Sansar डेली करंट अफेयर्स, 24 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 24 April 2018


GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: न्यायमूर्ति राजेश बिंदल समिति

  1. कभी-कभी दो विभिन्न देशों में बस रहे विवाहित दंपतियों के मध्य विवाह से सम्बंधित कोई विवाद उत्पन्न हो जाता है तो सबसे बड़ी समस्या सामने आती है कि उनके बच्चे का संरक्षण कौन करेगा?
  2. उनके बच्चे के संरक्षण के सम्बन्ध में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक समिति गठित की गई है.
  3. 23 अप्रैल 2018 को इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सम्बंधित मंत्रालय को सौंप दी है.
  4. इस समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेश बिंदल हैं.
  5. आपको ज्ञात होना चाहिए कि भारत की केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी हैं.
  6. यहाँ पर आपको बता देना जरुरी है पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति जस्टिस जे.एस. खेहर ने बच्चों के संरक्षण के मसले पर विदेशों में रह रहे अभिभावकों के बीच विवाद हो जाने पर बच्चों के संरक्षण को लेकर उठने वाले विवादों पर भारत की ओर से हेग कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किये जाने का समर्थन किया था.
  7. हेग कन्वेंशन को 95 देशों का समर्थन प्राप्त था. इस सम्मलेन में कहा गया था कि दो विभिन्न देशों में स्थायी रूप से रह रहे अभिभावकों के बीच वैवाहिक विवाद हो जाने पर बच्चे के संरक्षण का मामला बच्चे के वास्तविक आवास वाले देश की अदालत में निपटाया जाना चाहिए.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Villanueva सौर संयंत्र

  1. मैक्सिको के Villanueva नामक नगर में स्थित सौर संयंत्र लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा सौर पार्क है.
  2. ऐसा बताया जा रहा है कि  2024 तक Villanueva लाखों संख्या में लगे सोलर पैनल से पूरा मैक्सिको अपनी बिजली खपत का 43% बिजली प्राप्त करेगा.
  3. संयुक्त राष्ट्र जलवायु समझौते में उत्सर्जन को लेकर हुई बातचीत को मैक्सिको ने गंभीरता से लिया है.
  4. उसने 2050 तक अपने देश के उत्सर्जन को आधा कर देने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Adopt a Heritage Scheme

  1. ‘Adopt a Heritage Scheme’ कार्यक्रम पर्यटन मंत्रालय के द्वारा विश्व पर्यटन दिवस  (27 सितंबर, 2017 ) के उपलक्ष्य में शुरू किया गया.
  2. यह परियोजना पर्यटन मंत्रालय का एक प्रमुख पहल है.
  3. पर्यटन मंत्रालय भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के साथ मिलकर भारत के विरासत स्थलों / स्मारकों की सुरक्षा और उन्हें पर्यटन के अनुकूल बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है.
  4. इस परियोजना के जरिये पर्यटन मंत्रालय निजी क्षेत्र की कंपनियों या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को विरासत स्थलों / स्मारकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपना चाहता है.
  5. इस परियोजना का उद्देश्य सभी भागीदारों के बीच तालमेल विकसित करना है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: द्वीप के विकास हेतु बनी एक एजेंसी

  1. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency) की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की.
  2. इस द्वीप विकास एजेंसी ने द्वीपों के लिए विकास से सम्बंधित योजनाओं की तैयारी की दिशा में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की.
  3. IDA को 01 जून, 2017 में स्थापित किया गया था.
  4. इस एजेंसी की बैठकें केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में की जाती है.
  5. IDA के सदस्य हैं – कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, सचिव (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन), सचिव (पर्यटन) और सचिव (जनजातीय कल्याण).

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: सफ़र

  1. SAFAR का full-form है – System of Air Quality Forecasting And Research
  2. भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) ने वायु गुणवत्ता के पूर्वानुमान हेतु SAFAR प्रणाली की शुरुआत की है.
  3. SAFAR के जरिये वायु की गुणवत्ता को मापा जाता है जिस पर एक से लेकर 500 अंकों तक हवा की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है.
  4. वायु की गुणवत्ता को मापने के लिए कुछ इस तरह से अंकों का प्रयोग किया जाता है –
  • <100 =Good
  • 100-200 = Average
  • 200-300 = Poor
  • 300-400 = Very Poor
  • 400- 500 = Severe

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]