Sansar डेली करंट अफेयर्स, 31 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 31 January 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: “मिहिर” एक हाई परफॉरमेंस कंप्यूटर 

  1. मिहिर एक उच्च क्षमता युक्त कंप्यूटर है जिसे राष्ट्रीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान केंद्र (National Centre for Medium Range Weather Forecasting – NCMRWF) में स्थापित किया गया है.
  2. मिहिर के द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली उच्च क्षमता वाली कंप्यूटर प्रणाली भारत की इस प्रकार की सबसे बड़ी प्रणाली है.
  3. इस सुविधा का लाभ निम्नलिखित कार्यों के लिए भी उठाया जा सकेगा –
  • जलवायु पूर्वानुमान
  • मानसून से सम्बन्ध में भविष्यवाणी
  • चक्रवातों के बारे में बहुत ही सटीक भविष्यवाणी
  • सामुद्रिक जल की गुणवत्ता और और सुनामी के विषय में भविष्यवाणी
  • विभिन्न शहरों की वायु गुणवत्ता से सम्बन्धित पूर्वानुमान

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  INS करंज

  1. भारतीय नौसेना ने करंज नाम की एक पनडुब्बी का निर्माण किया है.
  2. इसे जहाज निर्माता मजगाँव डॉक लिमिटेड (MDL) और फ्रांसीसी कम्पनी नेवल ग्रुप ने संयुक्त रूप से बनाया गया है.
  3. चालू करने से पहले पनडुब्बी को एक वर्ष के लिए कठोर परीक्षणों से गुजरना होगा.

GS Paper 3:  Source: The Hindu

Topic: नीलगिरि मार्टन

  1. नीलगिरि मार्टन एक असुरक्षित और कम ज्ञात मांसाहारी जानवर है जो पश्चिमी घाट में पाया जाता है.
  2. नीलगिरि मार्टन नेवले जैसा दिखता है और इसे अधिक ऊंचाई में रहना पसंद है.
  3. इसकी वर्तमान वैश्विक आबादी लगभग 1000 से कम है.
  4. इसे भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के भाग 2 की अनुसूची 2 में रखा गया है.
  5. हाल के अध्ययनों से पता चलता है कि नीलगिरि मार्टन पश्चिमी घाट के दक्षिणी हिस्से में स्थित पम्पाडम शोला नेशनल पार्क में फल-फूल है.

GS Paper 3:  Source: Times of India

Topic: थार लिंक एक्सप्रेस 

  1. थार लिंक एक्सप्रेस पाकिस्तान के खोखरापार को राजस्थान के मुनाबाव से जोड़ता है.
  2. थार लिंक एक्सप्रेस चलाने के लिए हुए समझौते पर 2006 में हस्ताक्षर किए गए थे.
  3. दोनों देशों के बीच परिवहन का यह सबसे सस्ता साधन है.
  4. थार लिंक एक्सप्रेस की अवधि को इस्लामाबाद के द्वारा आगे तीन साल (1 फरवरी 2018 से 31जनवरी 2021) के लिए बढ़ा दी गई है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]