Sansar डेली करंट अफेयर्स, 26 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 26 June 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : World Poverty Clock 2018

  1. अब तक भारत उस देश के रूप में जाना जाता रहा है जहाँ अति-निर्धन व्यक्तियों की विश्व में सबसे ज्यादा आबादी है.
  2. परन्तु World Poverty Clock 2018 के रिपोर्ट के अनुसार भारत अब अति-निर्धन लोगों की सबसे बड़ी आबादी वाला देश नहीं रह गया है.
  3. इस उपलब्धि को पाने में भारत को 50 साल लग गये.
  4. यह रिपोर्ट Brookings Institute, USA के द्वारा संकलित किया जाता है.
  5. इस अध्ययन के अनुसार प्रतिदिन $1.9 से कम में जीवन-यापन करने को अति-निर्धनता के रूप में परिभाषित किया गया है.
  6. रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया इस वर्ष अति-निर्धनता के मामले में भारत को पीछे कर पहले स्थान पर जा पहुँचा है.
  7. नाइजीरिया में 8 करोड़ 70 लोग अति-निर्धन हैं और भारत में 7 करोड़ 30 लाख लोग अति-निर्धन हैं.
  8. भारत में अति-निर्धनता में कमी की दर विश्व में सर्वाधिक तेज है. प्रति मिनट 44 आदमी अति-निर्धनता की श्रेणी से बाहर आ रहे हैं.
  9. वैसे पूरे विश्व में अति-निर्धनता घटती जा रही है जिसका मुख्य कारण पिछले कई दशकों में वैश्विक आमदनी का बढ़ना है.
  10. इस अध्ययन में जानकारी दी गई है कि दो-तिहाई अति-निर्धन अफ्रीका में ही रहते हैं.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Enforcement Directorate

  1. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) छत्तीसगढ़ के उन NGO पर नजर रखे हुए है जिनके बारे में उसे शक है कि वे नक्सलियों को पैसा (fund) दे रहे हैं.
  2. इस निदेशालय ने विभिन्न राज्यों में नक्सलियों तक पैसा पहुँचने को रोकने के लिए कौन-सा तौर-तरीका आजमाया जाए, इस विषय में कई बार सम्बंधित एजेंसियों के साथ बैठक की है.
  3. प्रवर्तन निदेशालय वित्त मंत्रालय के अंग राजस्व विभाग के अधीन काम करता है.
  4. इसका कार्य विभिन्न आर्थिक नियमों के उल्लंघन की जानकारी इकठ्ठा करना और उन्हें लागू करवाने के लिए सम्बन्धित पक्ष को विवश करना है.
  5. इस निदेशालय के दो सबसे प्रमुख कार्य इन अधिनियमों को लागू करना है – Foreign Exchange Management Act 1999 (FEMA) और Prevention of Money Laundering Act 2002 (PMLA).
  6. प्रवर्तन निदेशालय में भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पदस्थापित होते हैं.
  7. पहले यह निदेशालय प्रवर्तन इकाई (Enforcement Unit) के नाम से जाना जाता था. 1957 से यह Enforcement Directorate के नाम से जाना जाने लगा.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Dam Safety Bill

  1. तमिलनाडु विधान सभा ने एक विशेष संकल्प पारित किया है जिसमें केंद्र से अनुरोध किया गया है कि वह बाँध सुरक्षा विधेयक (Dam Safety Bill, 2018) को अभी फिलहाल लागू न करे जब तक तमिलनाडु और अन्य राज्यों की इस विषय में चिंताओं का समाधान न हो जाए.
  2. तमिलनाडु ने इस बात का विरोध प्रकट किया है कि विधेयक के कुछ अनुच्छेद तमिलनाडु राज्य के हितों के विरुद्ध हैं.
  3. तमिलनाडु का तर्क यह है कि इस विधेयक को ज्यों-का-त्यों लागू कर देने पर तमिलनाडु इस स्थिति में नहीं रह जाएगा कि वह अन्य पड़ोसी राज्यों में स्थित बाँधों के नियंत्रण और रख-रखाव से सम्बन्धित अपने अधिकारों की रक्षा कर सके.
  4. इस विधेयक से सम्बंधित मुख्य तथ्य निम्नलिखित हैं –
  • इस विधेयक में देश के सभी बाँधों की समुचित निगरानी, ​​निरीक्षण, संचालन और रख-रखाव का प्रावधान किया गया है.
  • यह विधेयक में राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा समिति के गठन का प्रावधान है जिसका काम बाँध-सुरक्षा नीतियों को तैयार करना है.
  • यह विधेयक में राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रावधान है जिसका काम तैयार की गई नीतियों को लागू करना है.
  • यह विधेयक में राज्यों में भी बाँध सुरक्षा समितियों के गठन का प्रावधान है.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : China Pakistan Economic Corridor (CPEC)

  1. हाल में एक बार फिर से भारत ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (China Pakistan Economic Corridor – CPEC) का विरोध किया है.
  2. CPEC चीन के One Belt One Road (OBOR) कार्यक्रम का एक अंग है.
  3. CPEC 51 अरब डॉलर की कई परियोजनाओं का समूह है.
  4. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का उद्देश्य पाकिस्तान के बुनियादी ढांचों को तेजी से विस्तार करना और उन्नत करना है जिससे चीन और पाकिस्तान के बीच आर्थिक संबंध मजबूत हो जाएँ.
  5. CPEC अंततोगत्वा दक्षिणी-पश्चिमी पाकिस्तान के ग्वादर शहर को चीन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र Xinjiang को राजमार्गों और रेलमार्गों से जोड़ेगा.
  6. CPEC की लम्बाई 3,000 km है जिसमें राजमार्ग, रेलवे और पाइपलाइन बिछेंगी.
  7. गलियारा का हिस्सा PoK से होकर गुजरेगा जिसे भारत अपना अभिन्न अंग मानता है.
  8. भारत का कहना है कि यह गलियारा उसकी क्षेत्रीय अखंडता को आहत करता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Mycorrhizal fungi

  1. मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने के अलावा वायु प्रदूषण पेड़ों में भी कुपोषण पैदा कर रहा है.
  2. वायु प्रदूषण पेड़ों के मायकोरिजल कवक (Mycorrhizal fungi) को नुकसान पहुँचाता है जिससे पेड़ कुपोषण का शिकार हो जाते हैं.
  3. Mycorrhizal fungi पेड़ों की जड़ों में रहते हैं और इनका कार्य मिट्टी से पोषक पदार्थ ग्रहण करना है और पेड़ों तक पहुँचाना है.
  4. जिन पोषक पदार्थों को यह पेड़ को देता है, वे हैं – नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम.
  5. इन पोषक पदार्थों के बदले वह पेड़ से कार्बन प्राप्त करते हैं.
  6. पेड़ और फंगस की यह सहजीविता पेड़ के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है.
  7. वायु प्रदूषित होने पर उसमें फॉस्फोरस और पोटेशियम का स्तर बढ़ जाता है जिसको ग्रहण करने से mycorrhizal fungi पोषक तत्त्वों के वाहक न होकर स्वयं प्रदूषक बन जाते हैं.

Click here for Sansar Daily Current Affairs  >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]