Sansar डेली करंट अफेयर्स, 7 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 7 April 2018


GS Paper 3: Source: PIB

Topic: वन धन विकास केंद्र

  1. जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में “वन धन विकास केंद्र” की स्थापना को मंजूरी दे दी है.
  2. यह केंद्र कौशल विकास एवं क्षमता संवर्धन का प्रशिक्षण देगा.
  3. शुरुआत में यह केंद्र अग्रलिखित सुविधाएँ प्रदान करेगा – इमली का प्रसंस्करण, ईंट निर्माण, महुआ के फूलों के लिए भण्डार की सुविधा, चिरौंजी को साफ़ करके डब्बाबंद करना आदि का प्रशिक्षण.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्व स्वास्थ्य दिवस

  1. विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्त्वावधान में 7 अप्रैल को मनाया जाता है.
  2. इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी.
  3. यह दिवस जीवन प्रत्याशा की वृद्धि एवं अधिक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने पर बल देता है.
  4. इस साल 2018 की इसकी theme है – “Universal Health Coverage: Everyone, Everywhere” (हर व्यक्ति को हर कहीं स्वास्थ्य की सुविधा मिले)
  5. WHO हर वर्ष ऐसे 9 स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाता है, जैसे –
  • विश्व यक्ष्मा दिवस – 24 मार्च
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस – 7 अप्रैल
  • विश्व टीकाकरण सप्ताह – अप्रैल के अंतिम सप्ताह में
  • विश्व मलेरिया दिवस – 25 Aril
  • विश्व नो टोबैकू दिवस – 31 May
  • विश्व रक्त दाता दिवस – 14 June
  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस – 28 July
  • विश्व एड्स दिवस – 1 May

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)

  1. केंद्र सरकार ने पशुधन उद्योग में ऑक्सीटोसिन का दुरुपयोग रोकने के लिए इसके आयात पर प्रतिबंध लगा दिया.
  2. इसका प्रयोग गाय या भैंस  को दूध देने के लिए तैयार कराने में किया जाता है.
  3. यह दवा इन पशुओं के थन में तनाव लाने में सहायक होते हैं.
  4. ये दवा पशुओं की आयु को कम कर देती है तथा उन्हें समय से पहले बाँझ बना देती है.
  5. यह रसायन प्राकृतिक रूप से मनुष्य के पीयूष ग्रंथि में स्वतः तैयार होता है जिससे प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है.
  6. यह रसायन मनुष्य और पशु दोनों में सामान्य प्रसव में तेजी के लिए प्रयोग किया जाता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: गगनशक्ति -2018 अभ्यास

  1. गंगाशक्ति भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक समन्वित और समग्र अभ्यास है.
  2. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आनन-फानन में छिड़े जोरदार युद्ध के लिए वायु शक्ति का समन्वयन, वितरण और नियोजन सुनिश्चित करना है.
  3. इस कार्यक्रम की एक-एक पहलू की योजना IAF (Indian Air Force) बनाती है.
  4. इस अभ्यास में 1100 हवाई जहाजों का प्रयोग होगा.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: SpaceShipTwo

  1. हाल ही में वर्जिन गैलेटिक नामक कम्पनी ने सिएरा नेवेदा की पहाड़ियों के पास SpaceShipTwo नामक अन्तरिक्ष यात्री यान का परीक्षण किया.
  2. SpaceShipTwo का एक से अधिक बार अन्तरिक्ष जाने-आने में प्रयोग होगा.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]