Sansar Daily Current Affairs, 27 March 2018
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: भारत सरकार का मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार
- के. विजय राघवन जो देश के सबसे प्रतिष्ठित जीवविज्ञानियों में से एक हैं, उन्हें भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया.
- मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के पद का सृजन 1999 में हुआ था.
- यह पद पर बैठा व्यक्ति वैज्ञानिक नीति से संबंधित सभी मामलों पर सरकार का सर्वोच्च सलाहकार होता है.
- यह पद वैज्ञानिक संस्थानों और सरकार के बीच सम्पर्क सूत्र के रूप में कार्य करता है.
- विज्ञान के मामले में सरकार तीन स्रोतों से सलाह लेती है. इनमें मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के अतिरिक्त दो परिषद् भी होते हैं जो हैं – SAC-PM और SAC-C
- SAC-PM = प्रधानमंत्री के लिए वैज्ञानिक सलाहकार परिषद्
- SAC-C = मंत्रीपरिषद् के लिए वैज्ञानिक सलाहकार परिषद्
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: बीटी कपास
- दुनिया भर में कपास के किसानों को तंबाकू बडवॉर्म, कपास बौलवॉर्म और गुलाबी बौलवॉर्म से भारी नुक्सान पहुँचता है.
- बीटी कपास (Bt Cotton) कपास की कीट-प्रतिरोध प्रजाति है.
- पहले कपास में जो कीड़े लगते थे उसके लिए कीटनाशक का छिड़काव करना होता था.
- इस प्रजाति की फसल लगाने से कि यह लाभ होगा कि कपास की खेती में कम कीटनाशकों का प्रयोग होगा जोकि पर्यावरण के लिए लाभदायक साबित होगा.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: डॉन सिंड्रोम
- हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय न्यास द्वारा डॉन सिंड्रोम (down syndrome) के विषय में एक राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया गया.
- डॉन सिंड्रोम गुण सूत्र (chromosome) से सम्बंधित एक दोष है जिसके चलते सीखने और समझने की बुद्धि पर नकारात्मक असर पड़ता है.
- इस सिंड्रोम से जो बच्चे ग्रस्त होते हैं उनका विकास देर से होता दिखता है और उनमें व्यवहारगत समस्याएँ पनपती हैं.
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में 22 मार्च को विश्व डॉन सिंड्रोम दिवस के रूप में घोषित किया था.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: ई-ट्राइब भारत
- जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा जल्द ही ई-ट्राइब भारत का शुभारम्भ किया जायेगा.
- इस वेबसाइट में TRIFED वेबसाइट (www.tribesindia.com, www.trifed.in) तथा रिटेल इन्वेंटरी सॉफ्टवेर एवं एम-कॉमर्स एप भी शामिल हैं.
- Amazon, Snapdeal, Paytm और GeM. में “ट्राइब इंडिया” नामक बैनर आरम्भ किया जायेगा.
- इससे जनजातीय व्यापार और या जनजातीय उत्पादों की उपलब्धता को विस्तार मिलेगा.
- TRIFED “आदि महोत्सव” नामक राष्ट्रीय जनजातीय हस्तकला प्रदर्शनी आयोजित करता है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: इदु-मिशमी जनजाति
- गुजरात के प्रसिद्ध माधवपुर मेले में पहली बार उत्तर-पूर्वी जनजाति के साथ एक अनूठा सांस्कृतिक समागम किया गया.
- इस आयोजन में अरुणाचल प्रदेश के मिशमी जनजाति का कला-प्रदर्शन और मणिपुर का हरोबा लोकनृत्य दिखाया गया.
- इसी मिशमी जनजाति की एक शाखा इदु-मिशमी कहलाती है.
- अन्य मिशमी जनजातियाँ हैं – दिगारु-मिशमी और मिजू-मिशमी
- ये अरुणाचल प्रदेश के लोहित और दिबांग जिलों में पाए जाते हैं.
- ये तिब्बती-बर्मी भाषा बोलते हैं.
- इदु-मिशमी हस्तकला और कपड़े बुनने में प्रवीन होते हैं.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs