इन 25 गाँवों का चुनाव नीति आयोग के निर्देश पर ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया गया है.
  4. इन गाँवों में अभियान चलाने की जिम्मेदार सम्बंधित जिलों के कृषि विज्ञान केन्द्रों की होगी.
  5. कृषि कल्याण अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियाँ चलाई जायेंगी –
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil Health Card) का वितरण
  • खुरहा और मुँह में होने वाले रोगों का टीका शत प्रतिशत मवेशियों को लगाना.
  • सभी भेड़ों और बकरियों को Peste des petits ruminants (PPR) रोग का टीका लगाना
  • सभी किसानों को दालों और तिलहन बीजों का एक किट देना.
  • किसानों के हर परिवार को बागबानी, कृषि-वानिकी और बाँस के 5-5 पौधे देना.
  • कृत्रिम प्रजनन की सुविधा देना
  • सूक्ष्म-सिंचाई का प्रदर्शन करना
  • समेकित फसल लगाने का प्रदर्शन करना

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Ganga Praharis

  1. “गंगा प्रहरी” एक योजना है जिसका उद्देश्य गंगा नदी के जलजीवों की सुरक्षा के विषय में जानकारी देना, प्रेरित करना और जैव-विविधता को संरक्षण प्रदान करना है.
  2. इसके लिए “गंगा प्रहरी” नाम से नए श्रमिक-दलों को बनाया गया है जो गंगा की जैव-विविधता की रक्षा करेंगे.
  3. गंगा नदी के किनारे-किनारे इनकी तैनाती उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड होते हुए पश्चिम बंगाल तक होगी.
  4. Wildlife Institute of India (WII), देहरादून द्वारा इन प्रहरियों का चयन जैव विविधता संरक्षण एवं गंगा कायाकल्प परियोजना के तहत किया गया है.
  5. इस परियोजना को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन (NMCG) द्वारा प्रायोजित किया गया है.
  6. हर प्रहरी ‘Each One Make Ten’ मॉडल पर काम करेगा.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic : Methanol Economy

  1. देश की ईंधन प्रणाली को पूर्णतया हाइड्रोजन पर आधारित करने के सपने को साकार करने के लिए मेथनॉल इकोनॉमी  (methanol economy) को अपनाना एक महत्त्वपूर्ण कदम है.
  2. मेथनॉल (methanol) ईंधन एक ऐसा ईंधन है जिसकी कभी कमी नहीं  होगी क्योंकि यह विविध और प्रचुर स्रोतों से निकाला जा सकता है, जैसे – प्राकृतिक गैस, कोयला (भारत का अधिक राख वाला कोयला), बायोमास, ठोस कचरा और सबसे बढ़कर वायुमंडल में विद्यमान कार्बोन डाइऑक्साइड (Co2) से.
  3. मेथनॉल इन ईंधनों की जगह ले सकता है – पेट्रोल, डीजल, LPG, जलावन, मिट्टी का तेल आदि.
  4. चीन, इटली, स्वीडन, इज़राइल, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और कई अन्य यूरोपीय देश Methanol Economy को साकार करने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं.
  5. चीन में यातायात के लिए प्रयुक्त ईंधन में 10% methanol का प्रयोग हो रहा है.
  6. सभी अन्तः ज्वलनशील ईंधनों (internal combustion engines) में methanol अच्छे से जलता है, कोई भी पदार्थ इसके प्रयोग से उत्पन्न नहीं होते और न ही कालिख पैदा होती है और शून्य प्रदूषण (nil SOX and NOX emissions) होता है.

Click here to read >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]