Sansar डेली करंट अफेयर्स, 25 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 25 April 2018


GS Paper 2: Source: PIB

Topic: उन्नत भारत अभियान 2.0

  1. हाल ही में उन्नत भारत अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया.
  2. ग्रामीण भारत को समृद्ध करने के लिए संचालित यह अभियान मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक अति महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है.
  3. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच एक जीवंत संबंध बनाना है.
  4. इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को गांवों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित करना है.
  5. इस कार्यक्रम के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के संस्थानों को आमंत्रित किया गया है.
  6. उन्नत भारत अभियान 2.0 के मुख्य उद्देश्य हैं –
  • गाँवों के विद्यालयों में 100% परिणाम लाना
  • प्रत्येक गांव में 25 नौकरियों का सृजन करना
  • ग्रामीण आय में वृद्धि करना
  • गाँवों में पेय जल एवं स्वच्छता मुहैया कराना
  • गाँव के कचरे का निपटारा करना

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

  1. 1977 ई. में संयुक्त राष्ट्र में मरुस्थलीकरण के विषय में सम्मलेन हुआ था जिसमें पहली बार इस विषय पर चर्चा हुई थी.
  2. इस सम्मलेन के बाद 1994 में पेरिस में मरुस्थलीकरण समझौता हुआ.
  3. यह समझौता 1996 से लागू कर दिया गया.
  4. यह एकमात्र कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो पर्यावरण और विकास को सतत भूमि प्रबंधन से जोड़ता है.
  5. भारत ने इस समझौते पर 1994 में हस्ताक्षर किया और 1996 में अनुमोदित कर दिया.
  6. यह सम्मलेन हर दूसरे साल होता है जिसमें सभी हस्ताक्षरकर्ता देश शामिल होते हैं.
  7. पिछली बार इस तरह की बैठक 2016 में चीन में हुई थी.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: HARIMAU SHAKTI 2018

  1. HARIMAU SHAKTI मलेशिया और भारत के द्वारा किया जाने वाला एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है जो मलेशिया के हुलु लंगट (Hulu Langat) नामक घने जंगल में किया  रहा है.
  2. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच सहयोग और समन्वय को सशक्त करना है.
  3. इस अभ्यास से दोनों सैन्य दल जंगली इलाकों में विद्रोहियों के दमन के विषय में अपनी-अपनी विशेषज्ञता को साझा कर सकेंगे.
  4. इस अभ्यास के लिए भेजी गई भारतीय सैन्य की टुकड़ी में Grebadiers शामिल हैं जो भारत के सबसे पुरानी पैदल बटैलियन हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: छुट्टी से लौटने वाली माँओं का दुःख

  1. कामकाजी महिलाएँ गर्भवती होने पर छुट्टी पर जाती हैं, परन्तु छुट्टी से लौटने पर उन्हें कई चुनातियों का सामना करना पड़ता है.
  2. इसी विषय में हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुआ है जिसका नाम है – “Predicament of Returning Mothers
  3. कई प्रबंधकों (managers) ने बताया है कि गर्भवती होने पर छुट्टी पर जाने वाली महिलाओं की नौकरी चली जाती है.
  4. यदि कुछ महिलाएं वापस आ भी जाती हैं तो उनको छोटा पद दे दिया जाता है जिससे असंतुष्ट होकर वे बहुधा स्तीफा दे कर चली जाती हैं.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]