Sansar Daily Current Affairs, 22 May 2018
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Inner Line Permit
- मणिपुर सरकार विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में Inner Line Permit विधेयक लाने को तैयार है.
- ज्ञातव्य है कि 2015 में यह विधेयक पारित हो चुका था पर इसपर राष्ट्रपति की स्वीकृति नहीं मिली थी.
- इस सन्दर्भ ध्यान देने योग्य बात है कि मणिपुर एक छोटी आबादी वाला राज्य है.
- परन्तु यहाँ बहुत सारे पर्यटक आते हैं तथा साथ ही बांग्लादेश, नेपाल और बर्मा के निवासी भी यहाँ आकर रहने लगे हैं.
- इससे जनसंख्या का स्वरूप असंतुलित हो गया है.
- इस कारण यहाँ के मूल निवासी घबरा गए हैं. उन्हें डर है कि उनकी नौकरियों और आजीविकाओं को राज्य के बाहर के लोग छीन रहे हैं.
- यह सब देखते हुए मणिपुर सरकार ने 2015 में एक विधेयक पारित किया था.
- Inner Line Permit भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है जो भारत के किसी नागरिक को किसी संरक्षित क्षेत्र के भीतर सीमित अवधि के लिए प्रवेश की छूट देटा है.
- ज्ञातव्य है कि मणिपुर भी एक संरक्षित क्षेत्र है.
- फिलहाल Inner Line Permit की आवश्यकता भारतीय नागरिकों को तब होती है जब वह इन तीन राज्यों प्रवेश करना चाहते हैं – अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड.
- इस विधेयक के पास हो जाने पर मणिपुर में भी यह परमिट लागू हो जायेगा.
- वर्तमान में यह परमिट मात्र यात्रा के लिए निर्गत होते हैं.
- इसमें यह प्रावधान है कि ऐसे यात्रा सम्बंधित राज्य में भूसंपदा नहीं खरीदेंगे.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : “Transformation of aspirational” districts programme
- टाटा ट्रस्ट नक्सलवाद से सर्वाधिक दुष्प्रभावित छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में सरकार के साथ मिलकर “transformation of aspirational” जिला कार्यक्रम के तहत कार्यान्वित होने वाले विकास के कार्यों में सहायता पहुँचायेगा.
- इस सम्बन्ध में हुए समझौते के अनुसार टाटा ट्रस्ट इन कामों में सरकार को सहायता पहुँचाएगा – सर्वेक्षण कराना, नागरिकों के जीवन-स्तर को ऊपर करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करना और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करना.
- Tansformation of aspirational जिला कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा जनवरी, 2018 में घोषित किया गया.
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सबसे अल्प-विकसित जिलों में तेजी से बदलाव लाना है.
- इस कार्यक्रम का मुख्य नारा है – Convergence (समागम – केन्द्रीय और राज्य योजनाओं का), Collaboration (सहयोग – केंद्र स्तरीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारीयों एवं जिला समहर्ताओं के बीच, Competition (प्रतिस्पर्द्धा -जिलों के बीच).
- इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश के 115 जिले चुने गए हैं जिनमें 35 जिले नक्सल-प्रभावित हैं.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : चीन में भारत का दूसरा सूचना प्रौद्योगिकी गलियारा
- तेजी से बढ़ते हुए चीन के सॉफ्टवेर बाजार का लाभ उठाने के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (NASSCOM) ने चीन में अपना दूसरा आईटी कॉरिडोर खोला है.
- यह गलियारा चीन के Guiyang नामक शहर में खोला गया है जो IT का एक बहुत बड़ा बाजार है.
- ज्ञातव्य है NASSCOM का पहला आर्थिक गलियारा चीन के बंदरगाह वाले शहर Dalian में दिसम्बर, 2017 में खोला गया था जो भारत का चीन में पहला IT Hub था.
- दोनों गलियारों का उद्देश्य है कि वहाँ सूचना-प्रौद्योगिकी के कार्यालय स्थापित किये जाएँ जिनमें पदस्थापित अधिकारी स्थानीय चीनी कंपनियों से बात-चीत कर उन्हें भारत में IT इकाइयाँ खोलने के लिए प्रेरित करें.
- ज्ञातव्य है कि भारत सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी-सक्षम सेवा के मामले विश्व में अग्रणी है और इससे भारत को 164 अरब डॉलर से अधिक वार्षिक राजस्व की प्राप्ति होती है और 120 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात होता है.
GS Paper 1 Source: The Hindu
Topic : गज यात्रा
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और भारतीय वन्यजीवन न्यास (WTI) ने मेघालय में स्थित गारो हिल्स के प्रमुख शहर तुरा से ‘गज यात्रा’ शुरू करने का निर्णय लिया है.
- इस आयोजन में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए हाथी का mascot साथ-साथ उन जिलों से ले जाया जायेगा जहाँ हाथियों के झुण्ड अक्सर देखे जाते हैं.
- हाथी और मनुष्य के संबंधों को आदर्श स्थिति में लाने के प्रयास में पारम्परिक जमींदारों – नोकमास (Nokmas) की भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी.
- हाथी की रक्षा के लिए 2017 में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रव्यापी अभियान ‘गज यात्रा’ की शुरुआत की गई थी.
- भारत में कुल 12 राज्यों में हाथी की बहुलता है. इन सभी राज्यों में गजयात्रा का आयोजन है.
- यह अभियान 15 महीने चलेगा.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : S-400 Triumf air defence missile systems
- भारत सरकार ने रूस से 40 हजार करोड़ रुपए की S-400 Triumf वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदने का सौदा किया है.
- यह प्रणाली एक हवा में ही हस्तक्षेप करने वाली प्रणाली (intercept-based missile system) है जो 400 km तक की दूरी से शत्रु के हवाई जहाज से छोड़े गए मिसाइल, ड्रोन आदि को नष्ट कर सकती है.
- S-400 Triumf वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली रूस की आधुनिकतम सतह से हवा में मार करने वाली रक्षा प्रणाली है.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs