Sansar डेली करंट अफेयर्स, 26 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 26 April 2018


GS Paper 2: Source: PIB

Topic: अटल न्यू इंडिया चैलेंज

  1. नीति आयोग द्वारा आयोजित अटल नवोन्मेष मिशन (Atal Innovation Mission) के तहत अटल न्यू इंडिया चैलेंज की शुरुआत की जा रही है.
  2. पांच मंत्रालयों के साथ मिलकर अटल न्यू इंडिया चैलेंज को कार्यान्वित किया जाएगा.
  3. अटल नवोन्मेष मिशन के तहत बाजार हेतु तैयार उत्पादों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिए डिजाइन करने के लिए नवोन्मेषकों/सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs)/स्टार्ट-अपों को आमंत्रित किया जाएगा.
  4. डिजाईन के लिए 17 क्षेत्रों को चुना गया है, जिनमें मुख्य हैं – जलवायु के अनुरूप खेती, यातायात के आधुनिक साधन, भविष्य का अनुमान करते हुए भंडार का सतत संधारण, अपशिष्ट का निपटारा, आदि.

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: Global Vaccine Action Plan (GVAP)

  1. ग्लोबल वैक्सीन एक्शन प्लान (GVAP) को मई 2012 में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सम्मलेन में प्रतिभागिता करने वाले 194 सदस्य राज्यों द्वारा अनुमोदित किया गया था.
  2. इसका उद्देश्य 2020 तक पूरे विश्व में ऐसी मौतों को होने से रोकना है जो टीकाकरण द्वारा ठीक हो सकते हैं.
  3. कुछ देशों में इस मामले में काफी सुधार आ चुका है.
  4. दूसरी ओर अच्छे-अच्छे टीके भी आजकल उपलब्ध हो रहे हैं.
  5. फिर भी अधिकांश देशों में खसरा, रूबेला एवं माँओं एवं नवजात को होने वाले टेटनस से सम्बंधित टीकाकरण का काम निर्धारित समयसारिणी के हिसाब से काफी पीछे चल रहा है.

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक

worldpress_freedom_index2018map

  1. 2018 का विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक जारी कर दिया गया है.
  2. यह सूचकांक 2002 से Reporters Without Borders (RSF) द्वारा जारी किया जाता रहा है.
  3. विश्व प्रेस स्वतन्त्रता सूचकांक सम्बंधित देश में पत्रकारों को उपलब्ध स्वतंत्रता के आधार पर तैयार किया जाता है.
  4. इस सूचकांक का उद्देश्य है विभिन्न देशों के बीच प्रेस की स्वतंत्रता के लिए प्रतिस्पर्द्धा उत्पन्न करना है.
  5. इस सूचकांक में 180 देशों को शामिल किया गया है.
  6. रैंकिंग को एक दृष्टि में समझने के लिए सूचकांक के साथ एक रंगीन नक्शा भी दिया जाता है जिसमें प्रेस स्वतंत्रता में कमी-बेशी के हिसाब से रंग दिखाए जाते हैं.
  7. इस रंगीन नक़्शे में विभिन्न देशों को अलग-अलग रंग में दिखाया जाता है जिनका तात्पर्य कुछ इस तरह से है — श्वेत (अच्छी स्थिति), पीला (संतोषजनक स्थिति), नारंगी (समस्याग्रस्त स्थिति), लाल (विकट स्थिति), काला (अत्यंत विकट स्थिति).
  8. 2018 के सूचकांक में नॉर्वे ने लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान पाया है. इसके बाद दूसरा स्थान स्वीडेन को मिला है.
  9. इस वर्ष भारत को 138वाँ स्थान मिला है जबकि 2017 में इसका स्थान 136वाँ था.
  10. अंतिम स्थान अर्थात् 180वाँ स्थान उत्तरी कोरिया को मिला है.

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: Bureau of Indian Standards (BIS)

  1. BIS भारत सरकार द्वारा Bureau of Indian Standards Act, 1986 के तहत कार्यादेश के माध्यम से गठित एक निकाय (statutory organization) है.
  2. पहले इस निकाय का नाम भारतीय मानक संस्थान (ISI) था.
  3. यह भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत काम करता है.
  4. BIS का पदेन अध्यक्ष (ex-officio) उक्त मंत्रालय का मंत्री होता है.
  5. इस निकाय में अन्य 25 सदस्य होते हैं जो केंद्र एवं राज्य सरकारों के उद्योग, वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संस्थानों, उपभोक्ता संगंठनों से लिए जाते हैं.

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: गगन

  1. GAGAN का full-form है – GPS Aided Geo Augmented Navigation.
  2. गगन ISRO द्वारा प्रक्षेपित संचार उपग्रहों से प्राप्त सूचना को सशक्त बनाता है और उनका सम्प्रेषण करता है.
  3. इसके लिए भारत वर्ष में 15 सशक्तिकरण स्टेशन बनाए गए हैं
  4. केरल में मछलियों के नवीनतम बाजार मूल्य एवं सम्बंधित समाचारों के विषय में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र ने एक योजना बनाई है.
  5. इस योजना में ISRO तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा विकसित गगन परियोजना का सहयोग लिया जाएगा.
  6. यह परियोजना 15 वर्ष में पूरी की गई थी और इसमें कुल लागत 774 करोड़ रु. आई थी.
  7. गगन की सेवा का लाभ देश भर में मिलेगा. साथ ही बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य-पूर्व और पूरे अफ्रीका के देशों तक इसकी पहुँच होगी.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]