Sansar Daily Current Affairs, 22 June 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Pattiseema Lift Irrigation Scheme
- पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना ने आंध्रप्रदेश के पश्चिमी-गोदावरी जिले में बहने वाली गोदावरी नदी और कृष्णा नदी को आपस में जोड़ दिया है.
- हाल ही में इस परियोजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश ने पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना से कृष्णा तक जाने वाली नहरों में पानी छोड़ा है.
- इस परियोजना को गोदावरी से 120 tmcft (हजार मिलियन घन फीट) पानी उठाकर कृष्णा नदी में छोड़ने के लिए बनाया गया था.
- इस परियोजना से राज्य के सबसे सूखे इलाके रायलसीमा क्षेत्र की सिंचाई संभव हो पाएगी और इस क्षेत्र के पेयजल की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.
- विदित हो कि इस परियोजना को बिना बजट में वृद्धि किये ही समय पर ही पूरा कर दिया गया.
- इसलिए यह देश की सबसे जल्दी पूरी होने वाली सिंचाई परियोजनाओं में से एक है.
- यह देश की पहली ऐसी परियोजना बन चुकी है जिसमें दक्षिण भारत की दो प्रमुख नदियों को सिंचाई हेतु आपस में जोड़ा गया है.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : India’s first river interlinking project caught in U.P.-M.P. tussle
- केन-बेतवा परियोजना भारत की पहली नदी संयोजन परियोजना है पर आज तक यह कई कारणों से पूरी नहीं हो सकी है.
- इस परियोजना के अंतर्गत केन नदी के अतिरिक्त जल को बेतवा बेसिन में छोड़ा जाना है.
- वास्तव में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच इस परियोजना को लेकर विवाद चल रहा है.
- केन-बेतवा परियोजना में दो बाँध बनाने का प्रस्ताव है – धौधन बाँध और कोठा बराज.
- इस परियोजना से बुन्देलखंड जैसे सूखा-प्रवण क्षेत्र को पानी मिलेगा.
- रबी फसल के समय जल प्रबन्धन को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों को शिकायत रहती है.
- इस परियोजना के साथ एक समस्या यह भी है कि इसको पूरा करने में पन्ना टाइगर रिज़र्व के एक बहुत बड़े भाग में स्थित जंगलों की कटाई करनी होगी.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Shillong bags Smart City tag
- शिलोंग को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सौवाँ स्मार्ट सिटी चुना गया है.
- इस मिशन के लिए जो अंतिम तिथि तय की गई है, वह June 2023 है.
- सभी चयनित शहरों को 5 साल के अन्दर-अन्दर अपने प्रोजेक्ट को खत्म पूरा करना है.
- आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि मई 2018 तक 316 परियोजनाओं पर लगभग 2.5% फंड (लगभग 5,225 करोड़ रुपये) खर्च किए जा चुके हैं.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : FARC
- कंज़र्वेटिव पार्टी के इवान ड्यूक (Ivan Duque) ने कोलंबिया के राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है.
- उनकी इस जीत से 2016 में FARC के साथ हुए शांति समझौते पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.
- विदित हो कि यह समझौता निवर्तमान राष्ट्रपति Juan Manuel Santos के द्वारा हस्ताक्षरित हुआ था.
- FARC एक गुरिल्ला आन्दोलन है जो कोलंबिया में 1964 से चला आ रहा है और 2016 में एक समझौते के तहत इस आतंकी संगठन की गतिविधियों पर विराम लग गया.
- इस अवधि में बताया जाता है कि कोलंबिया में 2 लाख 20 हजार लोग मारे गए और 70 लाख लोग विस्थापित हो गये.
- इवान ड्यूक ने अपने चुनावी भाषणों में घोषणा की थी कि यदि वह सत्ता में आये तो Revolutionary Armed Forces of Colombia (FARC) के साथ हुए समझौते के कई प्रावधानों को वह नहीं मानेंगे.
- इसलिए पुनः यह संभावना बन गई है कि सरकार और FARC में तनाव बढ़े और आतंकवाद का दौर लौट आये.
Click here to read Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA