Sansar डेली करंट अफेयर्स, 25 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 25 May 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Border Roads Organisation (BRO)

  1. BRO का full-form है – Border Roads Organisation.
  2. BRO 2015 से रक्षा मंत्रालय के साथ काम कर रहा है.
  3. इसका कार्य सीमा के आस-पास कठिन एवं दुर्गम स्थानों तक सड़क बनाना है.
  4. सेना में “Indian Army’s Corps of Engineers” नामक एक इंजीनियरिंग शाखा होती है, उसी से BRO में इंजिनियर लिए जाते हैं.
  5. वर्तमान में BRO द्वारा 21 राज्य और एक संघ शासित क्षेत्र (अंडमान और निकोबार) में काम किया जा रहा है.
  6. इसके आलावा BRO को अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार और श्रीलंका में भी काम मिला है.
  7. बीआरओ देश की 32,885 किलोमीटर सड़कों और 12,200 मीटर स्थायी पुलों का रखरखाव करता है.
  8. उत्तर-पूर्व भारत में आधारभूत संरचना के विकास में BRO का महान योगदान है.
  9. चीनी सीमा के पास भारत सरकार ने 73 सड़कों की स्वीकृति दे रखी है पर यह संगठन समय पर इनके निर्माण का कार्य पूरा नहीं कर पाया है इसलिए भारत सरकार ने हाल ही में इसको अतिरिक्त वित्तीय शक्तियाँ प्रदान की हैं जिससे कि यह काम में तेजी ला सके.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए : BRO
  • Mains के लिए : सीमा से सड़कों का महत्त्व और बीआरओ में सुधार की आवश्यकता.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Limit Trans Fats

  1. WHO ने ट्रांस वसा के सेवन को सीमित करने के लिए अनुशंसाओं का एक प्रारूप जारी किया है.
  2. 2002 के बाद इस प्रकार की अनुशंसा पहली बार की गई है.
  3. इन अनुसंशाओं का उद्देश्य  (NCDs) को नियंत्रित करना है.
  4. बताया जाता है कि 2016 में 5 करोड़ 47 लाख लोगों की विभिन्न रोगों से मौतें हुईं जिनमें केवल गैर-संक्रमणीय बीमारियों के ही चलते 3 करोड़ 95 लाख लोगों (72%)  की मौतें हुईं.
  5. ट्रांस फैटी एसिड (TFAs) या ट्रांस वसा सबसे हानिकारक प्रकार के वसा होते हैं जो हमारे शरीर पर किसी भी अन्य आहार से अधिक प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं.
  6. यह वसा मानव निर्मित वसा है. इसका कुछ ही भाग प्रकृति में निर्मित होता है.
  7. कृत्रिम TFAs तेल में हाइड्रोजन प्रविष्ट कराकर उत्पन्न किया जाता है.
  8. इस प्रक्रिया में तेल का स्वरूप शुद्ध घी या मक्खन जैसा हो जाता है.
  9. जहाँ तक प्राकृतिक TFAs का प्रश्न है यह माँस और पशु उत्पादों में सूक्ष्म मात्रा में मिलता है.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims और Mains के लिए : ट्रांसफैट क्या है? इसके प्रयोग और इससे होने वाली हानियाँ. इसके उपयोग में कमी की जरूरत है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Brown peach aphid

  1. Brown peach aphid नामक कीड़ा समशीतोष्ण फलदार वृक्षों पर आक्रमण करता है.
  2. कश्मीर घाटी, जिसे भारत का फल का कटोरा कहते हैं, में यह कीड़ा पहली बार देखा गया.
  3. Aphid पेड़ों के गुदे खाता है. इस प्रकार यह उन ऊतकों को हानि पहुँचाता है जिनसे होकर पोषण-तत्व पेड़ के अन्य हिस्सों में जाते हैं.
  4. भारत इसके पहले भी 1970 ई. में यह कीड़ा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में देखा गया था.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : United Nations Peacekeeping Course for African Partners (UNPCAP)

  1. अफ्रीकी देशों के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की तीसरी बैठक हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुई थी.
  2. विदित हो कि शान्ति सेना में कई अफ़्रीकी देशों के सैनिकों का योगदान होता है.
  3. इस बैठक में इन सैनिकों की क्षमता का संवर्धन और विशेष प्रशिक्षण पर विचार होगा.
  4. पहली और दूसरी बैठक 2016 और 2017 में नई दिल्ली में आयोजित हुई थीं.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : New sheep insemination technique

  1. अविकानगर में स्थित केन्द्रीय अवि एवं ऊर्ण अनुसंधान संस्थान (Central Sheep and Wool Research Institute / CSWRI) के वैज्ञानिकों ने गर्भाधान की एक नई तकनीक का आविष्कार किया है जो laparoscopic पद्धिति से किया जाएगा.
  2. इस तकनीक में बहुत सूक्ष्म छेद करके एक फाइबर की एक कठोर नलिका के द्वारा भेड़ के पेट के नीचले भाग तक गर्भाधान द्रव पहुँचाया जाता है.
  3. आशा की जाती है कि इस प्रकार का गर्भाधान 60% तक सफल रहेगा.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]