GS Paper 2 Source : The Hindu
UPSC Syllabus : Statutory, regulatory and various quasi-judicial bodies.
Topic : 45th meeting of the Goods and Services Tax (GST) Council
संदर्भ
हाल ही में लखनऊ में केन्द्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद् की 45वीं बैठक आयोजित की गई. लगभग 8 घंटे तक चली इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए. हालाँकि पंट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने के मुद्दे पर चर्चा के दौरान परिषद् के सदस्यों द्वारा इसका विरोध किया गया.अत: इन्हें GST से बाहर रखने का निर्णय लिया गया.
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
- Zolgensma, Viltepso (16 करोड़ की कीमत) जैसी महंगी दवाओं, इंजक्शनों को GST से मुक्त किया गया, यह निर्णय 31 दिसंबर 2021 तक लागू रहेगा.
- रेस्टोरेंट के बजाय फूड डिलीवरी एप 5% की GST एकत्र कर केंद्र को भुगतान करेंगे.
- ICDS योजना के तहत ख़रीदे जाने वाल फोर्टिफाईड चावल के लिए GST दर 18% से घटाकर 5% की गई.
- कैंसर की दवा Keytruda पर भी GST दर घटाकर 5% की गई.
- 1,000 से कम कीमत वाले फुटवियर और रडीमेड कपड़ों पर GST दर बढ़ाकर 12% कर दी गई है. ये दरें 1 जनवरी 2022 से लागू होंगी.
- GST कलेक्शन को बढ़ाने पर सुझाव देने के लिए दो मंत्रिस्तरीय समृह बनाये गये हैं. एक कर की दरों पर सुझाव देगा तथा दूसरा समृह निगरानी तंत्र को बेहतर करने, लूपहोल कम करने पर सुझाव देगा.