Sansar डेली करंट अफेयर्स, 31 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 31 May 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Rajya Sabha – ‘Rules of Procedure’ Reforms

  1. उपराष्ट्रपति अथवा राज्य सभा के सभापति ने राज्यसभा कार्यवाही नियम में सुधार लाने के लिए एक द्विसदस्यीय समिति का गठन किया है.
  2. इस समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा महासचिव वी.के. अग्निहोत्री होंगे.
  3. संसद के दोनों सदनों के अपने-अपने कार्यरवाही नियम होते हैं.
  4. राज्यसभा के भी अपने नियम हैं जिनके अनुसार इनकी गतिविधयाँ संचालित होती हैं.
  5. पिछले 70 वर्षों में विधान बनाने के कार्य में बहुत अधिक परिवर्तन आये हैं. जिन विषयों पर विधान बनाए जाने हैं वे अधिक से अधिक तकनीकी हो गये हैं.
  6. इस हिसाब से कार्यवाही के नियमों में आज तक कोई सुधार नहीं किया गया है.
  7. आज इनमें सुधार की आवश्यकता प्रबल हो गई है. इसी को दृष्टि में रखकर उक्त समिति का गठन हुआ है.
  8. अग्निहोत्री समिति को कहा गया है कि वह तीन महीने में अपना रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें.
  9. इस समिति के सामने निम्नलिखित चुनौतियाँ हैं –
  • यह देखा जाता है कि राज्यसभा का मुख्य समय सरकारी प्रस्तावों पर बहस में बीतता है. इसको अधिक संतुलित करने की आवश्यकता है.
  • प्रश्नकाल (question hour) जैसी प्रक्रियाओं का अधिक प्रभाव नहीं रह गया है इसलिए इन प्रक्रियाओं में परिवर्तन की आवश्यकता है.
  • अब राज्य सभा के सामने जो मामले विचार हेतु आते हैं, वह पहले से कहीं अधिक जटिल और तकनीकी हो गये हैं इसलिए इनपर सही ढंग से बहस नहीं हो पाती. अतः सदस्यों की इन विषयों से सम्बंधित समझ को बढ़ाना आवश्यक हो गया है जिससे कि वे सदन में सही ढंग से चर्चा कर सकें.
  • आज बहस में विघ्न डाला जाना आम बात हो गई है. समिति को उन उपायों का सुझाव देना है जिनसे सदन की गरिमा की रक्षा हो सके.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : NHPS को लागू करने में आ रहीं चुनौतियाँ

  1. NHPS का full-form है – National Health Protection Scheme.
  2. इसका एक प्रचलित नाम “आयुष्मान भारत” भी है.
  3. आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य लोगों की चिकित्सा बीमा कराना है.
  4. इस योजना को लागू करने में कई अड़चनें आ रही हैं.
  5. इस योजना को अच्छे ढंग से लागू करने के लिए आवश्यकता है कि पूरे भारत में स्वास्थ्य सुविधाएँ उत्तम कोटि की हों. परन्तु आज इन सुविधाओं का बहुत क्षेत्रों में अभाव है. यहाँ तक की तमिलनाडु जैसे विकसित राज्य में भी डॉक्टरों की 30% की कमी है.
  6. एक समस्या यह भी हो सकती है कि जिन राज्यों में पर्याप्त अस्पताल नहीं हैं वहाँ के बीमाधारक दक्षिण भारत की ओर दौड़ पड़ें जिससे वहाँ के अस्पतालों पर भयंकर दबाव पड़ सकता है.
  7. आयुष्मान परियोजना में बीमाधारकों की चिकित्सा में होने वाले खर्च की सीमा के बारे में स्पष्ट वर्णन नहीं है. यह आवश्यक है कि बीमा धारक को पता हो कि उसे कितनी राशि का भुगतान करना होगा. यह देखा जाता है कि बाजार में प्रचलित अन्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को लेकर दाम के बारे में विवाद होते रहते हैं और निजी अस्पताल रोगियों का आर्थिक दोहन करते हैं. अतः आवश्यक है कि योजना की इस पहलू को स्पष्ट कर दिया जाए.
  8. यह अनुमान लगाया है कि उत्तर भारत में प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए कम-से-कम 30,000 करोड़ रु. की आवश्यकता होगी परन्तु इसके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Copper Smelting Process & Mitigation Measures

  1. ताम्बे को गलाने की प्रक्रिया के दौरान पर्यावरण और लोगों पर दुष्प्रभाव पड़ता है.
  2. इसलिए दुष्प्रभाव को कम करने के लिए उचित उपाय करने की आवश्यकता है.
  3. कॉपर स्मेल्टिंग वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से तांबा के अयस्क को बहुत ऊँचे ताप पर पिघलाकर शुद्धतम ताम्बा निकाला जाता है.
  4. ताम्र अयस्क में बहुतायत में गंधक (sulphur) होता है.
  5. गरमाने की प्रक्रिया में अयस्क से सल्फर डाइऑक्साइड निकलता है जो वातावरण में चला जाता है और जनसाधारण के स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है.
  6. जब बहुत अधिक सल्फर डाइऑक्साइड विमुक्त होता है तो कारखाने वाले उसको सल्फर अम्ल में बदल देते हैं.
  7. परन्तु यह अम्ल भी कम हानिकारक नहीं है. इससे जलन होती है और यह पानी में घुलकर उसे दूषित कर देता है.
  8. जब तांबा निकाला जाता है तो अयस्क का एक भाग बचा रह जाता है जिसमें कुछ अन्य धातुएँ विद्यमान रहती हैं.
  9. इस बची-खुची सामग्री को slag कहते हैं.
  10. स्लैग से कुछ भारी धातुएँ (शोरा/arsenic, कैडमियम, सीसा, पारा आदि) रिसकर भूजल तक पहुँच सकती हैं.
  11. जनसाधारण को प्रदूषण को बचाने के लिए Environment Protection Act में यह निर्देश दिया गया है कि ताम्बा निकालने के कारखाने कैसी जगह पर लगाए जा सकते हैं.

Click here for >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]