Sansar डेली करंट अफेयर्स, 31 August 2020

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 31 August 2020


GS Paper 2 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Effect of policies and politics of developed and developing countries on India’s interests, Indian diaspora.

Topic : AITIGA

संदर्भ

भारत और आसियान के व्यापार मंत्रियों ने मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) की समीक्षा पर विचार विमर्श के लिए वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक से संबधित तथ्य

  • इस बैठक में भारत के साथ 10 आसियान देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने भाग लिया. इसमें मलेशिया, थाईलैंड, लाओस, वियतनाम, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, म्यांमार, कंबोडिया और फिलीपींस शामिल थे.
  • बैठक में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने, लचीला आपूर्ति श्रृंखला और आवश्यक सामानों दवाइयों के बेरोक प्रवाह के लिए में प्रतिबद्धताएं जाहिर की गयी
  • बैठक के दौरान आसियान-भारत व्यापार परिषद की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. रिपोर्ट में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (ASEAN -India Trade in Goods Agreement-AITIGA) की समीक्षा करने की सिफारिश की गई थी.

AITIGA क्या है?

  • यह भारत तथा आसियान के दस सदस्य देशों के बीच का एक मुक्त व्यापार समझौता है.
  • यह जनवरी, 2010 से लागू है.
  • इस समझौते के अंतर्गत भारत और आसियान में दोनों क्षेत्रों के बीच होने वाले व्यापार की अधिकतम सामग्रियों पर शुल्क को चरणबद्ध रीति से मिटाने के लिए सहमति बनी है.
  • आसियान के प्रारम्भिक आँकड़ों से पता चलता है कि 2017-18 में आसियान और भारत के बीच व्यापार 8% बढ़ गया है. 2017 में 73.6 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था जबकि 2018 में 80.8 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ.

ASEAN के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ

  1. ASEAN का full-form है – Association of Southeast Asian Nations.
  2. ASEAN का headquarters जकार्ता, Indonesia में है.
  3. आसियान में 10 member देश (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम) हैं और 2 observer देश हैं (Papua New Guinea और East Timor).
  4. ASEAN देशों की साझी आबादी 64 करोड़ से अधिक है जो कि यूरोपियन यूनियन से भी ज्यादा है.
  5. अगर ASEAN को एक देश मान लें तो यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
  6. इसकी GDP 28 हजार करोड़ डॉलर से अधिक है.
  7. आसियान के chairman Lee Hsien Loong हैं जो ब्रूनेई से हैं.
  8. आसियान में महासचिव का पद सबसे बड़ा है.पारित प्रस्तावों को लागू करने का काम महासचिव ही करता है. इसका कार्यकाल 5 साल का होता है.
  9. क्षेत्रीय सम्बन्ध को मजबूत बनाने के लिए 1997 में ASEAN +3 का गठन किया गया था जिसमें जापान, दक्षिण कोरिया और चीन को शामिल किया गया.
  10. बाद में भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड को भी इसमें शामिल किया गया. फिर इसका नाम बदलकर ASEAN +6 कर दिया गया.
  11. 2006 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने आसियान को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया.
  12. आसियान की बढ़ती महत्ता को देखते हुए अब कई देश इसके साथ करार करना चाहते हैं.

GS Paper 2 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

Topics : Related to Health.

Topic : African region declared free of wild poliovirus

संदर्भ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अफ्रीकी क्षेत्र को वाइल्ड पोलियो से मुक्त घोषित कर दिया है.

मुख्य बिंदु

  • जब विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्गीकृत क्षेत्र (WHO region) के सभी देशों में लगातार 3 वर्षों तक वाइल्ड पोलियो का कोई नया मामला प्रकट नहीं होता है, तब उस क्षेत्र को पोलियो मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया जाता है. किसी भी एकल देश (single country) को पोलियो मुक्त देश के रूप में घोषित नहीं किया जा सकता है.
  • वर्तमान में एकमात्र पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र को छोड़कर (जिसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान भी शामिल है), छह WHO क्षेत्रों में से पांच क्षेत्र वाइल्ड पोलियो वायरस से मुक्त घोषित किए जा चुके हैं.
  • वर्ष 2014 में, भारत को WHO के दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के तहत आधिकारिक रूप से पोलियो मुक्त घोषित किया गया था.

पोलियो क्या है?

  • बहुतृषा, जिसे अक्सर पोलियो या ‘पोलियोमेलाइटिस’ भी कहा जाता है, एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है जो आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे संक्रमित विष्ठा या खाने के माध्यम से फैलता है.
  • यह एक उग्र स्वरूप का बच्चों में होनेवाला रोग है, जिसमें मेरुरज्जु (spinal cord) के अष्टश्रृंग (anterior horn) तथा उसके अंदर स्थित धूसर वस्तु में अपभ्रंशन (degenaration) हो जाता है और इसके कारण चालकपक्षाघात (motor paralysis) हो जाता है.
  • इस रोग का औपसर्गिक कारण एक प्रकार का विषाणु (virus) होता है, जो कफ, मल, मूत्र, दूषित जल तथा खाद्य पदार्थों में विद्यमान रहता है; मक्खियों एवं वायु द्वारा एक स्थान में दूसरे स्थान पर प्रसारित होता है तथा दो से पाँच वर्ष की उम्र के बालकों को ही आक्रांत करता है.
  • लड़कियों से अधिक यह लड़कों में हुआ करता है तथा वसंत एवं ग्रीष्मऋतु में इसकी बहुलता हो जाती है.
  • जिन बालकों को कम अवस्था में ही टाँसिल का शल्यकर्म कराना पड़ जाता है उन्हें यह रोग होने की संभावना और अधिक होती है.

GS Paper 2 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Effect of policies and politics of developed and developing countries on India’s interests, Indian diaspora.

Topic : Turkey drilling in the Mediterranean

संदर्भ

हाल ही में, यूरोपीय संघ द्वारा तुर्की से भूमध्यसागरीय जल में ड्रिलिंग गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया गया है, तथा यूरोपीय संघ के अधिकारियों को ऊर्जा अन्वेषण से संबंधित कुछ तुर्की अधिकारियों को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है.

greece_turkey

विवाद का विषय

हाल के कुछ हफ्तों से, पूर्वी भूमध्यसागरीय जल क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है. इसका कारण, प्रथमदृष्ट्या ऊर्जा संसाधनों पर एक सामान्य प्रतिस्पर्धा प्रतीत होता है.

  1. तुर्की इस क्षेत्र में आक्रामक रूप से गैस अन्वेषण में लगा हुआ है, तथा इसके अनुसंधान पोत की सुरक्षा में तुर्की नौसेना के युद्धपोतों तैनात है.
  2. इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी ग्रीक जहाजों तथा नाटो (NATO) समूह के देश, फ्रांस के साथ तुर्की की मुठभेड़ हो चुकी है. फ्रांस ने प्रतिस्पर्धा में ग्रीस का पक्ष लिया है.
  3. इस क्षेत्र में उत्पन्न हुए तनाव से एक और परिवर्तन उजागर हुआ हैं – अमेरिकी वर्चस्व में कमी.

इस तनाव के कारण

तुर्की तथा ग्रीस के मध्य तनाव बढ़ता जा रहा है, इसका कारण तुर्की द्वारा भूमध्यसागर में स्थित द्वीपीय देश ‘साइप्रस’ के नजदीक की जा रही ‘ड्रिलिंग गतिविधियाँ’ है.

  1. ‘साइप्रस’, ग्रीस की भांति यूरोपीय संघ का सदस्य है.
  2. तुर्की, साइप्रस के विभाजित द्वीप को एक राज्य के रूप में मान्यता नहीं देता है तथा साइप्रस के अनन्य आर्थिक क्षेत्र के 44 प्रतिशत पर अपने अधिकार का दावा करता है.
  3. वर्ष 1974 में साइप्रस के ग्रीस में सम्मिलित होने के समर्थकों द्वारा तख्तापलट को रोकने हेतु तुर्की द्वारा आक्रमण किया गया तथा साइप्रस जातीय आधार पर विभाजित हो गया था.

भूमध्यसागर के बारे में

भूमध्यसागर, यूरोप के दक्षिण, अफ्रीका के उत्तर और एशिया के पश्चिम में विस्तृत एक विशाल समुद्र है.

  1. भूमध्य सागर पश्चिम में जिब्राल्टर जलडमरूमध्य द्वारा अटलांटिक महासागर को जोड़ता है.
  2. यह पूर्व में डरडेंलीज़ (Dardanelles) तथा बोस्फोरस जलडमरूमध्य के माध्यम से क्रमशः मार्मारा सागर तथा काला सागर को जोड़ता है.
  3. दक्षिण पूर्व में 163 किमी लंबी कृत्रिम स्वेज नहर भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है.

GS Paper 3 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Challenges to internal security through communication networks, role of media and social networking sites in internal security challenges, basics of cyber security; money-laundering and its prevention.

Topic : Data Security Council of India : DSCI

संदर्भ

भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (Data Security Council of India : DSCI) और पे-पल इंडिया (PayPal India) की रिपोर्ट में डिजिटल भुगतानों में होने वाली धोखाघड़ी से निपटने के लिए रूपरेखा की आवश्यकता पर बल दिया गया है.

रिपोर्ट में क्या है?

  • इस रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि देश में डिजिटल भुगतानों के बढ़ते हुए उपयोग ने डिजिटल लेन-देन से संबद्ध साइबर सुरक्षा जोखिमों से निपटने के लिए एक व्यापक रूपरेखा की आवश्यकता को अपरिहार्य बना दिया है.
  • भारत के डिजिटल भुगतान उद्योग के वर्ष 2023 तक पांच गुना बढ़ कर 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की अपेक्षा की गई है (वर्तमान में यह लगभग 200 बिलियन अमरीकी डॉलर के बराबर है).

भारत के लिए जोखिम कारक

  • देश की बड़ी आबादी जिसमें तकनीकी ज्ञान का नितांत अभाव है.
  • सामान्य-जन को साइबर सुरक्षा से संबद्ध जोखिमों के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं है.
  • डिजिटल भुगतान माध्यमों को अपनाने में अकस्मात तेजी आई है.
  • डिजिटल भुगतान अवसंरचना और उत्पादों आदि में सुभेद्यतायें एवं अंतराल व्याप्त हैं.

रिपोर्ट में दिए गये मुख्य सुझाव

  • वैश्विक साइबर सुरक्षा पारितंत्र के प्रबंधन और साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए दीर्घकालिक रणनीति की आवश्यकता है.
  • डिजिटल भुगतान के लिए मानकीकृत डेटा संरक्षण कानून और साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क अपरिहार्य है.
  • जोखिम प्रबंधन प्रौद्योगिकियों पर व्यापक विनियामक दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहिए.
  • खतरों से संबंधित आसूचनाओं को संपूर्ण डिजिटल पारितंत्र में साझा किया जाना चाहिए. 
  • साइबर सुरक्षा और फिनटेक (वित्त प्रौद्योगिकी) क्षेत्र के लिए सुदृढ़ स्टार्ट-अप नवाचार कार्यक्रम अपनाया जाना चाहिए.
  • साइबर सुरक्षा शिक्षा और कार्यबल विकास के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर विचार किया जा सकता है.
  • कंपनियों के बोर्ड एवं उच्चाधिकारियों (Board and C-Suites) हेतु साइबर सुरक्षा और डेटा संरक्षण को अधिमान्य बनाने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहित करना चाहिए.
  • C-Suites का प्रयोग किसी संगठन के भीतर उच्च रैंकिंग के कार्यकारी पदों (C श्रेणी: CEO, CFO, COO, CIO आदि) को व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद

  • DSCI भारत में डेटा संरक्षण पर एक गैर-लाभकारी प्रमुख औद्योगिक निकाय है.
  • इसे नैसकॉम (NASSCOM) द्वारा स्थापित किया गया था.
  • यह साइबर सुरक्षा और गोपनीयता के लिये सर्वोत्तम नीतियाँ तथा मानकों को स्थापित करके साइबर स्पेस को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के लिये तत्त्पर है.
  • NASSCOM भारत में टेक उद्योग के लिये चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स तथा एक गैर लाभकारी व्यापारिक निकाय है.
  • इसमें भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ (जिनकी भारत में उपस्थिति है) दोनों के 2800 से अधिक सदस्य शामिल हैं.
  • इसका पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

Prelims Vishesh

National Sports Day :-

  • 29 अगस्त हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद की जयंती है और इसे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कारों की सात श्रेणियों में से चार में पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की, यह बढ़ोतरी इस साल से लागू होगी.
  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए पुरस्कार राशि 7.5 लाख रुपये की पिछली राशि से बढ़कर 25 लाख रुपये हो गई, जबकि अर्जुन पुरस्कार की इनामीराशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गयी है.
  • द्रोणाचार्य (लाइफटाइम) पुरस्कार प्राप्त करने वाले, जिन्हें पहले 5 लाख रुपये दिए जाते थे, अब उन्हें 15 लाख रुपये दिए जायेंगे, जबकि द्रोणाचार्य (नियमित) विजेताओं को 5 लाख रुपये के बजाय 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • ध्यानचंद पुरस्कार की पुरस्कार राशि को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है.

Click here to read Sansar Daily Current Affairs – Sansar DCA

July, 2020 Sansar DCA is available Now, Click to Download

Read them too :
[related_posts_by_tax]