Sansar Daily Current Affairs, 21 April 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: विश्व धरोहर संधि, 1972
- यह संधि वैश्विक सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण से सम्बंधित है.
- यह संधि UNESCO के तत्त्वावधान में विभिन्न देशों के द्वारा हस्ताक्षरित की गई थी.
- इस संधि का प्रमुख लक्ष्य है विश्व के उन प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों का चयन एवं संरक्षण करना जिन्हें उत्कृष्ट सार्वभौम महत्त्व का समझा जाता है.
- यह संधि World Heritage Committee के द्वारा संचालित और UNESCO World Heritage Centre के द्वारा समर्थित है.
- UNESCO World Heritage Centre की स्थापना 1992 में हुई थी.
- IUCN प्राकृतिक विरासत से सम्बंधित एक सलाहकार निकाय है.
- IUCN मानव का प्रकृति के साथ जो व्यवहार है उसका अध्ययन करता है और दोनों के बीच संतुलन को संरक्षित करता है.
- अप्रैल 2018 तक भारत में 36 (28 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और 1 मिश्रित) विश्व विरासत धरोहर स्थल हैं जिन्हें यूनेस्को द्वारा मान्यता दी गई है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: जैविक विविधता पर संधि (CBD)
- जैविक विविधता संधि एक बहुपक्षीय संधि है और यह विश्व में कानूनी रूप से बाध्यकारी है.
- यह समझौता Rio Conference, 1992 में हस्ताक्षरित हुआऔर इसे 29 दिसम्बर, 1993 को लागू कर दिया गया.
- इसके तीन प्रमुख लक्ष्य हैं – i) जैव विविधता का संरक्षण ii) जैव विविधता का अक्षय उपयोग iii) आनुवांशिक संसाधन के उपयोग से उत्पन्न लाभों की उचित एवं समान साझेदारी.
- प्रशासी निकाय – इसके प्रशासी निकाय में उन सभी देशों के प्रतिनिधि होते हैं जिन्होंने इस संधि पर हस्ताक्षर किये होते हैं.
- ये सभी हर दूसरे वर्ष एक जगह बैठक कर के संधि की प्रगति की समीक्षा करते हैं तथा भविष्य की योजनाएँ तैयार करते हैं.
- आज की तिथि तक 193 देश इस संधि पर दस्तखत कर चुके हैं.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: व्हेल-शिकार विषयक अंतर्राष्ट्रीय आयोग
- यह एक अंतर्राष्ट्रीय निकाय है जिसका गठन अन्तराष्ट्रीय व्हेल-शिकार नियमन संधि (International Convention for the Regulation of Whaling – ICRW) के तहत किया गया है.
- इसका मुख्यालय इंग्लैंड के कैंब्रिज के निकट स्थित Impington में है.
- यह आयोग उपर्युक्त संधि पर हस्ताक्षर करने वाले 59 देशों में व्हेल के शिकार के सन्दर्भ में प्रचलित व्यावसायिक, वैज्ञानिक एवं पारम्परिक पद्धितियों पर नियंत्रण रखता है.
- इस आयोग का लक्ष्य है – व्हेल समुदाय का संरक्षण करना एवं व्हेल से सम्बंधित व्यवसाय का व्यवस्थित विकास करना.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: विश्वव्यापी प्रकृति कोष (WWF)
- WWF का full-form है – World-Wide Fund for Nature
- यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है.
- इसकी स्थापना 1961 में हुई थी.
- इसका मुख्यालय ग्लैंड, स्विट्ज़रलैंड में है.
- लक्ष्य – वन संरक्षण एवं पर्यावरण पर मनुष्य के प्रभाव को कम करना.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
- UNEP का full-form है – United Nations Environment Programme
- मानवीय पर्यावरण पर हुए स्टॉकहोम सम्मलेन के परिणामस्वरूप UNEP का गठन 1972 में हुआ था.
- इसका मुख्यालय नैरोबी, केन्या में है.
- यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र संघ की एक agency है जो उसकी पर्यावरण विषयक गतिविधियों का समन्वयन करती है.
- यह पर्यावरण की दृष्टि से उचित नीतियों एवं पद्धतियों का कार्यान्वयन करने में विकासशील देशों को सहायता प्रदान करती है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
- UNDP का full-form है – United Nation Development Programme
- इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क, अमेरिका में है.
- यह संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक विकास नेटवर्क के रूप में कार्य करता है.
- इसका कार्यकारी बोर्ड संयुक्त राष्ट्र महासभा भवन के अन्दर अवस्थित है.
- इसका मुख्य कार्य है – गरीबी उन्मूलन एवं असमानताओं का निराकरण करने में विभिन्न देशों को सहायता पहुँचाना.
- यह प्रत्येक वर्ष Human Development Report प्रकाशित करता है.
- आज की तिथि में इससे 170 देश सम्बद्ध हैं.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs