Sansar Daily Current Affairs, 24 January 2018
GS Paper 2:
Topic: भारत पर्व
- ‘भारत पर्व’ एक समारोह का नाम है जो हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 से 31 जनवरी तक दिल्ली में लाल किले में आयोजित किया जाता है.
- इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना और आम जनता की व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करना है.
- इस समारोह के आयोजन के लिए पर्यटन मंत्रालय को नोडल मंत्रालय के रूप में नामित किया जाता है.
GS Paper 3:
Topic: INSPIRE
- INSPIRE का full-form है – Innovation in Science Pursuit for Inspired Research.
- इसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्पोंसर करता है.
- INSPIRE का मूल उद्देश्य विज्ञान के अध्ययन के प्रति युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करना और अनुसंधान एवं विकास आधार (base) को मजबूत करने के लिए आवश्यक मानव संसाधन पूल का निर्माण करना है.
- यह कार्यक्रम प्रतिभा की पहचान के लिए किसी भी स्तर की प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा आयोजित नहीं करता है.
- यह प्रतिभा की पहचान के लिए विद्यमान शैक्षणिक संरचना पर निर्भर करता है.
- इस कार्यक्रम के तीन अंग हैं –
- Scheme for Early Attraction of Talent- (SEATS)
- Scholarship for Higher Education- (SHE)
- Assured Opportunity for Research Careers – (AORC)
GS Paper 3:
Topic: फुनारिया हाइग्रोमेट्रिका
- वैज्ञानिकों ने हाल ही में फुनारिया हाइग्रोमेट्रिका (funaria hygrometrica) नामक एक प्रकार की काई (moss) खोज की है जो प्रचुर मात्रा में सीसा (lead) का अवशोषण कर लेता है.
- इस प्रकार यह दूषित पानी और भूमि को दूषणरहित बनाने में सहायक सिद्ध होती है.
- जिस प्रक्रिया से सीसे का अवशोषण करके यह मिट्टी और जल को शुद्ध करती है, उस प्रक्रिया को phytoremediation कहते हैं जो प्रकाश संश्लेषण पर आधारित होती है.
- फुनारिया हाइग्रोमेट्रिका धातुओं से प्रदूषित स्थानों में फलता-फूलता है.
- यह काई सीसे की 74% तक मात्रा अवशोषित कर लेने में समर्थ है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs