Sansar डेली करंट अफेयर्स, 24-25 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 24 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: सौरा चित्रकारी

  1. सौरा चित्रकारी (Saura painting) ओडिशा राज्य के लाउदा आदिवासियों के द्वारा घरों की दीवारों पर बनाई जाने वाली चित्रकारी को कहा जाता है.
  2. यह चित्रकारी, जिसे ईकोन भी कहते हैं, बहुत हद तक उत्तरी सह्याद्री श्रेणी में रहने वाले लोगों के वेरली चित्रकला के समान ही दिखती है.
  3. सौरा चित्रकला लाउदा जनजातियों के लिए धार्मिक महत्त्व भी रखती है.
  4. लाउदा जनजाति रामायण में भगवान राम की भक्त शबरी को स्वयं से जोड़ती है.
  5. इस चित्रकला के अंतर्गत प्रत्येक चित्र में एक आयताकार फ्रेम बनाया जाता है जिसके अन्दर विभिन्न देवताओं के प्रतीक-चिन्ह होते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: निक्षय औषधि पोर्टल

  1. विश्व यक्ष्मा दिवस (World TB Day) के अवसर पर टी.बी. इंडिया 2018 रिपोर्ट, राष्ट्रीय दवा प्रतिरोधी संरक्षण रिपोर्ट, निक्षय औषधि पोर्टल तथा दवा प्रतिरोधी यक्ष्मा के लिए पथ्य-अपथ्य (क्या खाना है- क्या नहीं खाना है) की सूची जारी की गई है.
  2. निक्षय औषधि पोर्टल माल ढुलाई एवं आपूर्ति-श्रृंखला के निमित्त निर्मित पोर्टल है.
  3. इस पोर्टल के द्वारा माल ढुलाई एवं आपूर्ति के विषय में नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी जिसके आधार पर आपूर्ति के बारे में उचित समय पर निर्णय लिया जा सकेगा.
  4. यह पोर्टल उस निक्षय पोर्टल से अलग है जो TB के रोगियों की वेब-आधारित निगरानी से सम्बन्धित है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ई-औषधि

  1. सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक राज्य एक अपना अलग ई-औषधि पोर्टल तैयार करेगा.
  2. ई-औषधि (e-Aushadhi) के द्वारा  दवाओं, शल्य चिकित्सा से सम्बन्धित उपकरणों के भण्डार का प्रबन्धन किया जायेगा.
  3. इस पोर्टल का यह सुनिश्चित करना कि आवश्यक दवाओं और उपकरणों का समय पर प्रबंध हो सके.

Sansar Daily Current Affairs, 25 March 2018

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Earth Hour

  1. Earth Hour एक अभियान है जिसमें बदलती जलवायु के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाएगा.
  2. यह कार्यक्रम सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में 2007 में शुरू किया गया था और आज इसके 187 देशों में अनुयायी हैं.
  3. Earth hour का इस वर्ष की theme है – वातावरण के गर्म होने का जैव-विविधता तथा वन्य जीवन पर प्रभाव (the impact of warming on biodiversity and wildlife)

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: लिथियम-आयन बैटरी

  1. ISRO ने BHEL के साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत वह BHEL को अन्तरिक्ष कार्यक्रमों में उपयोग होने वाली Lithium-ion Cells की तकनीक मुहैया करेगा.
  2. लिथियम-आयन बैटरी बहुत ही शक्तिशाली और टिकाऊ बैटरी होती है जिसका प्रयोग उपग्रहों को धरती की कक्षा में भेजने में ईंधन के रूप में किया जाता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: संसाधन क्षमता

  1. NITI आयोग ने संसाधन क्षमता से सम्बन्धित एक रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.
  2. संसाधन क्षमता (resource efficiency) की रणनीति का उद्देश्य है पृथ्वी के सीमित संसाधनों का कम से कम प्रयोग करना तथा इनके वायुमंडल पर पड़ने वाले प्रभावों को सीमित रखना.
  3. इस रणनीति से सम्बन्धित दस्तावेज 2017 में ही भारत सरकार और यूरोपियन संघ से आये हुए विशेषज्ञों के द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया था.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]