Sansar डेली करंट अफेयर्स, 29 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 29 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Baduli Kurung

  1. असम राज्य के मध्य में स्थित नागाँव शहर से 17 km दूर बामूनी पहाड़ियों में बाडुली कुरंग नाम की एक गुफा है.
  2. इस गुफा में चमगादड़ों की बस्ती है.
  3. ये चमगादड़ दो प्रकार के हैं, एक फल खाने वाले और एक कीड़े खाने वाले.
  4. इन पहाड़ों से यहाँ के लोगों को जलावन मिलता है और कई जीवनदाई झरने भी हैं.
  5. लोकमान्यता है कि ये चमगादड़ इन पहाड़ों की रखवाली करते हैं.
  6. परन्तु इस क्षेत्र का भूजल फ्लूराइड से दूषित है, जो गुफा से बहकर के बाहर आता है.
  7. 2001 से स्थानीय लोगों के द्वारा शिवरात्रि के अगले दिन इस क्षेत्र में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है जिसे Badulithaan मेले के नाम से जाना जाता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Maravanthe Shoreline

  1. कर्नाटक के उडुपी से 50 km उत्तर में मारावंथे (Maravanthe) नामक समुद्रतट है.
  2. यह कुंडापुर से 12 km दूर अवस्थित है.
  3. यहाँ तटरेखा की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए Asian Development Bank (ADB) से प्राप्त राशि से एक योजना चलाई जा रही है.
  4. मारावंथे के पास से NH 66 गुजरता है.
  5. इस राजमार्ग के एक ओर अरब सागर है तो दूसरी ओर सुपर्णिका नदी है.
  6. इस कारण इस राजमार्ग के दोनों ओर से क्षरण की संभावना बनी रहती है.

GS Paper 3 Source: PIB

Topic : Patratu Super Thermal Power Project

  1. भारत के प्रधानमंत्री ने झारखंड में NTPC के पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण का शिलान्यास किया.
  2. इसकी क्षमता 2400 MW की है.
  3. यह परियोजना झारखंड सरकार और पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से 74: 26 के अनुपात से चलाई जा रही है.
  4. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड NTPC की एक आनुषंगिक इकाई है.
  5. इस परियोजना के लिए इंजिनियरिंग एवं निर्माण से सम्बंधित उपकरणों और सामग्रियों को उपलब्ध कराने का ठेका BHEL को दिया गया है.
  6. इस परियोजना के कुछ विशेष गुण हैं, जैसे –
  1. सूखी राख के निस्तारण का प्रबंध (Dry Ash disposable system)
  2. इसमें द्रव का स्राव शून्य होगा
  3. इसमें कंडेंसर को एयर-कूल तकनीक से ठंडा रखा जाता है और
  4. राख को ले जाने के लिए रेल की व्यवस्था.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Central Institute of Indian Languages

  1. मैसूर में स्थित केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान (CIIL) मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक अधीनस्थ कार्यालय है.
  2. इसकी स्थापना 1969 में हुई थी.
  3. इसका उद्देश्य भारत सरकार की भाषा नीति को कार्यान्वित करने में मदद करना है.
  4. इसका उत्तरदायित्व भारतीय भाषाओं का समन्वय भी करना है.
  5. इसके लिए यह संस्थान भाषाओं के विश्लेषण, अध्यापन, बाल शिक्षा, भाषाई तकनीक और समाज में भाषाओं के उपयोग के विषय में शोध-कार्य करवाता है.
  6. अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, CIIL कई कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें से कुछ हैं :-
  • भारतीय भाषाओं का विकास
  • क्षेत्रीय भाषा केन्द्रों (RLCs) का संचालन
  • अनुदान योजनाएँ
  • राष्ट्रीय परीक्षण सेवाएँ

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic : Amravati Bonds

  1. आंध्र प्रदेश कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AP-CRDA) पूंजी बाजार में 2,000 करोड़ का ‘अमरावती बॉन्ड’ जारी करने जा रहा है.
  2. इस बांड से प्राप्त राशि का उपयोग अमरावती में राजधानी बनाने में किया जायेगा.
  3. इस बांड के लिए राज्य सरकार प्रतिभूतिकर्ता (guarantor) रहेगी.
  4. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) अमरावती को विश्व स्तरीय राजधानी बनाने में सहायता करने के लिए तैयार है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : शहरीकरण के कारण संरक्षित भूमियों पर खतरा

  1. वैज्ञानिकों के एक दल ने 213 देशों के 41,927 संरक्षित क्षेत्रों में शहरीकरण के प्रभाव का अध्ययन किया है और कितनी संरक्षित भूमि लुप्त हो गयी है इसके आँकड़े दिए हैं.
  2. इस आँकड़ों से पता चलता है कि विश्व की संरक्षित भूमि के 1/3 भाग में मानवीय गतिविधियाँ चल रही हैं, जैसे – सड़क-निर्माण, गोचर भूमि का फैलाव और शहरों का विस्तार.
  3. संरक्षित भूमि वे क्षेत्र हैं जिनको जैव-विवधता को बनाये रखने के लिए कानूनी रूप से संरक्षित किया गया है.
  4. Aichi Biodiversity Target 11 के अनुसार 2020 तक सभी देशों को अपने-अपने क्षेत्रफल के 17% भूभाग को संरक्षित रखना है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]