Sansar Daily Current Affairs, 5 June 2018
GS Paper 1 Source: The Hindu
Topic : AITUC
- AITUC का full-form है – All India Trade Union Congress.
- ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) भारत का सबसे पुराना ट्रेड यूनियन संघ है.
- इसकी स्थापना 1920 में बॉम्बे में लाला लाजपत राय, जोसेफ बैपटिस्टा, एन.एम जोशी, दीवान चमन लाल और कुछ अन्य लोगों ने की थी.
- 1945 के पहले यूनियन राजनैतिक दल के आधार पर नहीं होते थे.
- उस समय यह भारत का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन था.
- उसके बाद से यह संगठन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से जुड़ गया.
- यह संगठन विश्व श्रमिक संघठन संघ (World Federation of Trade Unions) का एक संस्थापक सदस्य है.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
Prelims के लिए : एआईटीयूसी- संघ के संस्थापक और उद्देश्य.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Indecent Representation of Women (Prohibition) Act (IRWA)
- विभिन्न माध्यमों से महिलाओं के अभद्र प्रस्तुतिकरण के निषेध के लिए “महिला अभद्र प्रस्तुतिकरण निषेध अधिनियम” बना हुआ है.
- हाल में संचार के क्षेत्र में हुए सोशल मीडिया जैसे विकास को देखते महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अधिनियम में अपेक्षित सुधार की आवश्यकता जतलाई है.
- इसके लिए सम्बंधित स्थाई समिति और राष्ट्रीय महिला आयोग की टिप्पणियों को ध्यान में रखकर तथा कतिपय गैर-सरकारी संगठनों से परामर्श कर उक्त मंत्रालय ने एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है.
प्रस्तावित संशोधन निम्नलिखित हैं –
- विज्ञापन की परिभाषा में सुधार लाते हुए उसमें डिजिटल विज्ञापन, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन, होर्डिंग, SMS, MMS विज्ञापन को भी शामिल करना.
- वितरण की परिभाषा में सुधार लाते हुए उसमें कंप्यूटर के जरिये प्रकाशन, लाइसेंस या अपलोडिंग को भी जोड़ना.
- प्रकाशन की एक नई परिभाषा प्रस्तुत करना.
- महिलाओं के अभद्र चित्रण से सम्बंधित अधिनियम के अनुच्छेद 4 में संशोधन करते हुए उसमें किसी भी रूप में महिलाओं के अभद्र चित्रण को शामिल करना.
- Information Technology Act, 2000 में विहित दंडात्मक प्रावधान को इस अधिनियम में भी लागू करना.
- राष्ट्रीय महिला आयोग के अंतर्गत महिलाओं के अभद्र चित्रण के मामलों को देखने के लिए केन्द्रीय प्राधिकरण का गठन करना.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : एआईटीयूसी- संघ के संस्थापक और उद्देश्य.
- Mains के लिए : महिलाओं के अभद्र चित्रण से जुड़ी चिंताएँ, चुनौतियाँ और समाधान.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : JANAUSHADHI SUVIDHA
- प्रधानमन्त्री भारतीय जन-औषधि परियोजना (PMBJP) के अंतर्गत भारत सरकार ने “जन-औषधि केन्द्र कार्यक्रम” का शुभारम्भ किया है.
- 33 राज्यों में फैले हुए इन केन्द्रों की संख्या 3600 है जहाँ सैनिटरी नैपकिन सस्ती दर में उपलब्ध होंगे.
- इन केन्द्रों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे नैपकिन उपलब्ध कराएँ जो फेके जाने के बाद ऑक्सीजन का सम्पर्क पाकर स्वयं नष्ट हो जाएँ.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : International Air Transport Association (IATA)
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (IATA) ने अंतर्राष्ट्रीय टिकटों पर टैक्स लगाने के चलते भारत को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
- विदित हो कि हाल में भारत ने जिन वस्तुओं को GST लगाई है उनमें हवाई टिकेट भी है.
- IATA पूरे विश्व के एयरलाइन का एक ट्रेड संघ है.
- इन एयरलइनों की संख्या है 280 है जो विश्व के कुल एयरलाइनों का 83% है.
- यह 1945 ई. में स्थापित हुआ था और इसने 1919 ई. में स्थापित International Air Traffic Association की जगह ली थी.
- IATA वायुयान सेवाओं की गतिविधियों में सहायता पहुँचाता है तथा वायुसेवा उद्योग की नीति बनाने में मदद करता है.
- साथ ही यह विमानन के लिए अत्यावश्यक प्रशीक्षण और परामर्श की सुविधा प्रदान करता है.
- इस संघ का मुख्यालाय कनाडा के क्यूबक राज्य में स्थित मोंट्रियल नगर में है परन्तु इसका कार्यकारी कार्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड है.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
Prelims के लिए : IATA, मुख्यालय और कार्य
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Resource Efficiency Cell
- नीति आयोग ने यूरोपियन संघ के भारत में आये प्रतिनिधि मंडल से मंत्रणा कर संसाधन कार्यक्षमता में वृद्धि करने की रणनीति तैयार की है.
- इस प्रकार का यह भारत का पहला नीतिगत दस्तावेज है जिसमें संसाधनों की उत्पादकता को बढ़ाने पर बल दिया गया है.
- इसी सन्दर्भ में पर्यावरण मंत्रालय और TERI (The Energy and Resources Institute) ने संयुक्त रूप से एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.
- इस समझौते के अनुसार इस मंत्रालय में एक संसाधन कार्यक्षमता कोषांग (Resource Efficiency Cell) स्थापित किया जायेगा.
- इसका उद्देश्य है कि सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं में कार्यक्षमता की वृद्धि सुनिश्चित करना.
- इसके लिए यह पर्यावरण मंत्रालय के साथ-साथ अन्य सभी मंत्रालयों में कार्यक्षमता बढ़ाने के उपायों के विषय में सुझाव देगा.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : TERI, संसाधन कार्यक्षमता कोषांग
- Mains के लिए : REC की जरुरत? NITI आयोग की भूमिका
Click to read daily current affairs >> Sansar DCA