Sansar डेली करंट अफेयर्स, 26 April 2021

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 26 April 2021


GS Paper 2 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Government policies and interventions for development in various sectors and issues arising out of their design and implementation. Land reforms in India.

Topic : PM Cares Fund

संदर्भ

हाल ही में, पीएम केयर्स (PM CARES) फंड द्वारा पूरे देश में ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं’ पर 551 दबाव-परिवर्तन अधिशोषण (Pressure Swing Adsorption– PSA) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए धन के आवंटन को स्वीकृति दी गई है.

इससे पूर्व भी, इस कोष द्वारा ऐसे 162 संयंत्रों की स्थापना के लिए 201.58 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे.

दबाव-परिवर्तन अधिशोषण’ (PSA) क्या होता है?

पीएसए संयंत्र ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और अस्पतालों को चिकित्सा ऑक्सीजन की अपनी जरूरत के संदर्भ में आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं.

दबाव-परिवर्तन अधिशोषण (Pressure Swing Adsorption- PSA), अधिशोषक सामग्री से समानता तथा गैसीय वर्ग की आणविक विशेषताओं के अनुसार, दबाव के जरिये, गैसों के मिश्रण से कुछ गैसीय वर्गों को पृथक् करने में प्रयुक्त की जाने वाली एक तकनीक है.

  1. यह वातावरण के तापमान पर कार्य करती है, और गैस पृथक्करण की क्रायोजेनिक आसवन तकनीक से बहुत ही अलग होती है.
  2. उच्च दाब पर लक्षित गैसीय वर्ग का अधिशोषण करने के लिए, विशिष्ट अधिशोषक (Adsorbent) सामग्रियों (जैसे कि जिओलाइट्स, सक्रिय कार्बन, आणविक छलनी, आदि) का उपयोग एक जाल (trap) के रूप में किया जाता है.
  3. इसके पश्चात् प्रक्रिया में परिवर्तन कर निम्न दाब करके अधिशोषित सामग्री का विशोषण (desorb) किया जाता है.

पीएम केयर्स फंड क्या है?

  • पीएम केअर्स फंड 28 मार्च, 2020 को किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति जैसे कोविड-19 महामारी से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ बनाया गया था.
  • प्रधानमंत्री, पीएम केअर्स फंड के पदेन अध्यक्ष और रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री, भारत सरकार निधि के पदेन न्यासी होते हैं.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस

तरल चिकित्सा ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर के परिवहन के लिए रेलवे ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ चला रहा है.


GS Paper 3 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : IP related issues.

Topic : Compulsory license

संदर्भ

रूस द्वारा भारत के कई हिस्सों में तबाही मचा रहे कोरोनोवायरस के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं तथा साथ ही ऑक्सीजन उत्पादक तथा संकेन्द्रक यंत्रों और कोविड- संबंधी सहायता सहित विशेष विमानों को भेजने की योजना बनाई जा रही है.

हालाँकि, रूस द्वारा अमेरिकी पेटेंट के मद्देनजर रेमेडिसविर दवा भेजे जाने पर रोक लगाई जा सकती है.

संबंधित प्रकरण

रेमेडिसविर (Remdesivir) को विकसित करने वाले कैलिफ़ोर्निया स्थित गिलियड साइंसेज इंक (Gilead Sciences)  द्वारा अमेरिकी लाइसेंस कानूनों को लागू किये जाने से रेमेडिसविर का निर्यात करने वालों को कानूनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

  1. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा कोविड -19 उपचार के लिए रेमेडिसविर को अक्टूबर 2020 में स्वीकृति दी गई थी.
  2. रूस द्वारा गिलियड के अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट की अवहेलना करते हुए देश में दवा बनाने का निर्णय लिया और एक अध्यादेश निर्गत करके ‘अनिवार्य लाइसेंस’ (Compulsory Licence) के अंतर्गत एक रूसी कंपनी फार्मास्यन्तेज़ (Pharmasyntez) को दवा का निर्माण करने की अनुमति दे दी गई.

अनिवार्य लाइसेंसिंग’ क्या है?

अनिवार्य लाइसेंस, किसी आवेदक कर्ता को पेटेंटकर्ता की सहमति के बिना, किसी पेटेंट उत्पाद का निर्माण करने, प्रयोग करने अथवा बेचने हेतु, अथवा पेटेंट प्रक्रिया के प्रयोग करने हेतु सरकार द्वारा जारी अधिकार-पत्र पत्र होता है.

  1. भारतीय पेटेंट अधिनियम 1970 के अध्याय XVI तथा ‘बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार संबंधी पहलुओं’ (Trade Related Aspects of Intellectual Property Rights-TRIPS) समझौते के अंतर्गत अनिवार्य लाइसेंसिंग पर विचार किया जाता है.
  2. किसी उत्पाद के पेटेंट प्राप्त करने की तिथि से 3 वर्ष बाद किसी भी समय अनिवार्य लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है.

GS Paper 3 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Infrastructure- energy.

Topic : Energy Transition Index – 2021

संदर्भ

विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में अपना वैश्विक ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक प्रकाशित किया है. यह सूचकांक प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होता है और इसमें 115 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग इस आधार पर दी जाती है कि वे ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण सततता एवं सुलभता को कितना संतुलित रखती हैं.

इस सूचकांक में किसी देश की ऊर्जा प्रणाली की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ भविष्य की ऊर्जा विषयक आवश्यकताओं को अंगीकृत करने के लिए उनकी अवसंरचनात्मक तैयारी पर विचार किया जाता है.

प्रमुख बिन्दु

  • ऊर्जा संक्रमण सूचकांक- 2021 में 115 देशों की सूची में भारत को 87वाँ स्थान प्राप्त हुआ है.
  • वहीं इस सूचकांक में स्वीडन पहले स्थान पर जबकि नार्वे और डेनमार्क क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. परन्तु देखा जाये तो ऊर्जा संक्रमण सूचकांक- 2021 में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पश्चिमी और उत्तरी यूरोप के ही देश हैं.
  • 2021 के इस सूचकांक में बताया गया है कि चीन और भारत की कुल वैश्विक ऊर्जा माँग में सामूहिक रूप से एक तिहाई हिस्सेदारी है. हालांकि इन दोनों ही देशों ने ऊर्जा बास्केट में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका बने रहने के बावजूद, गत दशक की तुलना में ऊर्जा रूपांतरण के क्षेत्र में मजबूत सुधार दर्ज किया है.
  • भारत और चीन ने अपने ऊर्जा बास्केट में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ाया है.
  • ऊर्जा संक्रमण सूचकांक- 2021 में चीन की रैंक 68 है.
  • ज्ञातव्य है कि ऊर्जा संक्रमण सूचकांक- 2020 में भारत को 74वीं रैंक प्राप्त हुई थी.

ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Energy Transition Index)

  • ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Energy Transition Index) को प्रतिवर्ष ‘विश्व आर्थिक मंच’ (World Economic Forum- WEF) द्वारा निर्गत किया जाता है.
  • इस सूचकांक में वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों की ऊर्जा प्रणाली के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है.
  • ऊर्जा संक्रमण सूचकांक, विभिन्न देशों के ‘नेट-शून्य उत्सर्जन’ (Net-Zero Emissions) की स्थिति का विश्लेषण करता है. ज्ञातव्य है कि ‘नेट-शून्य उत्सर्जन’ का अर्थ उस स्थिति से है जब मानव द्वारा उत्सर्जित ‘ग्रीनहाउस गैस’ (Greenhouse Gas- GHG) को वायुमंडल से हटाकर संतुलित कर दिया जाए.

GS Paper 3 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Disaster and disaster management.

Topic : Glacier burst

संदर्भ

हाल ही में, उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के निकट नीति घाटी के सुमना क्षेत्र में एक हिमनद के टूटने की घटना घटित हुई है.  

हिमनदीय झील से बाढ़ कब उत्पन्न होती है?

हिमनदीय झील से बाढ़ तब उत्पन्न होती है, जब हिमनद या हिमोढ़ के क्षतिग्रस्त होने से संचयित जल की निकासी होती है. इसे हिमनदीय झील के टूटने से उत्पन्न बाढ़ (Glacial lake outburst flood) कहते हैं.

हिमनद का टूटना

हिमनद के टूटने का तात्पर्य पिघले हुए जल के प्रवाह से है, जो हिमनदीय झील के बाँध या तटबंध के रूप में विद्यमान हिमोढ़ या हिम अवरोध के क्षतिग्रत या टूटने से उत्पन्न होता है.

मुख्य विशेषताएँ

  • अकस्मात (और कभी-कभी चक्रीय) जल का निर्गमन.
  • यह घटना त्वरित रूप से घटित होती है, जो कई घंटों से लेकर कई दिनों तक बनी रहती है.
  • इसके कारण अनुप्रवाह (प्रवाह की दिशा में) नदियों में व्यापक मात्रा में जल पहुँचता है, जिसकी मात्रा या वेग में परिमाण के अनुसार वृद्धि होती जाती है.

हिमनदों के टूटने के लिए उत्तरदायी कारण

  • भूकंपीय गतिविधि- भूकंप, हिमावरण के नीथे ज्वालामुखी उद्गार आदि.
  • संचित जल का दबाव
  • जलवायु परिवर्तन- अल्प हिमपात और उच्च तापमान संयुक्त रूप से हिम के पिघलने में तेजी ला सकते हैं.
  • अत्यधिक मात्रा में वर्षा/हिम का पिघलना.
  • हिमनद झील में जल का व्यापक विस्थापन.

Prelims Vishesh

India ranked 49th on inaugural Chandler Good Govt. Index (CGGI) :-

  • यह चैंडलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस द्वारा गुड गवर्नमेंट इंडेक्स की वार्षिक शृंखला में प्रथम संस्करण है.
  • यह इंस्टीट्यूट सिंगापुर में स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है.
  • इसने 34 संकेतकों पर विश्व भर में 104 देशों की सरकारों (विश्व की 90 प्रतिशत जनसंख्या को शामिल करने वाले देश) की प्रभावशीलता और क्षमताओं का आंकलन किया है.
  • इसने भारत को 0.516 के स्कोर के साथ 49वें स्थान पर रखा है, जबकि फिनलैंड 0.848 के स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर है.

Project DANTAK :-

  • यह भूटान में अपनी हीरक जयंती (Diamond Jubilee) मनाने जा रहा है.
  • इसकी स्थापना 24 अप्रैल, 1901 को सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा की गई थी.
  • इसे भूटान में अग्रणी वाहन चालन योग्य सड़कों के निर्माण का कार्यभार सौंपा गया था.
  • प्रोजेक्ट द्वारा निष्पादित कुछ उल्लेखनीय परियोजनाओं में पारो विमानपत्तन, थिम्पू-त्रासीगंग राजमार्ग, दूरसंचार और जलविद्युत अवसंरचना आदि का निर्माण शामिल है.

Click here to read Sansar Daily Current Affairs – Current Affairs Hindi

February, 2020 Sansar DCA is available Now, Click to Download

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]