Sansar डेली करंट अफेयर्स, 20 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 20 January 2018


GS Paper 3:

Topic: साइबर-सुरक्षित भारत

  1. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने साइबर-सुरक्षित भारत बनाने की पहल की है.
  2. इसका उद्देश्य सभी सरकारी विभागों में साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाना है.
  3. साइबर-सुरक्षित भारत अपनी तरह की पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी है.
  4. साइबर-सुरक्षित भारत का उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के तकनीकी हथियारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करना है.

GS Paper 3:

Topic: ऑस्ट्रेलिया समूह

  1. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया समूह ने भारत को अपने 43वें प्रतिभागी के रूप में स्वीकार करने का निर्णय लिया है.
  2. ऑस्ट्रेलिया समूह (AG) उन देशों का एक अनौपचारिक मंच है जो रासायनिक या जैविक हथियारों के विकास के निर्यात पर नियंत्रण सुनिश्चित करना चाहता है.
  3. इस समूह में भारत की प्रविष्टि हो जाने के कारण अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और हथियारों के अप्रसार के लक्ष्य को प्राप्त करना अधिक संभव हो सकेगा.
  4. ऑस्ट्रेलिया समूह जैसे अन्य समूह हैं – MTCR, वासेनार व्यवस्था, NSG.

GS Paper 3:

Topic: वासेनार व्यवस्था

  1. क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता में योगदान देने के लिए वासेनार व्यवस्था (Wassenaar Arrangement) का शुभारम्भ किया गया है.
  2. यह पारंपरिक हथियारों एवं दोहरे उपयोग की सामग्रियों और प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण में पारदर्शिता और अधिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देता है. इस प्रकार यह अस्थिर करने वाले  संचय को रोकता है अर्थात् इनका गलत लोगों के हाथ में पड़ जाने से बचाता है.
  3. इसका उद्देश्य आतंकवादियों द्वारा इन वस्तुओं के अधिग्रहण को रोकना भी है.
  4. इस व्यवस्था में भाग लेने वाले देशों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे सैन्य क्षमता के विकास और विस्तार में इन सामग्रियों का उपयोग नहीं करेंगे.
  5. भारत 2017 में WA का सदस्य बन गया है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]