Sansar डेली करंट अफेयर्स, 29 December 2017

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 29 December 2017


GS Paper 3:

Topic: Advanced Air Defence (AAD)

  • बैलिस्टिक मिसाइल डिफेन्स (BMD) एक ऐसा मिसाइल है जो  दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर देगा.
  • BMD में दो इंटरसेप्टर मिसाइल (दुश्मन के मिसाइलों आकाश में ही destroy करने वाले missiles) शामिल हैं – Prithvi Defence Vehicle (PDV) और Advanced Area Defence (AAD) मिसाइल.
  • Prithvi Defence Vehicle जिसका नाम Pradyumna Ballistic Missile भी है,  वायुमंडल के बाहर 50–80 km की ऊँचाई पर जा कर मिसाइल को ध्वस्त कर सकता है.
  • Advanced Area Defence मिसाइल जिसका नाम Ashvin Advanced Defense मिसाइल भी है, वायुमंडल के भीतर 15-30 km की ऊँचाई पर जा कर मिसाइल को ध्वस्त कर सकता है.
  • AAD एकल-चरण सुपरसोनिक ठोस ईंधन युक्त (solid fuelled) इंटरसेप्टर मिसाइल है.
  • 2022 में BMD बन कर तैयार हो जायेगा.
  • हाल ही में AAD का ओडिशा में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है.

GS Paper 3:

Topic: LDF नामक मोबाइल एप लांच

  • केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने पशु-रोग के बारे में चेतावनी देने के लिए LDF नामक mobile app launch किया है.
  • इस app को ICAR –  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने बनाया है.
  • यह app पशुओं के पैर और मुँह से सम्बंधित रोगों के विषय में समय रहते चेतावनी देगा.
  • जानवरों की महामारी के विषय में भी यह app जानकारी और चिकित्सीय नमूने देगा.

GS Paper 3:

Topic: The Indian Institute of Petroleum and Energy Bill, 2017

  • संसद ने हाल ही में “The Indian Institute of Petroleum and Energy Bill, 2017” पास किया है.
  • इस विधेयक के जरिये इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी, जो 2016 में विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में स्थापित किया गया था, को राष्ट्रीय महत्त्व की संस्था/National Importance (INI) घोषित किया गया है.
  • इस संस्थान के खातों को भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक द्वारा अंकेक्षित (audit) किया जायेगा.

 

ये भी पढ़ें >>

28 December Sansar Daily Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]