Sansar डेली करंट अफेयर्स, 30 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 30 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: लोनार क्रेटर

  1. करीब 50,000 साल पहले की बात है जब महाराष्ट्र के लोनार क्षेत्र में एक उल्का पिंड आ कर गिरा था और उसके गिरने से 50 से 60 किलोमीटर व्यास वाला एक गड्ढा बन गया था.
  2. लोनार महाराष्ट्र के बुलडाना जिले में है.
  3. इस क्षेत्र की खोज 1823 में एक सी.जे.ई. अलेक्जेंडर नामक ब्रिटिश व्यक्ति ने की थी.
  4. यह दुनिया का एकमात्र ऐसा क्रेटर है जो किसी उल्कापिंड के बसाल्ट चट्टानों पर अत्यंत तीव्र गति से गिरने के कारण बना है.
  5. इस क्रेटर में बना हुआ लोनार झील उल्लेखनीय है क्योंकि इसका पानी लवणीय और क्षारीय दोनों है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: कोमोडो ड्रैगन 

  1. कोमोडो ड्रेगन दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे भारी छिपकिली की प्रजातियों में से एक है.
  2. कुछ कोमोडो जहरीले भी होते हैं.
  3. कोमोडो कुत्तों, सूअरों, बकरियों और अन्य जानवरों का शिकार करते हैं.
  4. यह प्रजाति इण्डोनेशियाई द्वीप कोमोडो, रिंका, फ्लोरेस, गीली मोटांग और गीली दासमी में पाए जाती है.
  5. IUCN ने इसे विलुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में रखा है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: GSAT-6A Satellite

  1. भारत के जीओसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी-एफ 08) ने जीएसएटी -6 ए सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनसस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.
  2. एक geosynchronous orbit पृथ्वी की उस उच्चस्थ कक्षा को कहते हैं जहाँ पर जाकर कोई भी उपग्रह पृथ्वी के साथ-साथ उसी चाल में परिक्रमा करने लगता है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: सौर मंडल के बाहर के ग्रहों के सर्वेक्षण हेतु उपग्रह

  • NASA ने Transiting Exoplanet Survey Satellite (TESS) नामक अन्तरिक्ष यान छोड़ने वाला है जो explorer की भांति ग्रहों की खोज कर सकेगा.
  • इसका प्रमुख लक्ष्य उन छोटे परन्तु चमकीले ग्रहों की खोज करना है जो सौर मंडल के आस-पास अपने-अपने सूर्यों की परिक्रमा करते हैं.
  • यह अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा के केप कैनवेरल वायु सेना स्टेशन से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से छोड़ा जायेगा.

Click here for > Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]