Sansar डेली करंट अफेयर्स, 21 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 21 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्व धरोहर संधि, 1972

  1. यह संधि वैश्विक सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण से सम्बंधित है.
  2. यह संधि UNESCO के तत्त्वावधान में विभिन्न देशों के द्वारा हस्ताक्षरित की गई थी.
  3. इस संधि का प्रमुख लक्ष्य है विश्व के उन प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों का चयन एवं संरक्षण करना जिन्हें उत्कृष्ट सार्वभौम महत्त्व का समझा जाता है.
  4. यह संधि World Heritage Committee के द्वारा संचालित और UNESCO World Heritage Centre के द्वारा समर्थित है.
  5. UNESCO World Heritage Centre की स्थापना 1992 में हुई थी.
  6. IUCN प्राकृतिक विरासत से सम्बंधित एक सलाहकार निकाय है.
  7. IUCN मानव का प्रकृति के साथ जो व्यवहार है उसका अध्ययन करता है और दोनों के बीच संतुलन को संरक्षित करता है.
  8. अप्रैल 2018 तक भारत में 36 (28 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और 1 मिश्रित) विश्व विरासत धरोहर स्थल हैं जिन्हें यूनेस्को द्वारा  मान्यता दी गई है.

world heritage site map india

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: जैविक विविधता पर संधि (CBD)

  1. जैविक विविधता संधि एक बहुपक्षीय संधि है और यह विश्व में कानूनी रूप से बाध्यकारी है.
  2. यह समझौता Rio Conference, 1992 में हस्ताक्षरित हुआऔर इसे 29 दिसम्बर, 1993 को लागू कर दिया गया.
  3. इसके तीन प्रमुख लक्ष्य हैं – i) जैव विविधता का संरक्षण ii) जैव विविधता का अक्षय उपयोग  iii) आनुवांशिक संसाधन के उपयोग से उत्पन्न लाभों की उचित एवं समान साझेदारी.
  4. प्रशासी निकाय – इसके प्रशासी निकाय में उन सभी देशों के प्रतिनिधि होते हैं जिन्होंने इस संधि पर हस्ताक्षर किये होते हैं.
  5. ये सभी हर दूसरे वर्ष एक जगह बैठक कर के संधि की प्रगति की समीक्षा करते हैं तथा भविष्य की योजनाएँ तैयार करते हैं.
  6. आज की तिथि तक 193 देश इस संधि पर दस्तखत कर चुके हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: व्हेल-शिकार विषयक अंतर्राष्ट्रीय आयोग

  1. यह एक अंतर्राष्ट्रीय निकाय है जिसका गठन अन्तराष्ट्रीय व्हेल-शिकार नियमन संधि (International Convention for the Regulation of Whaling – ICRW) के तहत किया गया है.
  2. इसका मुख्यालय इंग्लैंड के कैंब्रिज के निकट स्थित Impington में है.
  3. यह आयोग उपर्युक्त संधि पर हस्ताक्षर करने वाले 59 देशों में व्हेल के शिकार के सन्दर्भ में प्रचलित व्यावसायिक, वैज्ञानिक एवं पारम्परिक पद्धितियों पर नियंत्रण रखता है.
  4. इस आयोग का लक्ष्य है – व्हेल समुदाय का संरक्षण करना एवं व्हेल से सम्बंधित व्यवसाय का व्यवस्थित विकास करना.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्वव्यापी प्रकृति कोष (WWF)

  1. WWF का full-form है – World-Wide Fund for Nature
  2. यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है.
  3. इसकी स्थापना 1961 में हुई थी.
  4. इसका मुख्यालय ग्लैंड, स्विट्ज़रलैंड में है.
  5. लक्ष्य – वन संरक्षण एवं पर्यावरण पर मनुष्य के प्रभाव को कम करना.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) 

  1. UNEP का full-form है – United Nations Environment Programme
  2. मानवीय पर्यावरण पर हुए स्टॉकहोम सम्मलेन के परिणामस्वरूप UNEP का गठन 1972 में हुआ था.
  3. इसका मुख्यालय नैरोबी, केन्या में है.
  4. यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र संघ की एक agency है जो उसकी पर्यावरण विषयक गतिविधियों का समन्वयन करती है.
  5. यह पर्यावरण की दृष्टि से उचित नीतियों एवं पद्धतियों का कार्यान्वयन करने में विकासशील देशों को सहायता प्रदान करती है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) 

  1. UNDP का full-form है – United Nation Development Programme
  2. इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क, अमेरिका में है.
  3. यह संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक विकास नेटवर्क के रूप में कार्य करता है.
  4. इसका कार्यकारी बोर्ड संयुक्त राष्ट्र महासभा भवन के अन्दर अवस्थित है.
  5. इसका मुख्य कार्य है – गरीबी उन्मूलन एवं असमानताओं का निराकरण करने में विभिन्न देशों को सहायता पहुँचाना.
  6. यह प्रत्येक वर्ष Human Development Report प्रकाशित करता है.
  7. आज की तिथि में इससे 170 देश सम्बद्ध हैं.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]