Sansar डेली करंट अफेयर्स, 27 December 2017

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 27 December 2017


GS Paper 3:

Topic: वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए LiDAR

  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता की निगरानी कर रहा है.
  • यह बोर्ड अब Light Detection and Ranging  (LiDAR) उपकरणों का उपयोग करके ऊर्ध्वाधर मॉनिटरिंग करने की योजना बना रहा है.
  • LiDAR निगरानी की एक प्रणाली है जो सूक्ष्म स्तर पर धरातल, वानिकी, कृषि, मौसम विज्ञान और पर्यावरण प्रदूषण का map और model तैयार करता है.
  • LiDAR लेजर किरणों को आकाश की तरफ फेंकता है.
  • आकाश की तरफ फेंकी गई लेजर किरणों को जब वायु में पाए जाने वाले पदार्थ उन्हें सोख लेते हैं या परावर्तित कर देते हैं या बिखेर देते हैं, तब उनके स्वरूप का पता चलता है.

GS Paper 3:

Topic: BND-4201

  • भारतीय निर्देशक द्रव्य (BND -4201) सोने की शुद्धता को मापने के लिए भारत द्वारा आरम्भ किया गया देश में ही विकसित पहला मानक है.
  • 9999 अंक द्वारा यह मानक बतलाता है कि सोना 99.99% शुद्ध है.
  • यह सोने की शुद्धता सुनिश्चित करने में उपभोक्ताओं और जनता के लिए फायदेमंद होगा.

GS Paper 2:

Topic: CAMPA Rules

  • CAMPA का full form है –  Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority (क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण)
  • Compensatory and Afforestation Fund (CAF) विधेयक ने CAMPA के निर्माण की परिकल्पना की थी.
  • इस विधेयक के द्वारा  प्रत्येक राज्य में राष्ट्रीय वनीकरण क्षतिपूर्ति निधि (National Compensatory Afforestation Fund) और राज्य वनीकरण क्षतिपूर्ति निधि (State Compensatory Afforestation Fund ) को स्थापित करने का प्रावधान है.
  • यह विधेयक राज्यों को CAMPA के जरिये करीब 42,000 करोड़ रुपये का उपयोग करने की अनुमति देता है. ये रुपये मुख्य रूप से औद्योगिक परियोजनाओं से अर्थदंड (penalty) के माध्यम से एकत्र किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें >>

26 December Sansar Daily Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]