Sansar डेली करंट अफेयर्स, 26 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 26 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: माउंट एटना

  1. माउंट एटना भूमध्य सागर की ओर प्रतिवर्ष 14mm खिसक रहा है.
  2. माउंट एटना इटली सिसली द्वीप पर स्थित है.
  3. यह सबसे जाग्रत ज्वालामुखी है.
  4. ऐसा विश्वास किया जा रहा है कि पहली बार किसी जाग्रत ज्वालामुखी की “आधारभूमि” के खिसकने की घटना को प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है.
  5. यह नीचे की ओर जिस ढलान पर फिसल रहा वह बहुत ही हलकी ढलान है. ऐसा इसलिए है कि इस ज्वालामुखी का जो आधार है वह अपेक्षाकृत ढीले और कमजोर गाद पर अवस्थित है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: अवैध पशु व्यापार

  1. ऐसा दावा किया जाता है कि पशु के शरीर के कुछ भाग चमत्कारी औषधियों का काम करते हैं. यही कारण है कि इन वस्तुओं का करोड़ों का व्यासाय चल रहा है.
  2. ऐसे उत्पादों के कुछ उदाहरण हैं – सूखा समुद्री घोड़ा, स्लोथ के पंजे, मांटा रे नामक समुद्री जीव के गलफड़े, मैकैक बंदरों के भ्रूण.
  3. TRAFFIC के NGO है जो जीवों के संरक्षण के क्षेत्र में काम करता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: पलियार कबीला

  1. अथक संघर्ष के बाद कोडईकनाल और सिरुमई पहाड़ियों में रहने वाले पलियार जनजाति ने यह कानूनी अधिकार प्राप्त कर लिया कि वे अपनी जीवनरक्षा और आजीविका के लिए जंगल में प्रवेश कर सकते हैं.
  2. ये आदिवासी जातियाँ पश्चिमी घाटियों में रहते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: भारतीय निर्यात संगठन संघ (FEIO)

  1. FEIO निर्यात प्रोत्साहन परिषद, कमोडिटी बोर्ड और निर्यात विकास प्राधिकरण का सर्वोच्च निकाय है.
  2. इसकी स्थापना वाणिज्य मंत्रालय के तत्त्वावधान में 1965 में हुई थी.
  3. निर्यातकों की समस्याओं का सम्बंधित प्राधिकरणों से सम्पर्क कर समाधान करना इसका प्रमुख कार्य है.
  4. निर्यात में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए FIEO अपने निर्यातकों और निर्यात सुविधादाताओं को निर्यात बन्धु एवं निर्यात श्री नामक पुरस्कार प्रदान करता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: गिद्ध संरक्षण प्रजनन केंद्र (VCBC)

  1. VCBC (Vulture Conservation Breeding Centre) गिद्धों को संरक्षित करने का एक कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत गिद्धों का विशेष केन्द्रों में प्रजनन कराया जाता है.
  2. इन केंद्रों की स्थापना बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ने की थी.
  3. ऐसे चार केंद्र हरयाणा, असम, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में हैं.
  4. इन केन्द्रों के अलावा Centre Zoo Authority भी ऐसे पाँच प्रजनन केंद्र चलाता है.
  5. ये सारे केंद्र ex-situ (स्थान से हटकर) केंद्र हैं. इनके अतिरिक्त in-situ (प्राकृतिक स्थानों पर) केंद्र भी हैं जो VSZ (Vulture safe zones) में चलाये जाते हैं.
  6. In-Situ केंद्र जिस प्राकृतिक वातावारण में हैं वहाँ यह व्यवस्था की गई है कि इसके आस-पास 100 km तक ऐसे पशुओं की लाश न हो जिनपर दर्द निवारक diclofenac के अंश हों.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]