Sansar Daily Current Affairs, 31 December 2017
GS Paper 3:
Topic: Narcondam
- Narcondam होर्नबिल पक्षियों की एक काली प्रजाति है.
- वह एक ही जोड़ा बनाता है.
- वह एक ही स्थान में रहता है अर्थात् migrate नहीं करता है.
- इसमें नर और मादा का रूप रंग अलग-अलग होता है.
- यह अंडमान निकोबार में स्थित Narcondam नामक सुषुप्त ज्वालामुखीय द्वीप में बहुतायत से पाया जाता है.
- पक्षी की इस प्रजाति को IUCN Red List और CITES Appendix II ने लुप्त होती हुई प्रजाति (Endangered) बताया है.
- Wildlife Protection Act के द्वारा इस पक्षी को सुरक्षा प्रदान की गई है.
GS Paper 3:
Topic: मिशन सेवन समिट
- यह भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा शुरू की गई पर्वतारोहण अभियान की एक अनूठी शृंखला है.
- मिशन का उद्देश्य हर महाद्वीप की उच्चतम चोटी पर तिरंगा और IAF का ध्वज फहराना है.
- इस मिशन के अंतर्गत हाल ही में पर्वतारोहन के एक दल ने अंटार्कटिका महादेश के Vinson नामक पर्वत पर झंडे फहराए.
GS Paper 3:
Topic: विश्व का सबसे पहला सौर्य ऊर्जा-युक्त राजमार्ग
- चीन के Shandong प्रांत के जिनान शहर में विश्व का पहला सौर्य ऊर्जा युक्त राजमार्ग का परीक्षण हेतु उद्घाटन हुआ.
- इस मार्ग में तीन परतें हैं – सबसे नीचे तापरोधी कुचालक परत (insulating layer) है, बीच में सौर्य तापीय परत है और सबसे ऊपर पारदर्शी कंक्रीट की परत लगाई है.
- यह राजमार्ग वर्ष भर में 10 लाख घंटे चलने वाली बिजली उत्पन्न कर सकता है.
GS Paper 3:
Topic: उमानंदा द्वीप
- यह दुनिया में सबसे छोटा बसा हुआ नदी द्वीप है.
- यह असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है.
- इस द्वीप को मयूर द्वीप (peacock island) भी कहते हैं क्योंकि यह किसी मयूर के पंख की तरह दिखता है.
- सुनहला लंगूर, (Golden Langur) जो बंदरों की सबसे अधिक लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक है, इस द्वीप में भी पाया जाता है.
GS Paper 3:
Topic: आगरिया
- आगरिया (Agariyas) एक घुमंतू जनजाति है जो कच्छ के रन में पाई जाती है. इसका मुख्य धंधा नमक बनाना है.
- बरसात में यह रन समुद्र के जल से भर जाता है.
- अक्टूबर के महीने में समुद्र का जल वापस लौटने लगता है तब आगरिया आकर नमक बनाने की जटिल प्रकिया शुरू कर देते हैं.
- यह नमक समुद्री नमक से भिन्न है और इसे बड़ागर (Badagara) कहा जाता है.
- आगरिया जनजाति के लोग कई रोगों से ग्रस्त होते हैं, जैसे – फटी हुई चमड़ी, गंभीर नेत्र रोग, TB, असामान्य रूप से पतली टांगें जो उम्र के साथ नमक के सम्पर्क से कठोर होते चले जाते हैं.
- नमक की खेती का काम पूरा हो जाने पर ये लोग पास के गाँवों में रहने चले जाते हैं.
Read also>>
Sansar Daily Current Affairs, 30 December