Sansar डेली करंट अफेयर्स, 30 December 2017

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 30 December 2017


GS Paper 3:

Topic: PSLV C-40

  1. ISRO एक साथ 31 उपग्रहों को जनवरी 2018 में PSLV C-40 राकेट के द्वारा लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिनमें भारत का Cartosat-2 सीरीज़ भी शामिल होगा.
  2. इस मिशन में 28 नैनो उपग्रह फिनलैंड और अमेरिका से लिए गए हैं और दो नैनो सैटेलाइट भारत के खुद के हैं. साथ ही इसके माध्यम से एक Cartosat satellite भी छोड़ा जायेगा.
  3. Cartosat पृथ्वी का निरीक्षण करने वाला एक भारतीय उपग्रह है.
  4. उपग्रहों को श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश से लॉन्च किया जाएगा.
  5. इस साल की शुरुआत में, पीएसएलवी-सी 37 ने एक ही साथ 103 उपग्रहों के साथ पहली कार्टोसैट-2 शृंखला उपग्रह का शुभारंभ किया था.

GS Paper 3:

Topic: सियांग नदी

  1. हाल के दिनों में, अरुणाचल प्रदेश में बहती हुई सियांग नदी में असामान्य रूप से गन्दगी देखी जा रही है. सियांग नदी का पानी काला हो चुका है.
  2. नदी के इस कालेपन ने इस संदेह जो जन्म दिया है कि चीन ने उस नदी के अन्दर दुनिया के सबसे लंबे सुरंग का निर्माण शुरू कर दिया है.
  3. चीन का Xinjiang क्षेत्र वर्षा के मामले में कमजोर है. चीन वहाँ तक पानी पहुँचाने के लिए तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को divert करने के लिए 1000 km का tunnel तैयार करेगा.

GS Paper 3:

Topic: Blue Flag

  1. समुद्री तट (beaches) पर जो नौकाविहार पर्यटन का व्यवसाय करते हैं उनको Foundation for Environmental Education (FEE) के द्वारा उचित मापदंड पूरा करने पर Blue Flag नामक प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
  2. इस कार्यक्रम के अंतर्गत चुनी हुई agencies को beach की साफ़-सफाई और विकास के लिए blue flag प्रमाणपत्र दिए जायेंगे.
  3.  ब्लू फ्लैग मूल रूप से 1987 में फ्रांस में शुरू की गई पर्यावरण जागरूकता की एक पहल थी.

GS Paper 3:

Topic: कचरा आपातकाल “Garbage Emergency”

  1. इंडोनेशिया के बाली राज्य ने अपने छह किलोमीटर के तटीय क्षेत्र पर “कचरा आपातकाल/garbage emergency” घोषित किया है.
  2. जानने की बात है कि इंडोनेशिया चीन के बाद समुद्री कचरा (marine debris) वाला दूसरा देश है.
  3. इंडोनेशिया उन 40 देशों में से एक है जो संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण के स्वच्छ समुद्र अभियान का हिस्सा हैं.
  4. इस अभियान का उद्देश्य महासागरों को प्रदूषित करने वाले प्लास्टिक कचरे की वृद्धि को रोकन, रीसाइक्लिंग सेवाओं को बढ़ावा देना, प्लास्टिक की थैली के उपयोग को रोकना, साफ़-सफाई अभियान को लॉन्च करना और जन जागरूकता को बढ़ावा देना है.
  5. सरकार ने यह वादा किया है कि 2025 तक समुद्री प्लास्टिक अपशिष्ट को 70% कम कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें >>

29 December Sansar Daily Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]