Sansar Daily Current Affairs, 30 April 2018
GS Paper 3: Source: Insight IAS
Topic: Central Institute of Higher Tibetan Studies (CIHTS)
- भारत के प्रधानमंत्री ने हाल ही में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर Central Institute of Higher Tibetan Studies (CIHTS) को सम्मानित किया.
- प्रधानमंत्री ने बौद्ध सर्किट के विकास के लिए 360 करोड़ रु. आवंटन करने का ऐलान किया है.
- CIHTS एक केंद्र संपोषित संस्थान है.
- इसकी स्थापना 1967 में हुई थी.
- 1960 के दशक में दलाई लामा और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बीच हुई एक चर्चा के बाद इसकी स्थापना की गई थी.
- इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य युवा तिब्बती और भारत के हिमालयी सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को शिक्षित करना है.
- CIHTS को संस्कृति मंत्रालय द्वारा 1977 में एक स्वायत्त संस्थान के रूप में घोषित किया गया.
- यह संस्थान सारनाथ, वाराणसी में है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: सहाय योजना
- उज्ज्वला योजना का विस्तार करते हुए गुजरात सरकार सहाय योजना (Sahay Yojana) शुरू करने की योजना बना रही है.
- यह योजना चुने हुए शहरी क्षेत्रों में रहने वाले BPL-AAY (Antyodaya Anna Yojana) परिवारों के लिए है.
- इस योजना के अनुसार सरकार नए PNG कनेक्शन लेने वाले ग्राहक को 1,600 रु. सब्सिडी एवं 1,725 रु. ऋण देगी. यह सब्सिडी और ऋण एक ही बार दिया जायेगा.
- परिणामस्वरूप लाभार्थी को नए कनेक्शन के लिए केवल 118 रुपये का भुगतान करना होगा.
- 100 महीने की अवधि तक 50 रु. हर महीने जमा करना होगा और यह जमा राशि बाद में ग्राहक को लौटा दी जायेगी.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: गोबर-धन योजना
- GOBAR-Dhan का full-form है – Galvanising Organic Bio-Agro Resources-Dhan.
- Gobar-Dhan के दो उद्देश्य हैं: – गांवों को स्वच्छ बनाना और मवेशियों के मल और कचरे से ऊर्जा उत्पन्न करना.
- इस पहल की देख-रेख स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जायेगा.
- यह योजना भारत के लिए लाभकारी है. हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व में भारत में सबसे अधिक मवेशी हैं.
- भारत में मवेशियों की संख्या करीब 30 करोड़ है.
- इन मवेशियों से प्रति दिन 3 करोड़ गोबर प्राप्त होता है.
- इस योजना का यह लाभ होगा कि किसान गोबर को कचरा न समझकर आय का साधन समझेंगे.
GS Paper 3: Source: Fortune.COM
Topic: New Shepard System
- Amazon के संस्थापक Jeff Bezos द्वारा स्थापित Blue Origin नामक की वायु-अन्तरिक्षीय कंपनी ने पृथ्वी की नीचली कक्षा में एक रॉकेट तथा एक अन्तरिक्ष कैप्सूल प्रक्षेपित किया है.
- इस अन्तरिक्ष का कैप्सूल का नाम New Shepard है.
- इस कैप्सूल का नाम अमेरिका के पहले अन्तरिक्ष यात्री Alan Shepard के नाम पर रखा गया है,.
- New Shepard capsule के द्वारा व्यवसायिक पेलोड ले जाने की क्षमता है.
- साथ ही यह 6 यात्रियों को पृथ्वी की नीचली कक्षा में यात्रा कराने की शक्ति रखता है.
GS Paper 3: Source: Jagran Josh
Topic: 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस
- 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन जनवरी 2019 में पवित्र नगर वाराणसी में आयोजित होगा.
- इस सम्मलेन में विदेश से आये हुए प्रवासी भारतीयों को कुम्भ मेला घूमने और नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को देखने का अवसर प्राप्त हो सकेगा.
- यह सम्मलेन विदेश मंत्रालय उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित कर रहा है.
- 15वें प्रवासी भारतीय दिवस की theme है – नव-भारत के निर्माण में विदेश में रहने वाले भारतीयों की भूमिका / Role of Indian Diaspora in building a New India.
- प्रवासी भारतीय दिवस हर वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है.
- दरअसल इसी तिथि को महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौटे थे.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs