Sansar डेली करंट अफेयर्स, 31 March – 3 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 31 March 2018


GS Paper 3: Source: PIB

Topic: राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण – NARSS

  1. राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण (NARSS) 2017-18 से पता चलता है कि भारत में 68% ग्रामीण परिवार शौचालय का इस्तेमाल करते हैं.
  2. विश्व बैंक ग्रामीण स्वच्छ भारत अभियान के लिए 15 लाख डॉलर का ऋण उपलब्ध करा रहा है. इस ऋण की एक शर्त के अनुसार कान्तार  पब्लिक नामक एक तृतीयक एजेंसी ने राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण पूरा कर लिया है.
  3. सर्वेक्षण के रिपोर्ट के अनुसार 77% भारतीय ग्रामीण घरों में शौचालय की सुविधा पहुँचाई गई है पर 93.4% लोग ही नियमित रूप से इन शौचालयों का प्रयोग करते हैं.
  4. केरल और मिजोरम राज्य में रहने वाले लोग खुले में शौच बिल्कुल नहीं करते इसलिए ये दोनों राज्य सूची में सबसे ऊपर हैं.
  5. उत्तर प्रदेश और बिहार रैंकिंग में सबसे नीचे हैं.
  6. 11 राज्यों जैसे सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़, दमन और दीव, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय और केन्द्र शासित प्रदेशों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: कड़कनाथ मुर्गे

  1. मध्य प्रदेश को कड़कनाथ मुर्गे के लिए भौगोलिक संकेत (Geographical Indication) तमगा मिला है.
  2. कड़कनाथ काले पंख वाला मुर्गा होता है जो अपने स्वादिष्ट मांस के लिए जाना जाता है. यह मुख्यतः मध्य प्रदेश में पाया जाता है.
  3. हाल ही के दिनों में मध्यप्रदेश सरकार ने ‘एमपी कड़कनाथ’ नामक एक मोबाइल ऐप आरंभ किया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: रत्न भण्डार

  1. हाल ही में ओडिशा राज्य सरकार के कानून विभाग ने जगन्नाथ मंदिर पुरी के रत्न भंडार को खोलने के लिए सशर्त अनुमति दे है.
  2. भण्डार की संरचनात्मक स्थिरता और सुरक्षा का आकलन करने के लिए  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों को निरीक्षण के लिए अनुमति दी गई.
  3. मंदिर के देवताओं के मूल्यवान आभूषण और रत्न इसी भंडार में रखे जाते हैं.
  4. हर 34 वर्ष पर इस रत्न भण्डार का निरीक्षण होता है.
  5. पिछली बार 1984 में इसके सात भंडारों में केवल तीन भंडारों का ही निरीक्षण हो पाया था.

Sansar Daily Current Affairs, 1 April 2018


GS Paper 3: Source: PIB

Topic: सूर्य ज्योति

Surya_Joyti_device

  1. सूर्य ज्योति एक कम लागत वाला और कम ऊर्जा का प्रयोग करने वाला प्रकाश संयत्र है.
  2. इस संयत्र को प्रयोग के रूप में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के सुंदरबन के ऐसे घरों में लगाया गया जहाँ फूस, टीन, टाइल के छप्पर थे और जहाँ कमरों में प्रकाश नहीं आने की वजह से अंधेरा रहता है.
  3. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का अनुमान है कि ‘सूर्य ज्योति’ 10 मिलियन परिवारों की मदद कर सकता है.
  4. जिन शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की स्थिति अच्छी नहीं है, वहाँ इसका प्रयोग हो सकता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ब्रह्म राठोत्सव महोत्सव

  1. हाल ही में हम्पी में ब्रह्म राठोत्सव महोत्सव (युगल रथ महोत्सव) मनाया गया.
  2. हम्पी उत्तरी कर्नाटक का एक मंदिरों वाला शहर है जो कभी विजयनगर वंश की राजधानी हुआ करती थी.
  3. यह तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित है.

Sansar Daily Current Affairs, 2 April 2018


GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: अंतरिक्षीय कचरा

  1. चीन का पहला अंतरिक्ष स्टेशन तियांगोंग -1 हाल ही में प्रशांत महासागर में गिर गया.
  2. इस घटना से लोगों का ध्यान एक बार फिर अन्तरिक्षीय कचरे की ओर आकृष्ट हुआ.
  3. अन्तरिक्षीय कचरे के अंतर्गत उल्कापिंड एवं मानव-निर्मित अंतरिक्ष में स्थापित वस्तुएँ आती हैं.
  4. याद रहे कि कैसलर प्रभाव या सिंड्रोम अंतरिक्ष मलबे से संबंधित है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: फालेट (Phthalates)

  1. फालेट खाद्य डिब्बाबंदी और प्रसंस्करण सामग्री में इस्तेमाल किये जाने वाले रसायनों का एक समूह है.
  2. इससे प्लास्टिक की कोमलता और टिकाऊपन बढ़ जाता है.
  3. यह मनुष्य के शरीर के हारमोन में विकार लाता है और साथ ही स्तन कैंसर, शरीर के नहीं बढ़ने की समस्या, प्रजनन क्षमता में कमी, मोटापा और दमा जैसे दुष्प्रभाव देता है.

Sansar Daily Current Affairs, 3 April 2018


GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: राष्ट्रीय संस्कृति कोष योजना 

  1. सरकार द्वारा 1996 में दातव्य दान अधिनियम 1890 के तहत राष्ट्रीय संस्कृति कोष की स्थापना की गई थी.
  2. इसका उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए कॉर्पोरेट जगत्, निजी/सरकारी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों एवं व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है.
  3. इस कोष का संचालन एक परिषद् करती है जो जिसकी अध्यक्षता संस्कृति मंत्री करते हैं.
  4. इस कोष द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न की गई योजनाओं में हुमायूँ के मकबरे और पुणे के शनिवारवाडा की योजनाएँ हैं.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: जैव प्रकाश

  1. हाल ही में मुंबई के जुहू बीच में नीली लहरें देखी गयीं.
  2. ये लहरें इसलिए नीली थीं कि उनमें कई ऐसे समुद्री जीव थे जो अपने शरीर से प्रकाश छोड़ रहे थे.
  3. किसी जीव से प्रकाश निकलने की क्रिया को अंग्रेजी में Bioluminscence (जैव प्रकाश) कहते हैं.
  4. ऐसे जीवों को phytoplankton कहते हैं.
  5. धरती के ऊपर जुगुनू के रूप में ऐसे जीव देखे जाते हैं.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]