Sansar Daily Current Affairs, 23 January 2018
GS Paper 3:
Topic: NIIF
- हाल ही में दुबई स्थित एक समुद्री फर्म DP World ने भारत में बंदरगाहों, टर्मिनलों, परिवहन और ढुलाई व्यवसायों हेतु एक निवेश मंच बनाने के लिए NIIF (National Investment and Infrastructure Fund) के साथ भागीदारी की है.
- NIIF लंबित आधारभूत परियोजनाओं हेतु विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए भारत में एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य करता है.
GS Paper 3:
Topic: अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन 2018
- 23 से 24 जनवरी तक भारत तिरुवनंतपुरम में अंतर्राष्ट्रीय बाढ़ संरक्षण सम्मेलन 2018 की मेजबानी करेगा.
- केन्द्रीय जल आयोग केरल राज्य सरकार के साथ मिलकर इस सम्मलेन का आयोजन कर रहा है.
- अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन हर साल होता है.
- सम्मलेन में जो निर्णय होंगे उनके क्रियान्वयन के लिए हितधारकों तथा नीति-निर्माताओं के बीच परिचालित किया जायेगा.
GS Paper 3:
Topic: बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना – DRIP
- DRIP का फुल फॉर्म है – Dam Rehabilitation and Improvement Project.
- DRIP को भारत में विश्व बैंक की सहायता से जल संसाधन मंत्रालय द्वारा लागू किया गया था.
- ड्रिप के मुख्य उद्देश्य हैं – चुनिन्दा बांधों (7 विभिन्न राज्यों में 223 बांध) की सुरक्षा और सक्षमता में सुधार, भाग लेने वाले राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय स्तर पर बांध सुरक्षा से सम्बंधित संस्थागत निर्माण को मजबूत बनाना.
- सात ड्रिप राज्य हैं – झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तराखंड.
GS Paper 3:
Topic: केंद्रीय जल आयोग – CWC
- केंद्रीय जल आयोग जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के तहत आता है.
- CWC का सामान्य उत्तरदायित्व है – जल संसाधनों के मामले में संबंधित राज्य सरकारों से परामर्श करते हुए जल संरक्षण के लिए पहल करना और आवश्यक समन्वय करना.
- CWC का अध्यक्ष chairman कहलाता है जो भारत सरकार के पदेन सचिव के स्तर का होता है.
- इस कमीशन के तीन संभाग हैं – रूपांकण और अनुसंधान, नदी प्रबंधन और जल परियोजनाएँ.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs