Sansar Daily Current Affairs, 29 January 2018
GS Paper 3: Source PIB
Topic: स्त्री स्वाभिमान
- स्त्री स्वाभिमान कार्यक्रम महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा की गई एक पहल है.
- इसका उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं को डिजिटल भारत के तहत स्थापित सामान्य सेवा केंद्रों (CSCs) के सहयोग से किफायती स्वच्छता उत्पाद (sanitary products) उपलब्ध कराना है.
GS Paper 3: Source Economic Times
Topic: समावेशी विकास सूचकांक
- हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा समावेशी विकास सूचकांक रिपोर्ट (Inclusive Development Index) 2018 जारी किया गया है.
- समावेशी विकास सूचकांक रिपोर्ट 2018 में 103 देशों की अर्थव्यवस्थाओं की प्रगति को मापा गया है.
- 103 देशों में 29 देश विकसित अर्थव्यवस्था वाले देश हैं और 74 विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देश हैं.
- यह सूचकांक देशों की आर्थिक वृद्धि को अलग-अलग तीन कसौटियों पर जाँचता है – वृद्धि एवं विकास, समावेशिता और पीढ़ियों के बीच समानता .
- भारत को इस साल 62वाँ स्थान मिला है, जबकि चीन को 26वाँ और पाकिस्तान को 47वाँ स्थान मिला है.
- पिछले साल भारत को 60वाँ स्थान मिला था.
GS Paper 3: Source The Hindu
Topic: हिमालय अनुसंधान फ़ेलोशिप योजना
- केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ‘हिमालय अनुसंधान फ़ेलोशिप योजना’ शुरू करने का फैसला किया है.
- इस योजना का लक्ष्य युवा प्रशिक्षित पर्यावरण प्रबंधकों, पर्यावरणविदों और सामाजिक-अर्थशास्त्रियों का एक समूह बनाना है.
- यह समूह हिमालय के पर्यावरण और विकास से सम्बंधित भौतिक, जैविक, प्रबंधकीय और मानवीय गतिविधियों की सूचनाएँ एकत्र करेगा.
- यह योजना वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है.
GS Paper 3: Source The Hindu
Topic: सूर्योदय परियोजना
- सूर्योदय परियोजना (Project Sunrise) उत्तर-पूर्वी राज्यों में एचआईवी के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई थी.
- इस परियोजना का उद्देश्य है HIV संक्रमित रोगियों को मुफ्त दवा और इलाज मुहैया कराना और इस रोग के बारे में उत्तर-पूर्व में अधिक जागरूकता पैदा करना.
- यह एक पञ्चवर्षीय (2015-2022) कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य है राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP) को पूरक सहयोग देना.
- इस परियोजना को अमेरिका के रोग नियंत्रण केंद्र के द्वारा पोषित किया जा रहा है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs