Sansar Daily Current Affairs, 6 May 2018
GS Paper 3 Source: Hindustan Times
Topic: 100वाँ कार्यशील हवाई-अड्डा
- सिक्किम के पेकयोंग (Pekyong) हवाई अड्डे का शुभारम्भ जून 2018 में होने वाला है.
- पकयोंग हवाई अड्डा भारत का 100वाँ कार्यशील हवाई-अड्डा बनने जा रहा है.
- आपको जानकार आश्चर्य होगा कि सिक्किम ही भारत का एकमात्र राज्य था जहाँ एयरपोर्ट अब तक नहीं था.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: नभ निर्माण
- फरवरी 2018 में भारत सरकार ने एक नई पहल की घोषणा की जिसका नाम NABH Nirman रखा गया है.
- हमारे देश में साल भर में लाखों लोग हवाई यात्रा का आनंद उठाते हैं.
- नभ निर्माण परियोजना के तहत इतने यात्रियों को संभालने के लिए देश में हवाई अड्डों (airports) की क्षमता (capacity) का विस्तार पाँच गुना अधिक करने का प्रस्ताव रखा गया है.
- पिछले तीन वर्षों में सालाना घरेलू हवाई यातायात 18% बढ़ चुका है.
- नभ निर्माण योजना के जरिये वर्तमान में उपलब्ध 125 हवाई अड्डों को बढ़ाकर कर 700 हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: रक्षा व्यय के मामले में विश्व भर में भारत Top 5 में
- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने 2 मई 2018 को विश्व के विभिन्न देशों द्वारा रक्षा पर किये जाने वाले खर्च से सम्बंधित एक रिपोर्ट जारी की.
- इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में भारत (India) रक्षा पर व्यय (defence expenditure) करने वाला विश्व का पाँचवा शीर्षस्थ देश बन गया है.
- दरअसल पाँचवे स्थान पर पहले फ़्रांस था.
- वर्ष 2017 के दौरान भारत का कुल रक्षा व्यय 5.5% बढ़कर 63.9 अरब डॉलर था.
- रक्षा पर व्यय के मामले में सर्वाधिक खर्च करने वाले दुनिया के चार देश क्रमश: हैं 100th operational airport– अमेरिका (US), चीन (China), सऊदी अरब (Saudi Arabia) एवं रूस (Russia).
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: Pyrogen Test और असामान्य विषाक्तता जाँच
- Pyrogen Tes>>किसी भी दवा में अशुद्धि और दुष्प्रभाव की जाँच के लिए Pyrogen Test किया जाता है.
- इसमें उस दवा को किसी खरगोश को खिलाया जाता है और तब यह देखा जाता है कि उसके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ा, ज्वर आया कि नहीं आदि आदि.
- असामान्य विषाक्तता जाँच>>किसी भी टीके में असमान्य विषाक्तता के परीक्षण के लिए यह जाँच की जाती है.
- यह परीक्षण टीके को बाजार में उपलब्ध कराने के पहले किया जाता है.
- इसमें टीके को चूहों और गिनी पिग के शरीर में प्रविष्ट करा दिया जाता है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: MPLAD परियोजना
- MPLAD का full-form है – Member of Parliament Local Area Development.
- MPLADS फंड से सम्बंधित संसदीय पैनल ने यह सिफारिश की है कि प्राकृतिक आपदाओं के बाद पुनर्वास के लिए सांसदों द्वारा अनुमोदित राशि दो सप्ताह के भीतर-भीतर निर्गत कर दी जाए.
- प्रभावित जिले के जिला अधिकारी इस राशि को निर्गत करेंगे.
- MPLAD Scheme दिसम्बर 1993 में लागू की गई थी.
- इस योजना के तहत अग्रलिखित कार्यों के लिए राशि खर्च की जा सकती है – पेयजल, सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क आदि.
- यह राशि सांसद अपने ही चुनाव क्षेत्र के लिए खर्च कर सकता है.
- पर 1999 में ओडिशा में आये cyclone के पश्चात् यह नियम बना कि राज्यसभा के सांसद राशि का व्यय कर सकते हैं.
- यह राशि जिला अधिकारी को दी जाती है नाकि सांसद को प्रत्यक्ष रूप से.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: ऑपरेशन इंसानियत
- भारत ने म्यांमार से भाग कर बांग्लादेश में आये हुए हजारों रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद के लिए बांग्लादेश को राहत सामग्री भेजी है.
- इसे ऑपरेशन इंसानियत नाम दिया गया है.
- रोहिंग्या मुस्लिमों के बारे में यह आर्टिकल पढ़ें >> Rohingya Issue
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs