Sansar डेली करंट अफेयर्स, 26 से 28 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 26 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  मिलन अभ्यास

  1. मिलन आठ दिन चलने वाला एक नौसैनिक अभ्यास है जो समुद्री क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
  2. इस अभ्यास का आयोजन भारतीय नौसेना के द्वारा अंडमान निकोबार कमांड के तत्त्वावधान में किया जा रहा है.
  3. यह एक द्विवार्षिक अभ्यास है जिसमें 16 देशों की नौसेनाएँ भाग ले रही हैं.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic:  दमन और दीव

  1. प्रधानमंत्री ने हाल ही में दमन और दीव में 1000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
  2. शुरू की गई कुछ परियोजनाओं में  जल उपचार संयंत्र, बिजली उत्पादन, सौर ऊर्जा उत्पादन, विश्वविद्यालय, गैस पाइपलाइन और सीएनजी स्टेशन, फ्लाइट कनेक्टिविटी आदि हैं.

Sansar Daily Current Affairs, 27 February 2018


GS Paper 3: Source: Dainik Jagaran

Topic:  ओरोविल

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओरोविल, पुडुचेरी के स्वर्ण जयंती समारोह में श्री अरबिंदो को श्रद्धांजलि अर्पित की.
  2. ओरोविल एक सार्वदेशिक टाउनशिप है जो तमिलनाडु और पुडुचेरी में फैला है.
  3. ओरोविल दरअसल एक ऐसी नगरी है जो सभी देशों के स्त्री-पुरुष और सभी जातियों के लोगों को शांति एवं प्रगतिशील सद्भावना की छाँव में रहने का अवसर प्रदान करता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  तुंगभद्रा उदबिलाव आरक्षित क्षेत्र

  1. 2016 में कर्नाटक में देश के पहले उदबिलाव आरक्षित क्षेत्र (रिजर्व) की स्थापना हुई थी.
  2. यह रिज़र्व हम्पी से गुजरता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  स्टारलिंक नक्षत्र

  1. हाल ही में SpaceX ने दो प्रायोगिक उपग्रहों टाइटन ए और टाइटन बी के साथ पाज़ मिशन (Paz mission) का शुभारंभ किया.
  2. यदि ये दो उपग्रह अपने मिशन में सफल हो जायेंगे तो स्टारलिंक का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा.
  3. दरअसल स्टारलिंक उपग्रहों का एक समूह है जिसके जरिये सस्ता और उच्च गति वाला वैश्विक इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया जायेगा.

Sansar Daily Current Affairs, 28 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  एचआईवी / एड्स (PLHIV) से ग्रस्त सभी लोगों के लिए वायरल लोड परीक्षण

  1. स्वास्थ्य मंत्रालय ने HIV AIDS से ग्रस्त लोगों के लिए रोग-परीक्षण हेतु एक किट तैयार किया है जिसे वायरल लोड परीक्षण नाम दिया गया.
  2. इस किट का प्रयोग रोगी के उपचार शुरू करने के पहले रोग की स्थिति को समझने के लिए किया जायेगा.
  3. इस परीक्षण से यह पता चलेगा कि रक्त में RNA अर्थात् HIV का genetic material कितना है और virus कितनी संख्या में विद्यमान हैं.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic:  राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव

  1. संस्कृति मंत्रालय मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव नामक सांस्कृतिक मेला आयोजित करने जा रहा है.
  2. इस महोत्सव में नागालैंड और मणिपुर राज्यों की भी सहभागिता रहेगी.
  3. देश के विभिन्न नगरों और महानगरों से आये हुए जनजातीय एवं शास्त्रीय कला रूपों की विशाल विविधता देखने को मिलेगी.
  4. इस महोत्सव में जनजातीय हस्तकला, भोजन, चित्रकला, मूर्तिकला, छायांकन तथा भिन्न-भिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा.
  5. इसमें जनजातीय संस्कृति के अतिरिक्त शास्त्रीय और आधुनिक कलारुपों को भी प्रदर्शित किया जायेगा.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  वैश्विक बीज मंजूषा

  1. वैश्विक बीज मंजूषा (Global Seed Vault) नॉर्वेजियन द्वीपसमूह के एक दूरस्थ आर्कटिक द्वीप में स्थित स्वालबर्ड (Svalbard) के एक पहाड़ के गहरे अन्दर रखी हुई है.
  2. इस मंजूषा में समय-समय पर भविष्य के लिए सुरक्षित करने हेतु बीज रखे जाते हैं.
  3. हाल में बीज रखने की इस प्रक्रिया के दस वर्ष पूरे होने की वर्षगाँठ मनाई गई.
  4. इस मंजूषा में 4.5 करोड़ बीज रखने की क्षमता है.
  5. इसे खाद्य फसलों का नोआ की नाव (Noah’s Ark) कहा जाता है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]