Sansar Daily Current Affairs, 4 April 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: भूकंप
- हाल ही में दक्षिण अमेरिका के बोलिविया में एक भयंकर भूकंप आया.
- ऊपरी भूकंप: इसकी गहराई 50 किमी. तक होती है.
- मध्यवर्ती भूकम्प: उत्पत्ति केंद्र 50-250 किमी. की गहराई पर होता है.
- गहरे भूकम्प: उत्पत्ति केंद्र धरातल से 200-700 किमी. की गहराई पर होता है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: दक्षिणी ध्रुव की बर्फीली भूमि का क्षरण
- दक्षिणी ध्रुव के पास जमी हुई बर्फ गर्म पानी के कारण पिघलने लगी है और बर्फ का दायरा संकुचित होने लगा है.
- अंटार्टिका के अन्दर के जल के पहले सर्वेक्षण के अनुसार हर 20 साल में यह पिघलाव दुगुना होता जा रहा है.
- ऐसा अनुमान है कि निकट भविष्य में अंटार्टिका की स्थिति ग्रीनलैंड जैसी हो जाएगी.
- दक्षिणी ध्रुव के आस-पास स्थित बर्फीली भूमि का क्षेत्र 2010 से 2016 के बीच 1,463 वर्ग मीटर घट गया है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: MISSE-FF
- MISSE-FF का full-form है – Materials ISS Experiment Flight Facility
- SpaceX मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर स्थित अंतरिक्ष यात्रियों को एक नए शोध हेतु हार्डवेयर उपकरण और दल (crew) पहुँचाये जायेंगे.
- फाल्कन 9 राकेट के जरिये इस मिशन को पूरा किया जायेगा.
- शोध की सामग्री जो भेजी जा रही है वह इस विषय से सम्बंधित है कि मानव शरीर, पौधों और पदार्थ अंतरिक्ष में कैसा व्यवहार करते हैं.
- MISSE-FF एक वाणिज्यिक शोध-यान है जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाकर उसके साथ बाहर से संलग्न हो जायेगा.
- यह शोध-यान नासा के सहयोग से अल्फा स्पेस टेस्ट और रिसर्च एलायंस (अल्फा स्पेस) द्वारा विकसित किया गया है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: डार्क नेट
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार डार्क नेट (Dark Net) का प्रयोग नशीली दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों के व्यवसाय में किया जा रहा है.
- डार्क नेट एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है जिसकी पहुँच कुछ ऐसे ही लोगों तक सीमित है जो नशीली दावाओं के अवैध व्यापार में संलग्न हैं.
- डार्क नेटवर्क तक किसी सर्च इंजन (जैसे गूगल सर्च, याहू सर्च) से पहुँचना संभव नहीं होता है.
- हाल ही में सिल्क रोड नामक एक ऑनलाइन डार्क मार्केट का पर्दाफाश हुआ जिसके द्वारा अवैध रुप से नशीली दवाओं और हथियारों का कारोबार किया जा रहा था.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: अम्ल- निरोधक दवाएं और उनसे उत्पन्न एलर्जी
- एक अध्ययन से पता चला है कि बच्चों को उनके पहले 6 महीनों में अम्ल-प्रतिरोधक दवा या एंटी-बायोटिक दवा दी जाए तो उनमें एलर्जी और दमा होने की संभावना बढ़ जाती है.
- ऐसा क्यों होता है इसका कारण स्पष्ट नहीं पर अम्ल-निरोधक दवाओं का प्रयोग और एलर्जी के मामलों में सीधा नाता प्रतीत होता है.
- मनुष्य के आंत में जो bacteria होते हैं वे मानव की प्रतिरोधक प्रणाली के संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
- इन दवाओं के प्रयोग से कई उपयोगी bacteria नष्ट हो जाते हैं.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: NIRF
- NIRF का full-form है – National Institution Ranking Framework
- यह फ्रेमवर्क मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा देश के संस्थानों को श्रेणीबद्ध करने हेतु तैयार किया गया है.
- इस वर्ष बेंगलुरु में स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) को प्रथम श्रेणी दी गई है.
- NIRF 2015 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था.
- इस वर्ष पहली बार मेडिकल, दंत विज्ञान, वास्तुकला तथा विधि संस्थानों को भी रैंकिंग दी गई है.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs