Sansar Daily Current Affairs, 30 May 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Goodhart’s Law
- “Goodhart Law” का सम्बन्ध उस उक्ति से है जिसमें कहा जाता है कि कोई उपाय यदि किसी नीति का लक्ष्य बन जाता है तो अंततः वह फलदाई उपाय नहीं रह जाता है.
- ऐसा इसलिए होता है कि लोग उस लक्ष्य को पूरा करने में ही पूरी शक्ति लगा देते हैं और यह नहीं समझ पाते हैं कि इस लक्ष्य के पीछे मूल भावना क्या है?
- उदाहरण के लिए यदि कोई सरकार देश के GDP के बढ़ाने के लिए ऐसे खर्च करती है जो व्यर्थ हो और जिससे GDP तो बढ़ जाए पर लोगों के जीवन-स्तर में सुधार नहीं हो.
- विदित हो कि हर सरकार का उद्देश्य अंततः लोगों के जीवन स्तर को सुधारना होता है.
- वैसे यह टॉपिक लिखते-लिखते मुझे अपना विडियो याद आ गया …. 😀
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : StartUpLink
- इंडो-डच #स्टार्ट-अप लिंक भारतीय और डच स्टार्ट-अपों की सुविधा केलिए बनाया गया है.
- यह मंच दोनों देशों के स्टार्ट-अप शुरू करने वालों को एक-दूसरे देश के बाजार, मार्गदर्शकों (navigators), सम्बंधित नेटवर्क और पारिस्थितिक तंत्र के लिए महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा.
- इंडो डच # स्टार्टअप लिंक्स के लिए SHELL ने अपनी सेवाएँ प्रस्तावित की हैं.
- ज्ञातव्य है कि SHELL नीदरलैंड की पेट्रोलियम और गैस कम्पनी है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Pasighat Airport
- अरुणाचल प्रदेश में पहली बार कोई व्यवसायिक विमान उसके पासीघाट हवाई अड्डे पर उतरा.
- यह व्यवसायिक विमान कलकत्ता से गुवाहाटी होते हुए पासीघाट हवाई अड्डा पहुँचा. इस विमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू बैठे हुए थे.
- विदित हो कि उत्तर-पूर्व के सभी राज्य व्यवसायिक विमान सेवा से पहले से ही जुड़े हुए हैं. मात्र अरुणाचल प्रदेश इससे वंचित था.
- यह उत्तर-पूर्व का आँठवा हवाई अड्डा होगा.
- यह हवाई अड्डा 1952 का ही बना हुआ है परन्तु यह चीन के साथ लड़ाई के बाद कभी भी उपयोग में नहीं रहा.
- इसमें पहले भी वायुसेना के विमान ही उतरते थे.
- यह विमान मार्ग (Kolkata-Guwahati-Pasighat circuit) भारत सरकार के उड़ान योजना के तहत खोला गया है.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Sterlite protest
- स्टरलाइट कॉपर इंडस्ट्रीज का स्वामित्व वेदांत माइनिंग कॉर्पोरेशन के अधीन है.
- इसे 1994 में तमिलनाडु के Thoothukudi में स्थापित किया गया था.
- इस कारखाने को NGT (National Green Tribunal) के द्वारा “अतिखतरनाक” श्रेणी में रखा गया है क्योंकि इससे जहरीले सह-उत्पाद उत्पन्न होते हैं.
- स्थानीय निवासी शुरू से ही इस कारखाने के विरोध में रहे हैं परन्तु सरकार ने उनकी शिकायतों पर कोई नहीं ध्यान दिया क्योंकि वह इस कारखाने के सहयोग से तमिलनाडु को औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहती थी.
- इस कारखाने को बंद करने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार प्रयास किए पर सरकार नहीं मानी.
- लोगों को यह भी शिकायत थी कि कारखाने से निकलने वाले धुएँ से लोगों के आँखों में जलन पैदा हो रही है और साँस लेने में कठनाई हो रही है.
- इस साल 31 मार्च को इस कारखाने का लाइसेंस भी खत्म हो गया. नए लाइसेंस के लिए दिया गया आवेदन भी खारिज ही चुका है.
- इन्हीं हंगामों के बीच कम्पनी ने यह घोषणा कर दी कि वह 25 billion रु. लगाकर कारखाने में और विस्तार करेगी.
- लोगों का आन्दोलन बढ़ता ही चला गया और हाल ही में सरकार द्वारा उनपर कार्रवाई की गई जिसमें 13 आन्दोलनकारियों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गये.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Iranian Nuclear Deal
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान से परमाणु सौदे से बाहर निकलने का फैसला किया है.
- अमेरिका के ऐसा करने से शायद मध्य-पूर्व, जो कि पहले से ही समस्याग्रस्त है, में एक नई समस्या खड़ी हो जाएगी.
- यह डील, जिसे Joint Comprehensive Plan of Action – JCPOA के नाम से भी जाना जाता है, ओबामा के कार्यकाल में 2015 में हुई थी.
- इरानियन आणविक डील इरान और सुरक्षा परिषद् के 5 स्थाई सदस्य देशों तथा जर्मनी के बीच हुई थी जिसे P5+1भी कहा जाता है.
- यह डील ईरान द्वारा चालाये जा रहे आणविक कार्यक्रम को बंद कराने के उद्देश्य से की गई थी.
- इसमें ईरान ने वादा किया था कि वह कम-से-कम अगले 15 साल तक अणु-बम नहीं बनाएगा.
- इस डील के अनुसार ईरान में स्थित आणविक केंद्र अमेरिका आदि देशों की निगरानी में रहेंगे.
- ईरान इस डील के लिए इसलिए तैयार हो गया था क्योंकि आणविक बम बनाने के प्रयास के कारण कई देशों ने उसपर इतनी आर्थिक पाबंदियाँ लगा दी थीं कि उसकी आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई थी.
Click to ready >> Daily Sansar Current Affairs