Sansar Daily Current Affairs, 25 January 2018
GS Paper 3:
Topic: पर्यावरण उपलब्धि सूचकांक (Environmental Performance Index)
- EPI रिपोर्ट 2018 ने हाल ही में 180 देशों को उनके पर्यावरणीय स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र की जीवन्तता के आधार पर रैंक दिया है.
- रैंक देने के लिए 10 श्रेणियों में विभाजित 24 पर्यावरण उपलब्धि संकेतकों का प्रयोग किया गया.
- EPI (Environmental Performance Index) येल विश्वविद्यालय और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा विश्व आर्थिक मंच और यूरोपीय आयोग के संयुक्त अनुसंधान केंद्र के सहयोग से विकसित किया गया था.
- इस सूचकांक में भारत का स्थान 177 है.
- पर्यावरणगत स्वास्थ्य की नीति में खराब प्रदर्शन और वायु प्रदूषण के कारण हुई मृत्यु के चलते भारत को यह रैंक मिला है.
GS Paper 3:
Topic: प्रधानमन्त्री श्रम पुरस्कार
- केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार की घोषणा की है.
- श्रम और रोजगार मंत्रालय हर साल प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार की घोषणा करता है.
- यह पुरष्कार इन चार विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है – i) सार्वजनिक लोक उपक्रम ii) केंद्र सरकारों के विभागीय उप्रकम iii) राज्य सरकारों के विभागीय उपक्रम iv)निजी क्षेत्र के वे इकाइयाँ जिनमें कम से कम 500 श्रमिक काम करते हैं.
- यह पुरस्कार उत्पादकता के क्षेत्र में किये गए उत्तम प्रदर्शन और उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.
GS Paper 3:
Topic: जल मार्ग विकास परियोजना (JMVP)
- केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर कम से कम 1500 टन के जहाजों के वाणिज्यिक नौकायन को संभव बनाने के लिए जल मार्ग विकास परियोजना/JMVP को आरंभ किया है.
- परियोजना में गंगा नदी पर इलाहाबाद और हल्दिया (NW-1) के बीच में जलमार्ग के विकास की परिकल्पना की गई है.
- इस परियोजना को विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है.
- जल मार्ग विकास परियोजना को केंद्र के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और जहाजरानी एवं जल संसाधन मंत्रालय संचालित करेंगे.
GS Paper 3:
Topic: SECURE
- SECURE का full-form है – Software for Estimate Calculation Using Rural Rates for Employment.
- इस software को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तैयार किया है.
- इसका उद्देश्य तकनीकी विशिष्टताओं, लक्ष्य और कार्य की क्षमता के विवरण प्रस्तुत कर कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाना है.
- यह सॉफ्टवेर 1 April, 2018 से मनरेगा (MGNREGS) के अंतर्गत सभी अनुमानों (estimates) को तैयार करेगा.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs