Sansar डेली करंट अफेयर्स, 29 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 29 April 2018


GS Paper 3: Source: Dainik Jagran

Topic: स्वदेश दर्शन योजना

  1. जनवरी, 2015 में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘स्वदेश दर्शन’ योजना शुरू की गई थी.
  2. यह योजना 100% केंद्रीय रूप से वित्त पोषित है.
  3. पर्यटन मंत्रालय ने देश में थीम आधारित पर्यटन सर्किट विकसित करने के उद्देश्य से ‘स्वदेश दर्शन’ योजना शुरू की थी.
  4. इस योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं के पूरा हो जाने पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिससे स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  5. योजना के अंतर्गत 13 विषयगत सर्किट के विकास हेतु पहचान की गई है, ये सर्किट हैं :- पूर्वोत्तर भारत सर्किट, बौद्ध सर्किट, हिमालय सर्किट, तटीय सर्किट, कृष्णा सर्किट, डेजर्ट सर्किट, आदिवासी सर्किट, पारिस्थितिकी सर्किट, वन्यजीव सर्किट, ग्रामीण सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट और विरासत सर्किट.

GS Paper 3: Source: Dainik Jagran

Topic: रामायण और कृष्णा सर्किट

  1. स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत रामायण सर्किट और कृष्णा सर्किट (ऊपर लिखा जा चुका है) पर राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक का आयोजन 14 जून 2016 को हुआ.
  2. इस बैठक में 11 रामायण सर्किट और 12 कृष्णा सर्किट स्थापित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया था.
  3. रामायण सर्किट के अंतर्गत आने वाले स्थल हैं – अयोध्या, नंदीग्राम, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) • सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा (बिहार)• जगदलपुर (छत्तीसगढ़) • भद्राचलम (तेलंगाना)• हम्पी (कर्नाटक)• रामेश्वरम (तमिलनाडु)
  4. कृष्णा सर्किट के अंतर्गत आने वाले स्थल हैं – द्वारका (गुजरात) • नाथद्वारा, जयपुर और सीकर (राजस्थान)• कुरुक्षेत्र (हरियाणा)• मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव और गोवर्धन (उत्तर प्रदेश)• पुरी (ओडिशा)

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: शांति मिशन 2018

  1. यह एक बहुराष्ट्र आतंकवाद विरोधी अभ्यास है जो शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की निगरानी में किया जा रहा है.
  2. अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आठ SCO (Shanghai Cooperation Organisation) सदस्य देशों के बीच आतंकवाद के विरुद्ध आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है.
  3. SCO की स्थापना 2001 के शंघाई शिखर सम्मलेन में की गई थी.
  4. SCO के सदस्य देश हैं – चीन, रूस, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान.
  5. भारत और पाकिस्तान 2005 में पर्यवेक्षक देश के रूप में शामिल हुए थे.
  6. दोनों देशों को पिछले साल ही SCO की पूर्ण सदस्यता मिली है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: मणिपुर का Leisang नामक गाँव

  1. मणिपुर में स्थित Leisang गाँव ग्रामीण बिजलीकरण योजना के तहत राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में जोड़ा जाने वाला अंतिम गाँव बन गया है.
  2. गाँव में पूरी तरह से बिजली पहुँच रही है, उसको मापने के लिए सरकार का अपना एक पैमाना है.
  3. यदि गाँव के पास बुनियादी बिजली बुनियादी ढांचा मौजूद है और यदि वहाँ अवस्थित घर, स्कूल, स्थानीय प्रशासनिक कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों सहित सार्वजनिक स्थानों की कुल संख्या के 10% स्थापत्य में भी बिजली विद्यमान है…तो समझ लिया जाता है कि गाँव का विद्युतीकरण हो चुका है.
  4. आपको पता होना चाहिए कि भारत सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए “दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना” योजना शुरू की है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: Copernicus कार्यक्रम

  1. कॉपरनिकस आज तक का सबसे महत्वाकांक्षी पृथ्वी अवलोकन कार्यक्रम है.
  2. इस कार्यक्रम के जरिये पर्यावरण के प्रबंधन में सुधार किया जा सकेगा. साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को समझा भी जा सकेगा.
  3. इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन यूरोपियन कमीशन (EC) की अध्यक्षता में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की साझेदारी से किया जा रहा है.
  4. इस कार्यक्रम में अब भारत भी शामिल हो गया है.
  5. इस कार्यक्रम में यह व्यवस्था है कि यूरोपीय आयोग और भारतीय आयोग दोनों ही अपने-अपने data को साझा करेंगे.
  6. यूरोपीय आयोग Copernicus Sentinel से प्राप्त आँकड़ों और ISRO अपने उपग्रहों से प्राप्त आँकड़ों का आदान-प्रदान करेंगे.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]