Sansar डेली करंट अफेयर्स, 3 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 3 May 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic: राष्ट्रीय सुरक्षा स्वीकृति नीति (National Security Clearance Policy)

  1. गृह मंत्रालय ने पिछले चार सालों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश सहित ५००० से अधिक निवेश प्रस्तावों पर सुरक्षा स्वीकृति प्रदान की है.
  2. जिन देशों के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश स्वीकृत हुए हैं उनके नाम एवं संख्या इस प्रकार हैं – अमेरिका (10), चीन (हांगकांग सहित) (10), मॉरीशस (10), ब्रिटेन (10), जर्मनी (6), बांग्लादेश (3), इटली (2), इजरायल (2), नीदरलैंड (2), स्विट्जरलैंड (2)
  3. सुरक्षा स्वीकृति गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय इंटेलिजेन्स एजेंसियों से प्राप्त सूचना के आकलन के आधार पर प्रदान करता है.
  4. निवेश प्रस्तावों की सुरक्षा स्वीकृति में आती हुई बाधाओं के निराकरण हेतु भारत सरकार ने सुरक्षा स्वीकृति के लिए एक राष्ट्रीय नीति का निर्माण किया जिससे कि ऐसे प्रस्ताव शीघ्रता से मंजूर हो सकें.
  5. पहले सुरक्षा स्वीकृति देने में 8-9 महीने लग जाते थे पर नई नीति में यह निर्धारित कर दिया गया है कि प्रत्येक निवेश प्रस्ताव मात्र 40 के भीतर स्वीकृत कर दिए जाएँ.
  6. नई नीति के अनुसार किसी भी प्रस्ताव की सुरक्षा जाँच के लिए 15 कसौटियाँ निर्धारित की गई हैं जिनपर इंटेलिजेंस एजेंसियों से प्रतिवेदन माँगा जाता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: गंगा ग्राम परियोजना (Ganga Gram Project)

  1. नमामि गंगे योजना (Namami Ganga Project) के अंतर्गत जिन पाँच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल) से होकर गंगा बहती है, के तट पर स्थित कुल  4,470 गाँवों को खुले शौच से मुक्त (open defecation-free – ODF) कर दिया गया है.
  2. इसी योजना के तहत अब एक नयी परियोजना लायी गयी है जिसका नाम गंगा ग्राम परियोजना रखा गया है. इस  परियोजना को 23 December, 2017 को केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से आरम्भ किया था. इस परियोजना के लिए खुले शौच से मुक्त हुए 4,470 गाँवों में से 24 गाँवों का चयन किया गया था.

परियोजना के अनुसार  –

  1. चुने हुए 24 गाँवों में ऐसे प्रयास किए जायेंगे जिससे कि गाँव सही मायनों में स्वच्छ हो सकें.
  2. इसके लिए उनमें ठोस और तरल कचरे के निपटान की व्यवस्था की जाएगी.
  3. जल संरक्षण के लिए परियोजनाएँ चलाई जायेंगी.
  4. तालाबों और अन्य जलाशयों का निर्माण किया जायेगा.
  5. अ-रासायनिक खादों (organic farming) और कीटनाशकों के द्वारा खेती की जाएगी.
  6. बागबानी (horticulture) पर बल दिया जायेगा.
  7. औषधीय गुणों (medicinal plants) वाले पौधों को लगाने के लिए बढ़ावा दिया जायेगा.

गंगा ग्राम परियोजना (Ganga Gram Project) को ऊपर वर्णित 24 गांवों में 31 December, 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic: Survey of India

  1. यह भारत का प्राचीनतम वैज्ञानिक विभाग है जिसकी स्थापना 1767 में हुई थी.
  2. यह विज्ञान एवं तकनीक विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है.
  3. इसका मुख्य कार्य देश का नक्शा तैयार करना है.
  4. इन नक्शों का उपयोग विकास के कार्यों में होता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: SWAYAM

  1. यह एक ऑनलाइन शैक्षणिक मंच है जिसमें विचारों के आदान-प्रदान की भी सुविधा होती है.
  2. इसमें केवल वीडियो लेक्चर ही नहीं अपितु पाठ्य सामग्री भी दी जाती है.
  3. स्वयं के अंतर्गत स्नातक और परास्नातक स्तर इंजीनियरिंग एवं गैर-इंजीनियरिंग दोनों प्रकार के 400 से भी अधिक कोर्स उपलब्ध हैं.
  4. स्वयं के द्वारा कोई भी IIM और IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के स्तर की पढ़ाई घर बैठे कर सकता है.
  5. यह प्लेटफार्म माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा तैयार किया गया है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: National Water Informatics Centre (NWIC)

  1. National Water Informatics Centre (NWIC) हाल ही में जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प के द्वारा गठित किया गया है.
  2. यह केंद्र देश भर में उपलब्ध जल संसाधन के विषय में सूचनाओं का भण्डारण करेगा तथा उपर्युक्त मंत्रालय के अंदर एक अधीनस्थ कार्यालय के रुप में काम करेगा.
  3. यह केंद्र जल संसाधन से सम्बंधित नवीनतम जानकारी प्रदान करने वाला एकस्थानीय कार्यालय के रूप में कार्य करेगा.
  4. National Water Informatics Centre का प्रमुख अधिकारी संयुक्त सचिव के स्तर का होगा.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]