Sansar डेली करंट अफेयर्स, 24 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 24 June 2018

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : SKOCH Award

  1. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपनी उपलब्धियों और नई पहलों के लिए SKOCH award प्राप्त किया.
  2. SKOCH पुरस्कार भारतीय समाज में परिवर्तन और नई पहलों को लाने वालों को दिया जाता है.
  3. यह भारत का सर्वोच्च गैर-सरकारी नागरिक सम्मान है.
  4. इस अवार्ड के लिए केवल सरकारी विभाग और लोक उपक्रम आवेदन कर सकते हैं.
  5. शासन, वित्त, बैंकिंग, प्रौद्योगिकी, कॉर्पोरेट नागरिकता, अर्थशास्त्र और समावेशी विकास के क्षेत्र में स्कोच अवॉर्ड को सर्वोच्च कसौटी माना जाता है.
  6. यह पुरस्कार स्कोच कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा दिया जाता है जो समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को भी देखती है.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : India, Bangladesh Navies to join hands

  1. भारत और बांग्लादेश ने दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच होने वाली संयुक्त गश्ती (CORPAT) को प्रत्येक वर्ष करने पर सहमति जताई है.
  2. CORPAT का प्रारंभ दोनों नौसेनाओं के बीच एक बड़ा कदम है.
  3. इसका उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना है जिससे दोनों देश के नौसेनिक सम्बन्धों के उन्नयन का मार्ग प्रशस्त होगा.
  4. विदित हो कि इस तरह का अभ्यास भारतीय नौसेना द्वारा कुछ अन्य देशों के साथ भी किया जाता है – इंडोनेशिया, म्यांमार और थाईलैंड.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Suryashakti Kisan Yojana (SKY) scheme

  1. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार ने सूर्यशक्ति किसान योजना (SKY) योजना आरम्भ करने की घोषणा की है.
  2. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सौर्य बिजली उत्पन्न करने और बिजली वितरण कंपनियों को अपना अधिशेष बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
  3. इस परियोजना के पहले चरण में राज्य सरकार अनुमानित 175 मेगावाट बिजली उत्पन्न करने के लिए राज्य के कुल 15 लाख किसानों में से 12,400 किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
  4. राज्य सरकार और केंद्र सरकार खेतों में सौर उत्पादन इकाई स्थापित करने की लागत का 60% संयुक्त रूप से हिस्सा साझा करेंगी जबकि किसान की हिस्सेदारी 5% होगी.
  5. शेष 35% राज्य सरकार द्वारा 4 से 4.5% के ब्याज की दर से ऋण के रूप में किसानों को दिया जायेगा.
  6. जब तक किसानों ने अपना लोन नहीं चुकाया है  तब तक वितरण कंपनियाँ 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से उनसे बिजली खरीदेगी और किसानों द्वारा लोन का पूर्णतः चुकता किये जाने के बाद वितरण कंपनियाँ उनसे 3.5 रु. प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी.
  7. लोन चुकता हो जाने के बाद सौर्य प्रणाली पर किसान का पूर्णतः स्वामित्व हो जायेगा.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB)

  1. एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बोर्ड ने भारत के नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इनवेस्टमेंट फंड (NIIF) में 100 मिलियन डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है.
  2. AIIB का full-form है – Asian Infrastructure Investment Bank
  3. AIIB बैंक एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था है जिसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में है.
  4. इसकी स्थापना 2014 में हुई थी और इसके कार्यकलाप 2016 में प्रारम्भ हुए थे.
  5. अब इसमें विश्व-भर के 84 देश इसके सदस्य हो गये हैं.
  6. इस बैंक को एशियाई क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से बनाया गया है.
  7. यह बैंक चीन की सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया था.
  8. हाल ही में भारत, चीन की अगुवाई वाली एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का सबसे बड़ा लाभार्थी के रूप में उभरा है.
  9. NIIF की स्थापना 2015 में हुई थी.
  10. NIIF की स्थापना आधारभूत संरचना के क्षेत्र में रुकी हुई परियोजनाओं, व्यवसायिक रूप से संचालित हो सकने वाले ग्रीनफ़ील्ड, ब्राउनफील्ड में निवेश करने के लिए हुई थी.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : OPEC agrees to increase oil production

  1. OPEC समूह के देश कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की समस्या को हल करने के लिए कच्चे तेल के लिए अपने दैनिक उत्पादन में वृद्धि करने पर सहमत हो गया है.
  2. जुलाई तक OPEC देशों ने अपने उत्पादन को प्रतिदिन लगभग दस लाख बैरल बढ़ाने का फैसला किया है.
  3. कच्चा तेल का मूल्य बढ़ जाने के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है.
  4. इसलिए OPEC देशों पर कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए दबाव पड़ रहा है जिससे कि तेल का दाम नीचे आ जाये.
  5. OPEC के सामने आज कई चुनौतियाँ हैं जिसका समाधान निकट भविष्य में दिख नहीं रहा है.
  6. पहली चुनौती वेनेजुएला की है जो एक प्रमुख तेल उत्पादक देश है परन्तु वहाँ की राजनैतिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बुरी होती जा रही है.
  7. दूसरी चुनौती और भी बड़ी है. यह अमेरिका में शेल चट्टानों से उत्पन्न तेल के उत्पादन में लगातार हो रही वृद्धि से सम्बंधित है.
  8. विदित हो कि शेल चट्टानों को Tight Sandstone भी कहा जाता है इसलिए इनसे उत्पन्न तेल को बोलचाल की भाषा में tight oil भी कहते हैं.

Click here for Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]