Sansar Daily Current Affairs, 23 April 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: Khongjom Battle Day
- मणिपुर ने हाल ही में 1891 के एंग्लो-मणिपुर युद्ध की स्मृति में ‘खोंगजोम दिवस’ मनाया.
- खोंगजोम थौबल जिले का एक अत्यंत चर्चित पर्यटन स्थल है.
- 1891 का संघर्ष मणिपुर रियासत और ब्रिटिश साम्राज्य के बीच लड़ी गई आखिरी लड़ाई थी.
- यह युद्ध मणिपुर के खेबा पहाड़ियों में लड़ा गया था.
- मणिपुर इस युद्ध में हार गया और फिर ब्रिटिश शासन की वहाँ शुरुआत हुई.
- मणिपुर सरकार 23 अप्रैल को हर साल ‘खोंगजोम दिवस’ मनाती है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: ग्राम स्वराज अभियान
- अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की कि “ग्राम स्वराज अभियान” 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 तक आयोजित किया जाएगा.
- इस अभियान का नारा है – “सबका साथ, सबका गाँव, सबका विकास”.
- इस अभियान का उद्देश्य है – सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना, सरकार के द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के विषय में ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना और कल्याण-कार्यक्रमों पर ग्रामीणों की प्रतिक्रिया प्राप्त करना.
- ये कल्याणकारी कार्यक्रम हैं – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: दीव स्मार्ट सिटी
- दीव भारत का ऐसा पहला शहर बन गया है जो दिन के समय शत प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल करता है.
- जबकि यह शहर पिछले वर्ष अपनी खपत की 73% बिजली गुजरात से आयात कर रहा था.
- दीव सरकार अपने निवासियों को अपने घर के छतों पर 1-5 किलोवाट वाले सौर पैनलों को स्थापित करने के लिए 10,000-50,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करती है.
- कम लागत वाली सौर ऊर्जा के कारण आवासीय श्रेणी में आने वाले घरों में पिछले वर्ष की तुलना में बिजली शुल्क में इस वर्ष 10% से 15% की कमी देखी गई है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: Earth BioGenome Project और Eukaryotes
- वैज्ञानिकों ने धरती पर सभी यूकेरियोटिक प्रजातियों के जीनोम का अनुक्रम, सूची और विश्लेषण तैयार करने हेतु BioGenome Project का प्रस्ताव दिया है.
- Eukaryotes प्रजाति में बैक्टीरिया (bacteria) और आर्केआ (archaea) को छोड़कर सभी जीव शामिल होते हैं.
- इसमें वे पौधे, जानवर, कवक और अन्य जीव शामिल होते हैं जिनकी कोशिकाओं में एक नाभिक होता है जहाँ उनके गुणसूत्र डीएनए स्थित होते हैं.
- पृथ्वी पर लगभग 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ Eukaryotes प्रजातियाँ हैं.
- पृथ्वी बायो-जिनोम परियोजना (EBP) का मुख्य लक्ष्य है – Eukaryotes की डेढ़ करोड़ ज्ञात प्रजातियों के जीनोम को अनुक्रमित और कार्यात्मक रूप से लिपिबद्ध करके हमारे ग्रह पर जीवन के विकास और संगठन के इतिहास को समझना.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: GI Tag
- GI का full-form है – Geographical Indicator
- भौगोलिक संकेतक के रूप में GI tag किसी उत्पाद को दिया जाने वाला एक विशेष टैग है.
- नाम से स्पष्ट है कि यह टैग केवल उन उत्पादों को दिया जाता है जो किसी विशेष भगौलिक क्षेत्र में उत्पादित किये गए हों.
- यदि आपको कुछ उदाहरण दूँ तो शायद आप इसे और अच्छे से समझोगे….जैसे – बनारसी साड़ी, कांचीपुरम की साड़ी, मालदा आम, मुजफ्फरपुर की लीची, बीकानेरी भुजिया, कोल्हापुरी चप्पल, अलीगढ़ का ताला आदि.
- इस tag के कारण उत्पादों को कानूनी संरक्षण मिल जाता है.
- यह टैग ग्राहकों को उस उत्पाद की प्रामाणिकता के विषय में आश्वस्त करता है.
- डब्ल्यूटीओ समझौते के अनुच्छेद 22 (1) के तहत GI को परिभाषित किया गया है.
GS Paper 3: Source: Economic Times
Topic: विश्व में सर्वाधिक धन-प्रेषण
- विश्व बैंक के एक रिपोर्ट (Migration and Development Brief) के अनुसार विश्व में धन-प्रेषण की सबसे अधिक प्राप्ति भारत में होती है.
- भारत का पिछले साल भी धन-प्रेषण की प्राप्ति में पहला स्थान था.
- दूसरा स्थान चीन, तीसरा स्थान फिलिपीन्स, चौथा स्थान मेक्सिको, पाँचवा स्थान नाइजीरिया और छठा स्थान मिस्र का है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs