Sansar Daily Current Affairs, 5 April 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: उत्तम एप
- UTTAM का full-form है – Unlocking Transparency by Third Party Assessment of Mined Coal
- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने इस मोबाइल ऐप को विकसित किया है.
- आम लोग इस app के जरिये कोल इंडिया लिमिटेड की शाखाओं के बीच हो रही कोयले की आवाजाही और नमूनों पर नजर रख पायेंगे.
- इस app के जरिये आपूर्ति किये गए कोयले की गुणवत्ता में सुधार आएगा और पूरे क्रियाकलाप पारदर्शिता आएगी.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: महिला और बच्चों के लिए कल्याणकारी लिए योजनाएँ
- महिला और बाल विकास मंत्रालय (MWCD) द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाता है.
- इन योजनाओं से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों के बच्चे और महिलाएँ भी लाभान्वित होती हैं.
- इनमें से कुछ प्रमुख योजनाएँ हैं – स्वाधार गृह, उज्ज्वला, STEP योजना.
- उज्ज्वला योजना देह व्यापार की रोकथाम और देह व्यापार से मुक्त कराई गईं महिलाओं के पुनर्वास से सम्बंधित है.
- One Stop Centre योजना को हिंसा से प्रभावित महिलाओं को मदद पहुँचाने के लिए बनाया गया है.
- राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से देश के कोने-कोने में Women Helpline पहुँचाने की योजना है.
- ऐसी हेल्पलाइनें अभी तक 28 राज्यों में कार्यशील हैं.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: ICDS के अंतर्गत पूरक पोषाहार कार्यक्रम
- समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के अंतर्गत पूरक पोषाहार कार्यक्रम लागू किया जा रहा है.
- ICDS योजना के तहत 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पूरक पोषाहार दिया जाता है.
- ICDS महिला और बाल विकास मंत्रालय के दायरे में आता है.
- पूरक पोषाहार कार्यक्रम केंद्र पोषित कार्यक्रम है जिसमें केंद्र और राज्य आधा-आधा पैसा लगाती है.
Sansar Daily Current Affairs, 6 April 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
- यह अभयारण्य कर्नाटक के बेलगाम जिले में है.
- यहाँ नमी वाले उपोष्णकटिबंधीय और उष्णकटिबंधीय वन पाए जाते हैं.
- यहाँ Wroughton’s free-tailed नामक चमगादड़ पाया जाता है जो कि दुनिया में इसके अतिरिक्त दो ही जगह पाया जाता है.
- इस जंगल के बीचो-बीच एक पहाड़ी पर मराठों का एक ऐतिहासिक किला है.
- इस किले नाम का भीमगढ़ किला है और इसी पर इस जंगल का नाम पड़ा है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: क्रा नामक नहर
- चीन थाईलैंड में क्रा नामक नहर (Kra Canal) के निर्माण के लिए प्रयत्नशील है.
- क्रा कनाल को थाई कनाल भी कहते हैं.
- यह नहर थाईलैंड की खाड़ी को अंडमान सागर से जोड़ देगा.
- इससे थाईलैंड के पूर्वी से बंगाल की खाड़ी तक पहुँचने का समुद्री मार्ग छोटा हो जायेगा जिसका लाभ आस-पास के सभी देश उठा सकेंगे.
- चीन को इस नहर से पश्चिमी एशिया से तेल लाने में सहायता मिलेगी.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: White Label ATM
- गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा स्थापित ATM को White Label ATM कहा जाता है.
- White label ATM में पैसा जमा नहीं होता है, केवल निकासी होती है.
- TATA का Indicash ऐसा पहला ATM था जो 2013 में स्थापित हुआ था.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs