Sansar डेली करंट अफेयर्स, 4 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 4 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: भूकंप

  1. हाल ही में दक्षिण अमेरिका के बोलिविया में एक भयंकर भूकंप आया.
  2. ऊपरी भूकंप: इसकी गहराई 50 किमी. तक होती है.
  3. मध्यवर्ती भूकम्प: उत्पत्ति केंद्र 50-250 किमी. की गहराई पर होता है.
  4. गहरे भूकम्प: उत्पत्ति केंद्र धरातल से 200-700 किमी. की गहराई पर होता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: दक्षिणी ध्रुव की बर्फीली भूमि का क्षरण

  1. दक्षिणी ध्रुव के पास जमी हुई बर्फ गर्म पानी के कारण पिघलने लगी है और बर्फ का दायरा संकुचित होने लगा है.
  2. अंटार्टिका के अन्दर के जल के पहले सर्वेक्षण के अनुसार हर 20 साल में यह पिघलाव दुगुना होता जा रहा है.
  3. ऐसा अनुमान है कि निकट भविष्य में अंटार्टिका की स्थिति ग्रीनलैंड जैसी हो जाएगी.
  4. दक्षिणी ध्रुव के आस-पास स्थित बर्फीली भूमि का क्षेत्र 2010 से 2016 के बीच 1,463 वर्ग मीटर घट गया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: MISSE-FF

  1. MISSE-FF का full-form है – Materials ISS Experiment Flight Facility
  2. SpaceX मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर स्थित अंतरिक्ष यात्रियों को एक नए शोध हेतु हार्डवेयर उपकरण और दल (crew) पहुँचाये जायेंगे.
  3. फाल्कन 9 राकेट के जरिये इस मिशन को पूरा किया जायेगा.
  4. शोध की सामग्री जो भेजी जा रही है वह इस विषय से सम्बंधित है कि मानव शरीर, पौधों और पदार्थ अंतरिक्ष में कैसा व्यवहार करते हैं.
  5. MISSE-FF एक वाणिज्यिक शोध-यान है जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाकर उसके साथ बाहर से संलग्न हो जायेगा.
  6. यह शोध-यान नासा के सहयोग से अल्फा स्पेस टेस्ट और रिसर्च एलायंस (अल्फा स्पेस) द्वारा विकसित किया गया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: डार्क नेट

  1. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार डार्क नेट (Dark Net) का प्रयोग नशीली दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों के व्यवसाय में किया जा रहा है.
  2. डार्क नेट एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है जिसकी पहुँच कुछ ऐसे ही लोगों तक सीमित है जो नशीली दावाओं के अवैध व्यापार में संलग्न हैं.
  3. डार्क नेटवर्क तक किसी सर्च इंजन (जैसे गूगल सर्च, याहू सर्च) से पहुँचना संभव नहीं होता है.
  4. हाल ही में सिल्क रोड नामक एक ऑनलाइन डार्क मार्केट का पर्दाफाश हुआ जिसके द्वारा अवैध रुप से नशीली दवाओं और हथियारों का कारोबार किया जा रहा था.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: अम्ल- निरोधक दवाएं और उनसे उत्पन्न एलर्जी

  1. एक अध्ययन से पता चला है कि बच्चों को उनके पहले 6 महीनों में अम्ल-प्रतिरोधक दवा या एंटी-बायोटिक दवा दी जाए तो उनमें एलर्जी और दमा होने की संभावना बढ़ जाती है.
  2. ऐसा क्यों होता है इसका कारण स्पष्ट नहीं पर अम्ल-निरोधक दवाओं का प्रयोग और एलर्जी के मामलों में सीधा नाता प्रतीत होता है.
  3. मनुष्य के आंत में जो bacteria होते हैं वे मानव की प्रतिरोधक प्रणाली के संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
  4. इन दवाओं के प्रयोग से कई उपयोगी bacteria नष्ट हो जाते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: NIRF

  1. NIRF का full-form है – National Institution Ranking Framework
  2. यह फ्रेमवर्क मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा देश के संस्थानों को श्रेणीबद्ध करने हेतु तैयार किया गया है.
  3. इस वर्ष बेंगलुरु में स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) को प्रथम श्रेणी दी गई है.
  4. NIRF 2015 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था.
  5. इस वर्ष पहली बार मेडिकल, दंत विज्ञान, वास्तुकला तथा विधि संस्थानों को भी रैंकिंग दी गई है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]