Sansar डेली करंट अफेयर्स, 6 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 6 May 2018


GS Paper 3 Source: Hindustan Times

Topic: 100वाँ कार्यशील हवाई-अड्डा

  1. सिक्किम के पेकयोंग (Pekyong) हवाई अड्डे का शुभारम्भ जून 2018 में होने वाला है.
  2. पकयोंग हवाई अड्डा भारत का 100वाँ कार्यशील हवाई-अड्डा बनने जा रहा है.
  3. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि सिक्किम ही भारत का एकमात्र राज्य था जहाँ एयरपोर्ट अब तक नहीं था.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: नभ निर्माण

  1. फरवरी 2018 में भारत सरकार ने एक नई पहल की घोषणा की जिसका नाम NABH Nirman रखा गया है.
  2. हमारे देश में साल भर में लाखों लोग हवाई यात्रा का आनंद उठाते हैं.
  3. नभ निर्माण परियोजना के तहत इतने यात्रियों को संभालने के लिए देश में हवाई अड्डों (airports) की क्षमता (capacity) का विस्तार पाँच गुना अधिक करने का प्रस्ताव रखा गया है.
  4. पिछले तीन वर्षों में सालाना घरेलू हवाई यातायात 18% बढ़ चुका है.
  5. नभ निर्माण योजना के जरिये वर्तमान में उपलब्ध 125 हवाई अड्डों को बढ़ाकर कर 700 हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: रक्षा व्यय के मामले में विश्व भर में भारत Top 5 में

  1. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने 2 मई 2018 को विश्व के विभिन्न देशों द्वारा रक्षा पर किये जाने वाले खर्च से सम्बंधित एक रिपोर्ट जारी की.
  2. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में भारत (India) रक्षा पर व्यय (defence expenditure) करने वाला विश्व का पाँचवा शीर्षस्थ देश बन गया है.
  3. दरअसल पाँचवे स्थान पर पहले फ़्रांस था.
  4. वर्ष 2017 के दौरान भारत का कुल रक्षा व्यय 5.5% बढ़कर 63.9 अरब डॉलर था.
  5. रक्षा पर व्यय के मामले में सर्वाधिक खर्च करने वाले दुनिया के चार देश क्रमश: हैं 100th operational airport– अमेरिका (US), चीन (China), सऊदी अरब (Saudi Arabia) एवं रूस (Russia).

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Pyrogen Test और असामान्य विषाक्तता जाँच

  1. Pyrogen Tes>>किसी भी दवा में अशुद्धि और दुष्प्रभाव की जाँच के लिए Pyrogen Test किया जाता है.
  2. इसमें उस दवा को किसी खरगोश को खिलाया जाता है और तब यह देखा जाता है कि उसके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ा, ज्वर आया कि नहीं आदि आदि.
  3. असामान्य विषाक्तता जाँच>>किसी भी टीके में असमान्य विषाक्तता के परीक्षण के लिए यह जाँच की जाती है.
  4. यह परीक्षण टीके को बाजार में उपलब्ध कराने के पहले किया जाता है.
  5. इसमें टीके को चूहों और गिनी पिग के शरीर में प्रविष्ट करा दिया जाता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: MPLAD परियोजना

  1. MPLAD का full-form है – Member of Parliament Local Area Development.
  2. MPLADS फंड से सम्बंधित संसदीय पैनल ने यह सिफारिश की है कि प्राकृतिक आपदाओं के बाद पुनर्वास के लिए सांसदों द्वारा अनुमोदित राशि दो सप्ताह के भीतर-भीतर निर्गत कर दी जाए.
  3. प्रभावित जिले के जिला अधिकारी इस राशि को निर्गत करेंगे.
  4. MPLAD Scheme दिसम्बर 1993 में लागू की गई थी.
  5. इस योजना के तहत अग्रलिखित कार्यों के लिए राशि खर्च की जा सकती है – पेयजल, सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क आदि.
  6. यह राशि सांसद अपने ही चुनाव क्षेत्र के लिए खर्च कर सकता है.
  7. पर 1999 में ओडिशा में आये cyclone के पश्चात् यह नियम बना कि राज्यसभा के सांसद राशि का व्यय कर सकते हैं.
  8. यह राशि जिला अधिकारी को दी जाती है नाकि सांसद को प्रत्यक्ष रूप से.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: ऑपरेशन इंसानियत

  1. भारत ने म्यांमार से भाग कर बांग्लादेश में आये हुए हजारों रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद के लिए बांग्लादेश को राहत सामग्री भेजी है.
  2. इसे ऑपरेशन इंसानियत नाम दिया गया है.
  3. रोहिंग्या मुस्लिमों के बारे में यह आर्टिकल पढ़ें >> Rohingya Issue

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]