Sansar Daily Current Affairs, 24 May 2018
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Special Category Status for Bihar
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने हेतु केन्द्रीय सरकार से अपील की है.
- उन्होंने बिहार के विकास को दुष्प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला है.
- किन्तु अंतर-मंत्रालयी समूह ने बिहार की इस याचना को निरस्त कर दिया है.
- अन्य कई राज्यों की तुलना में बिहार में पिछड़े जिलों की संख्या अधिकार है.
- वास्तव में राज्य के 38 जिलों से 36 जिले पिछड़े ही हैं.
- यह भी एक सत्य है कि 2000 से 2022 की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम रही है.
- एक ओर जहाँ बिहार की आबादी देशी के आबादी का 8.2% हैं वहीं दूसरी ओर देश की GDP उसका प्रतिशत 2.8% ही hai
- Special Category Status क्या होता है, पढ़ें >> Click
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : SCS पाने के लिए क्या-क्या अर्हता हैं?
- Mains के लिए : SCS और राजनैतिक हस्तक्षेप.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : INDO-PACOM
- अमेरिकी सेना ने अपने United States Pacific Command का नाम बदलकर US-Indo Pacific Command रख दिया है.
- ऐसा माना जाता है कि इस कदम से हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर के सम्पर्क को अमेरिका पहले से अधिक महत्त्व दे रहा है.
- US-Indo Pacific Command अमेरिका की सेनाओं का एक एकीकृत/सेमेकित जुझारू कमांड है जो हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर की क्षेत्र में सक्रिय है.
- अमेरिका का यह कमांड वहाँ का सबसे पुराना और बड़ा कमांड है जो क्योंकि यह पृथ्वी के 51% क्षेत्र पर नजर रखता है.
- इस कमांड का कमान्डेंट अमेरिकी राष्ट्रपति से सीधा सम्पर्क में रहता है.
- Indian-Pacific क्षेत्र की विशेषता है कि यहाँ निवेश और व्यापार के बहुत ही अवसर हैं और इसी विशेष देश का इन क्षेत्रों पर कोई दबदबा नहीं है.
- नाम बदलने के पीछे की अमेरिका की यह मंशा है कि विश्व को यह पता लग सके कि भविष्य में भारत इस क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर सकता है.
- ज्ञातव्य है कि दक्षिणी चीनी सागर में खनिज-तेल के व्यापक उत्पादन की संभावना है जिसपर चीन के अलावा कई देशों की नजर है.
- इसलिए अमेरिका चाहता है कि वह भारत की मदद से यहाँ अपने पैर जमा सके.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : INDOPACOM
- Mains के लिए : भारतीय महासागर क्षेत्र का बढ़ता महत्व और भारत की दक्षिण चीनी सागर में भूमिका
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : दवा के मूल्य को WPI सूचकांक में शामिल करने पर विचार
- नीति आयोग के सुझाव पर भारत सरकार गैर-अनुसूचित दवाओं के मूल्य को WPI सूचकांक में सम्मिलित करने पर विचार कर रही है.
- सरकार यह विचार कर रही है थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में गैर-अनुसूचित दवाओं के मूल्य को भी जोड़ा जाए जिससे कि इन दवाओं के मूल्यों पर नियंत्रण रखा जा सके.
- यदि WPI के बारे में नहीं जानते हैं, तो मेरा यह आर्टिकल जरुर पढ़ें >> WPI in Hindi
- सरकार यदि ऐसा निर्णय करती है तो दवा उद्योग को इससे एक बड़ा धक्का लगेगा.
- आज की स्थिति यह है कि दवा कंपनियाँ हर साल इन दवाओं के दाम में 10% वृद्धि कर देती है.
- इस प्रकार पीछे 5 सालों में इनके दाम 60% तक बढ़ जाते हैं.
- अभी बाजार में जितनी दवाएँ चल रही हैं, उनमें से 850 ही अनुसूचित हैं और शेष सभी हजारों दवाइयाँ गैर-अनुसूचित हैं जिनके मूल्य पर सरकार का नियंत्रण नहीं है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Mission Raftaar
- हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक दिवसीय कार्यशाला ‘मिशन रफ्तार’ आयोजित की जिसका उद्देश्य मालगाड़ी और सवारी रेलगाड़ी की औसत गति को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई.
- यह विचार हो रहा है कि आने वाले पाँच सालों में इन गाड़ियों की रफ्तार प्रत्येक घंटे में 25km और बढ़ा दी जाए.
- वर्तमान में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार 24km/hr है और सवारी गाड़ियों की रफ्तार 44km/hr है.
- रफ्तार बढ़ने से लोगों का समय बचेगा और माल की ढुलाई अधिक तेजी से होगी.
- इस प्रकार आर्थिक गतिविधयों को भी बढ़ावा मिलेगा.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : मिशन रफ्तार
- Mains के लिए : रेलवे में सुधार
GS Paper 3 Source: PIB
Topic : Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY)
- प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के लिए अतिरिक्त राशि जुटाने के लिए भारत सरकार ने विश्व बैंक से एक ऋण समझौता किया है जिसके अंतर्गत वह बैंक भारत को 500 बिलियन डॉलर उपलब्ध कराएगा.
- PMGSY 25 दिसम्बर, 2000 को शुरू की गई थी.
- यह एक ऐसी योजना है जिसके लिए शत-प्रतिशत राशि केंद्र सरकार राज्यों को मुहैया कराती है.
- इस योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में हर मौसम में चलने लायक सड़क बनाई जाती हैं.
- इस योजना के अंतर्गत 500 की आबादी वाली मैदानी बस्तियों और 150 की आबादी वाली पहाड़ी/जनजातीय बस्तियों को सड़क से जोड़ा जाता है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs