Sansar डेली करंट अफेयर्स, 5 से 8 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 05 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  अमा गाँव अमा विकास

  1. ओडिशा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुँचकर उन्हें विकास गतिविधियों में शामिल करने के लिए अमागांव, अमा विकास (हमारे गांव, हमारे विकास) प्रोग्राम की शुरुआत की है.
  2. ग्रामीणों को विभिन्न कल्याण योजनाओं के विषय में बतलाने के लिए ‘अमला गांव अमा विकास’ कार्यक्रम के तहत मोबाइल वीडियो वैन गाँव-गाँव घूमेंगे.
  3. इन वाई-फाई सक्षम नवीनतम प्रौद्योगिकी मोबाइल वीडियो वैन के माध्यम से ग्रामीण लोग अपनी शिकायतों को भुवनेश्वर में स्थित सचिवालय में बैठे मुख्यमंत्री के कार्यालय में  सीधे भेज सकते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  ब्लैक टिप शार्क

  1. काले टिप शार्क की संख्या में कमी आ रही है.
  2. ये हर साल दक्षिणी फ्लोरिडा के समुद्र तट पर जमा होते हैं.
  3. व्हेल मछली की यह प्रजाति निम्नलिखित क्षेत्रों में पाई जाती है –
  • पश्चिमी अटलांटिक में ये संयुक्त राज्य अमेरिका से लेकर दक्षिणी ब्राजील तक पाए जाते हैं.
  • पूर्वी अटलांटिक में दक्षिणी भूमध्य सागर से मध्य अफ्रीका तक.
  • हिंद महासागर में दक्षिण अफ्रीका से लेकर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया तक, लाल सागर और फारस की खाड़ी सहित.
  • प्रशांत महासागर में यह पूरे भारत-ऑस्ट्रेलियाई द्वीपसमूह में.
  • पूर्वी प्रशांत में कैलिफ़ोर्निया से लेकर पेरू तक.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  कुटियट्टम परम्परा

  1. केरल स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने कुटियट्टम परम्परा के खिलाफ केस दर्ज किया है.
  2. इस परम्परा में बच्चे के बगल में छेद करके एक अंकुशी फसा दिया जाता है. यह मान्यता है कि ऐसा करने से उनका संपर्क सीधे देवी से हो जाता है.
  3. कुटियट्टम परम्परा का निर्वाह आमतौर पर केरल के तिरुवनंतपुरम के अटुकल भगवती मंदिर में पोंगल त्योहार के दौरान हर साल किया जाता है.

Sansar Daily Current Affairs, 06 March 2018


GS Paper 3: Source: Times of India

Topic:  स्वजल योजना

  1. केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री ने हाल ही में राजस्थान में प्रायोगिक स्वजल योजना का शुभारम्भ किया है.
  2. स्वजल एक सामुदायिक स्वामित्व वाला पेयजल कार्यक्रम है.
  3. यह परियोजना वर्ष भर हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगा और इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
  4. इस योजना के तहत परियोजना की लागत का वहन 90% सरकार द्वारा और शेष 10% समुदाय द्वारा किया जाएगा.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic:  ‘इको सर्किट परियोजनाएं’ – स्वदेश दर्शन योजना

  1. पर्यटन मंत्रालय ने चल रहे पाँच इको सर्किट परियोजनाओं के लिए 460.74 करोड़ राशि की मंजूरी दी है.
  2. इको सर्किट परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है.
  3. इस योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं के पूरा होने से पर्यटकों के प्रवाह में वृद्धि होगी जिससे स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic:  बाल श्रम में गिरावट

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार देश में 5-14 वर्ष आयु वर्ग के मुख्य श्रमिकों की संख्या 43.53 लाख है.
  2. 2001 की जनगणना के अनुसार इस श्रेणी में आने वाले श्रमिकों की संख्या 57.79 लाख थी.
  3. सरकार ने बाल श्रम (निषेध और नियमन) संशोधन नियम, 2017 तैयार किया है जो बाल श्रम कानून के प्रावधानों में प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करता है.
  4. इस सन्दर्भ में श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल प्रदान किया गया है जिसका नाम है – PENCIL (Platform for Effective Enforcement of No Child Labour).
  5. बाल श्रम के पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना (NCLP) योजना भी सरकार लागू कर रही है.

Sansar Daily Current Affairs, 07 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  पांडुलिपि के लिए राष्ट्रीय मिशन

  1. पांडुलिपियों की सुरक्षा के लिए बना राष्ट्रीय मिशन (NMM) भारतीय पांडुलिपियों के दस्तावेज का कार्य कर रहा है.
  2. इस योजना का मुख्य उद्देश्‍य भारत की लुप्त पांडुलिपियों का पता लगाना है और उनको संरक्षित करके उनका प्रसार करना है.
  3. भारत के पास 10 मिलियन पांडुलिपियों का संग्रह है जो शायद दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  अराकु घाटी कॉफी के लिए प्रसिद्ध 

  1. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में अराकु घाटी (Araku Valley) के आदिवासी समुदायों ने कॉफी की एक विकसित प्रजाति की खोज की है.
  2. कॉफ़ी बोर्ड ने कॉफ़ी की इस प्रजाति की रक्षा के लिए अराकु कॉफी के पंजीकरण के लिए आवेदन किया है.
  3. अराकु घाटी में पाई जाने वाली इस कॉफ़ी की प्रजाति का नाम अरेबिका कॉफी है.
  4. इस कॉफ़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic:  सपोशी – एक नया मैलवेयर

  1. साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने सपोशी नामक एक नए मैलवेयर का पता लगाया है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में ‘बॉट/कीड़े’ प्रवेश कराने में सक्षम है.
  2. सपोशी मैलवेयर एक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को एक साथ प्रभावित कर सकता है क्योंकि यह सर्वर के जरिये सभी उपकरणों को access करता है.

Sansar Daily Current Affairs, 08 March 2018


GS Paper 3: Source: Times of India

Topic:  स्वतंत्र सैनिक सम्मान योजना

  1. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एक केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना के बाद भी 2017-2020 के दौरान स्वतंत्र सैनिक सन्मान योजना (SSSY) को जारी रखा जायेगा.
  2. 1969 में भारत सरकार ने अंडमान में कैद रहे स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए पेंशन योजना (Ex-Andaman Political Prisoners Pension Scheme) शुरू की थी.
  3. बाद में स्वतंत्र सैनिक सैनिक पेंशन योजना 1980 को कार्यान्वित की गई.
  4. 2017-18 के वित्तीय वर्ष से इस योजना का नाम अलग बदलकर “स्वतंत्र सैनिक सम्मान योजना’ रख दिया गया है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic:  प्रित्जकर पुरस्कार

  1. भारत के मशहूर आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी को प्रतिष्ठित ‘प्रित्जकर’ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का फैसला किया गया है.
  2. इस पुरस्कार को नोबल पुरस्कार के समतुल्य माना जाता है.
  3. यह पुरस्कार वास्तुकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic:  पार्कर सौर मिशन

  1. नासा दुनिया भर के लोगों को अपने नामों को ऑनलाइन submit करने के लिए आमंत्रित कर रहा है.
  2. वह इन नामों को एक microchip में डालकर पार्कर सौर मिशन के तहत स्पेस पर भेजेगा.
  3. पार्कर सौर मिशन एक ऐतिहासिक मिशन है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक अन्तरिक्षयान सूर्य के वायुमंडल (जिसे कोरोना/corona कहते हैं) के पास जाएगा.
  4. कोरोना सूरज के वायुमंडल का सबसे बाहरी भाग है.

Click here to read all>>  Sansar Daily Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]