Sansar डेली करंट अफेयर्स, 5 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 5 June 2018


GS Paper 1 Source: The Hindu

Topic : AITUC

  1. AITUC का full-form है – All India Trade Union Congress.
  2. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) भारत का सबसे पुराना ट्रेड यूनियन संघ है.
  3. इसकी स्थापना 1920 में बॉम्बे में लाला लाजपत राय, जोसेफ बैपटिस्टा, एन.एम जोशी, दीवान चमन लाल और कुछ अन्य लोगों ने की थी.
  4. 1945 के पहले यूनियन राजनैतिक दल के आधार पर नहीं होते थे.
  5. उस समय यह भारत का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन था.
  6. उसके बाद से यह संगठन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से जुड़ गया.
  7. यह संगठन विश्व श्रमिक संघठन संघ (World Federation of Trade Unions) का एक संस्थापक सदस्य है.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

Prelims के लिए : एआईटीयूसी- संघ के संस्थापक और उद्देश्य.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Indecent Representation of Women (Prohibition) Act (IRWA)

  1. विभिन्न माध्यमों से महिलाओं के अभद्र प्रस्तुतिकरण के निषेध के लिए “महिला अभद्र प्रस्तुतिकरण निषेध अधिनियम” बना हुआ है.
  2. हाल में संचार के क्षेत्र में हुए सोशल मीडिया जैसे विकास को देखते महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अधिनियम में अपेक्षित सुधार की आवश्यकता जतलाई है.
  3. इसके लिए सम्बंधित स्थाई समिति और राष्ट्रीय महिला आयोग की टिप्पणियों को ध्यान में रखकर तथा कतिपय गैर-सरकारी संगठनों से परामर्श कर उक्त मंत्रालय ने एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है.

प्रस्तावित संशोधन निम्नलिखित हैं –

  • विज्ञापन की परिभाषा में सुधार लाते हुए उसमें डिजिटल विज्ञापन, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन, होर्डिंग, SMS, MMS विज्ञापन को भी शामिल करना.
  • वितरण की परिभाषा में सुधार लाते हुए उसमें कंप्यूटर के जरिये प्रकाशन, लाइसेंस या अपलोडिंग को भी जोड़ना.
  • प्रकाशन की एक नई परिभाषा प्रस्तुत करना.
  • महिलाओं के अभद्र चित्रण से सम्बंधित अधिनियम के अनुच्छेद 4 में संशोधन करते हुए उसमें किसी भी रूप में महिलाओं के अभद्र चित्रण को शामिल करना.
  • Information Technology Act, 2000 में विहित दंडात्मक प्रावधान को इस अधिनियम में भी लागू करना.
  • राष्ट्रीय महिला आयोग के अंतर्गत महिलाओं के अभद्र चित्रण के मामलों को देखने के लिए केन्द्रीय प्राधिकरण का गठन करना.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए : एआईटीयूसी- संघ के संस्थापक और उद्देश्य.
  • Mains के लिए : महिलाओं के अभद्र चित्रण से जुड़ी चिंताएँ, चुनौतियाँ और समाधान.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : JANAUSHADHI SUVIDHA

  1. प्रधानमन्त्री भारतीय जन-औषधि परियोजना (PMBJP) के अंतर्गत भारत सरकार ने “जन-औषधि केन्द्र कार्यक्रम” का शुभारम्भ किया है.
  2. 33 राज्यों में फैले हुए इन केन्द्रों की संख्या 3600 है जहाँ सैनिटरी नैपकिन सस्ती दर में उपलब्ध होंगे.
  3. इन केन्द्रों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे नैपकिन उपलब्ध कराएँ जो फेके जाने के बाद ऑक्सीजन का सम्पर्क पाकर स्वयं नष्ट हो जाएँ.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : International Air Transport Association (IATA)

  1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (IATA) ने अंतर्राष्ट्रीय टिकटों पर टैक्स लगाने के चलते भारत को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
  2. विदित हो कि हाल में भारत ने जिन वस्तुओं को GST लगाई है उनमें हवाई टिकेट भी है.
  3. IATA पूरे विश्व के एयरलाइन का एक ट्रेड संघ है.
  4. इन एयरलइनों की संख्या है 280 है जो विश्व के कुल एयरलाइनों का 83% है.
  5. यह 1945 ई. में स्थापित हुआ था और इसने 1919 ई. में स्थापित International Air Traffic Association की जगह ली थी.
  6. IATA वायुयान सेवाओं की गतिविधियों में सहायता पहुँचाता है तथा वायुसेवा उद्योग की नीति बनाने में मदद करता  है.
  7. साथ ही यह विमानन के लिए अत्यावश्यक प्रशीक्षण और परामर्श की सुविधा प्रदान करता है.
  8. इस संघ का मुख्यालाय कनाडा के क्यूबक राज्य में स्थित मोंट्रियल नगर में है परन्तु इसका कार्यकारी कार्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड है.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

Prelims के लिए : IATA, मुख्यालय और कार्य

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Resource Efficiency Cell

  1. नीति आयोग ने यूरोपियन संघ के भारत में आये प्रतिनिधि मंडल से मंत्रणा कर संसाधन कार्यक्षमता में वृद्धि करने की रणनीति तैयार की है.
  2. इस प्रकार का यह भारत का पहला नीतिगत दस्तावेज है जिसमें संसाधनों की उत्पादकता को बढ़ाने पर बल दिया गया है.
  3. इसी सन्दर्भ में पर्यावरण मंत्रालय और TERI (The Energy and Resources Institute) ने संयुक्त रूप से एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.
  4. इस समझौते के अनुसार इस मंत्रालय में एक संसाधन कार्यक्षमता कोषांग (Resource Efficiency Cell) स्थापित किया जायेगा.
  5. इसका उद्देश्य है कि सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं में कार्यक्षमता की वृद्धि सुनिश्चित करना.
  6. इसके लिए यह पर्यावरण मंत्रालय के साथ-साथ अन्य सभी मंत्रालयों में कार्यक्षमता बढ़ाने के उपायों के विषय में सुझाव देगा.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए : TERI, संसाधन कार्यक्षमता कोषांग
  • Mains के लिए : REC की जरुरत? NITI आयोग की भूमिका

Click to read daily current affairs >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]