Sansar Daily Current Affairs, 28 June 2018
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : United Nations Relief and Works Agency (UNRWA)
- फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए निर्मित संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) को भारत सरकार एवं विश्व के अन्य 19 देशों ने इस एजेंसी के 2018 बजट में सहायता करने की घोषणा की है.
- ऐसा इसलिए हुआ है कि UNRWA को वार्षिक तौर पर दिए जाने वाले धन में अमेरिका ने अपनी ओर से भारी कटौती कर दी है जिससे एजेंसी के लिए वित्तीय संकट उत्पन्न हो गया है.
- इसके लिए भारत 50 लाख डॉलर की राशि देगा.
- विदित हो कि विश्व-भर में 53 लाख फिलिस्तीनी शरणार्थी हैं.
- ये फिलिस्तीनी शरणार्थी विस्थापित होकर जिन देशों में 65 साल से रह रहे हैं, वे देश हैं – जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, पश्चिमी तट और गाजा पट्टी.
- UNRWA इन शरणार्थियों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, राहत एवं सामाजिक सेवाओं की सुविधा तथा आकस्मिक मानवीय सहायता प्रदान करता है.
- फिलिस्तीनी शरणार्थियों की समस्या 1948 में हुए अरब-इजरायल के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई क्योंकि युद्ध के कारण बहुत सारे फिलिस्तीनी अपने निवास-क्षेत्र से विस्थापित हो गये थे.
- इसी वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा UNRWA का गठन किया गया था.
GS Paper 3 Source: PIB
Topic : Solar Charkha Mission
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में देश के 50 चयनित समूहों के कारीगरों के लिए सौर चरखा मिशन की शुरुआत की है.
- सौर चरखा मिशन ग्रामीण इलाकों में रोजगार पैदा करेगा और हरित अर्थव्यवस्था में योगदान देगा.
- इस मिशन में दो वर्षों के शुरुआती दौर में 50 समूहों के लिए 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जायेगी और प्रत्येक समूह 400 से 2000 कारीगरों को रोजगार देगा.
- इस मिशन का उद्देश्य पूरे देश की पाँच करोड़ महिलाओं को इस पहल से जोड़ना है.
- आशा है कि इस मिशन से शुरूआती दो सालों में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा.
GS Paper 3 Source: The Hindi
Topic : Global Environment Facility (GEF)
- भारत ने घोषणा की है कि अगले चार सालों में वह वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility – GEF) को दी जाने वाली राशि को बढ़ा देगा.
- GEF पर्यावरण सम्बन्धी परियोजनाओं को अनुदान देने की एक प्रणाली है.
- Global Environment Facility 1992 के Rio Earth Summit के अवसर पर स्थापित हुआ था.
- इसका उद्देश्य पृथ्वी के सर्वाधिक विकट पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान में सहायता पहुँचाना है.
- GEF में 183 देशों की भागीदारी है. साथ ही इसके अन्य भागीदार हैं – अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ, सामाजिक संगठन, निजी क्षेत्र.
- GEF विकासशील देशों को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय संधियों तथा समझौतों के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निधि मुहैया करता है.
- Global Environment Facility के निधि का प्रबंधन विश्व बैंक करता है.
GS Paper 1 Source: The Hindi
Topic : Sant Kabir
- 28 जून को संत कबीर की 500वीं पुण्य तिथि थी.
- इस अवसर पर देश भर में समारोह आयोजित किये गये.
- संत कबीर दास 15वीं शताब्दी के भारत के एक बहुत प्रसिद्ध संत, कवि और सामाजिक सुधारक थे.
- उन्होंने अपनी महान रचनाओं में परमात्मा की एकता और महानता का वर्णन किया है.
- वे धार्मिक भेद-भाव पर विश्वास नहीं रखते थे तथा सभी धर्मों को सहर्ष रूप से स्वीकार करते थे.
- कबीर दास अपने समय के प्रतिष्ठित कवि थे और उनकी रचनाओं ने भक्ति आन्दोलन को बहुत हद तक प्रभावित किया.
- इनकी कुछ रचनाएँ हैं – सखी ग्रन्थ, अनुराग सागर, बीजक.
- उनके नाम पर कबीर पन्थ नामक धार्मिक सम्प्रदाय चला जो आज भी चल रहा है. इसके अनुयायी कबीरपंथी कहलाते हैं.
- कबीर दास की विचारधारा उनके गुरु स्वामी रामानंद से काफी प्रभावित थी.
- उनकी मृत्यु मगहर नामक स्थान में हुई थी.
- यहाँ हिन्दुओं ने एक कबीर मंदिर बनाया है और यहाँ मुसलमानों का भी एक मजार है.
- उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने मगहर को पर्यटन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है.
GS Paper 2 Source: The Hindi
Topic : Global Real Estate Transparency Index 2018
- Jones Lang LaSalle Inc. (JLL) ने ग्लोबल रीयल इस्टेट ट्रांसपेरेंसी इंडेक्स 2018 जारी किया है.
- 2018 ग्लोबल रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक 100 जायदाद बाजारों का अध्ययन करके तैयार किया गया है और यह सूचकांक 186 संकेतकों पर आधारित है.
- सूचकांक तैयार करने में इन छह विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया है – कार्यप्रबंधन, बाजार की प्रगति के मौलिक पैमाने, लिस्टेड व्हेकिल से सम्बंधित शासन, नियामक एवं कानूनी ढाँचा, व्यवसाय प्रक्रिया और पर्यावरणीय स्थिरता.
- इस सूचकांक में भारत का स्थान 2016 में 36 था जबकि 2018 में भारत का स्थान 35 रहा.
- यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस और कनाडा शीर्ष पांच देशों में हैं.
- वेनेजुएला 100वें रैंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है.
GS Paper 2 Source: The Hindi
Topic : Financial Action Task Force (FATF)
- पाकिस्तान को झटका देते हुए G7 के वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (Financial Action Task Force – FATF) ने इसे संदिग्ध सूची (‘Grey List’) में रखा है.
- पाकिस्तान पर आरोप है कि वह आंतकवादियों को धन मुहैया कराता है.
- हाल ही में यह निर्णय पेरिस में आयोजित एक FATF की बैठक में लिया गया.
- इस कदम से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को नुक्सान होगा और उसकी साख पर भी क्षति पहुँचेगी.
- FATF एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो 1989 में G7 की पहल पर स्थापित किया गया है.
- यह एक नीति-निर्माता निकाय है जिसका काम विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय विधायी एवं नियामक सुधार लाने के लिए राजनैतिक इच्छाशक्ति तैयार करना है.
- FATF का सचिवालय पेरिस के OECD मुख्यालय भवन में स्थित है.
Click here for Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA