Sansar Daily Current Affairs, 27 April 2018
GS Paper 2: Source: Economic Times
Topic: विश्व बैंक के साथ समझौता
- भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत विश्व बैंक भारत को नवोन्मेषी जैव-औषधीयों और चिकित्सा उपकरणों से सम्बंधित उद्योग के विकास में 125 डॉलर की आर्थिक सहायता करेगा.
- इस समझौते का नाम I3 परियोजना है जिसका full-form है – The Innovate in India for Inclusiveness Project.
- यह समझौता तीन एजेंसियों के बीच हुआ – जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद्, वित्त मंत्रालय और विश्व बैंक के प्रतिनिधि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक.
- I3 परियोजना भारत के BIRAC (Biotechnology Industry Research Assistance Program) कार्यक्रम में आर्थिक सहायता प्रदान करेगा.
- BIRAC की स्थापना आज से पाँच साल पहले नवोन्मेषी स्टार्ट-अपों एवं साझेदारियों को सहायता देने के लिए की गई थी.
GS Paper 2: Source: Times of India
Topic: भारत में दावानल
- पिछले 16 वर्षों में (2003-17) भारत में दावानल (वन में आग) की घटनाओं में 46% वृद्धि हुई है.
- जहाँ तक पिछले दो वर्षों का प्रश्न है इस अवधि (2015 to 2017) में दावानाल की घटनाओं में वृद्धि 125% है.
- 2017 में दावानल के मामले सर्वाधिक मध्य प्रदेश में एवं उसके बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ में देखे गए.
- भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) के द्वारा प्रकाशित भारत राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) 2015 के अनुसार भारत के 64.29% जंगलों में दावानल की घटनाएँ घटती रहती हैं.
- दावानलों के चलते भारत को प्रतिवर्ष 550 करोड़ रु. का नुक्सान होता है.
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: थार मरुभूमि पहले उष्णकटिबंधीय जंगल थी
- भारतीय शोधकर्ताओं राजस्थान के बाड़मेर में विरल काष्ठ जीवाश्म मिले हैं.
- इससे पता चलता है कि साढ़े पाँच करोड़ वर्ष पहले यह क्षेत्र एक उष्णकटिबंधीय जंगल था और यहाँ नदियों का एक विस्तृत जाल था.
- यह जीवाश्म बादाम और “J” आकृति के हैं जो कि भारत में पहले कभी नहीं मिले थे.
GS Paper 2: Source: Down to Earth
Topic: Gaia mission
- Gaia mission यूरोपियन स्पेस एजेंसी का एक मिशन है जो हमारी अपनी आकाशगंगा के बारे में 3-आयामी (3D) आँकड़े इकठ्ठा कर रहा है.
- इस सन्दर्भ में नवीनतम आँकड़े हाल ही में जारी किये गए हैं.
- Gaia का full-form है – Global Astrometric Interferometer for Astrophysics.
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद्
- राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् भारत का राष्ट्रीय स्तर का एक सर्वोच्च त्रिपक्षीय निकाय है जो गैर-लाभकारी और स्व-वित्तपोषित है.
- इस स्वायत्त निकाय की स्थापना 1966 ई. में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा की गई थी.
- यह परिषद् SHE अर्थात् Safety, Health and Environment (सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण) के पहलू पर ध्यान देती है और इसके लिए समुचित कार्रवाई के लिए प्रेरित करती है, जैसे :- शोध, प्रशीक्षण, जागरूकता अभियान आदि.
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: सरस्वती सम्मान
- 2017 का सरस्वती सम्मान गुजराती कवि, नाटककार और शिक्षाविद् सितांशु यशश्चंद्र को उनके कविता संकलन “वखर (Vakhar)” के लिए दिया जायेगा.
- सरस्वती सम्मान प्रत्येक वर्ष संविधान की अनुसूची VIII में उल्लिखित किसी भी भारतीय भाषा के उत्कृष्ट साहित्यकार को दिया जाता है.
- यह सम्मान उस रचना को दिया जाता है जो पुरष्कार वर्ष के पिछले 10 वर्ष के भीतर प्रकाशित की गई हो.
- इस सम्मान में एक प्रशस्ति पत्र, एक पट्टिका एवं 15 लाख रु. की राशि दी जाती है.
- यह पुरस्कार कृष्ण कुमार बिड़ला फाउंडेशन द्वारा पिछले 27 वर्षों से दिया जाता रहा है.
- कृष्ण कुमार बिड़ला फाउंडेशन सरस्वती सम्मान के अतिरिक्त अखिल भारतीय हिंदी लेखकों के लिए व्यास सम्मान एवं राजस्थान के हिंदी/राजस्थानी भाषाओं के लेखकों को बिहारी पुरस्कार भी प्रदान करता है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs