Sansar डेली करंट अफेयर्स, 7 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 7 May 2018


GS Paper 2 Source: Hindustan Times

Topic: Nuclear Winter

  1. संभावना है कि जब जबरदस्त आणविक विस्फोट होगा तो दुनिया में अँधेरा छा जायेगा और वह ठंडी हो जाएगी.
  2. इस परिस्थिति को Nuclear Winter का नाम दिया गया है.
  3. इसे परमाणविक झुटपुटा (nuclear twilight) भी कहते हैं.
  4. ऐसा माना जाता है कि एक विशाल परमाणु विस्फोट से कई वस्तुएँ उत्पन्न होंगी, जैसे – धुआँ, धूल आदि.
  5. ये वस्तुएँ पृथ्वी के वायुमंडल में कालिक की एक मोटी परत बना सकती हैं जो पृथ्वी की सतह पर सूरज की रोशनी को पहुँचने से रोक सकती है.
  6. अन्य उपज पृथ्वी के वायुमंडल पर सूट की मोटी परत बना सकते हैं और सूरज की रोशनी को इसकी सतह पर रोक सकते हैं.

GS Paper 3 Source: Times of India

Topic: अस्पतालों में होने वाले प्रसव में वृद्धि

  1. भारत में हाल ही में प्रकाशित 2018 की “Children in India” रिपोर्ट से पता चलता है कि देश में संस्थागत प्रसव में दुगुनी वृद्धि हुई है.
  2. जब से Janani Suraksha Yojana (JSY) लागू हुई है अर्थात् 2005 से यह वृद्धि दुगुनी हो चुकी है.
  3. पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं में से 88% महिलाओं ने स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रसव कराया.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: मध्य प्रदेश में स्मार्ट नगर नियंत्रण केन्द्रों की स्थापना

  1. मध्य प्रदेश में सात नगरों को स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है.
  2. इन सभी नगरों में Integrated Control and Command Centre (ICCC) बनाए गए हैं.
  3. इन केन्द्रों में Hewlett Packard Enterprise (HPE) द्वारा विकसित क्लाउड आधारित Universal Internet of Things (UIoT) प्लेटफार्म तैयार किये गए हैं.
  4. इन केन्द्रों में मध्य प्रदेश के चुनिन्दा नगरों से सम्बंधित सूचनाओं को एकत्र किया जायेगा.
  5. इन केन्द्रों में बैठे-बैठे सभी सार्वजनिक परिवहनों, Dial 100 गाड़ियों और 108 amublances पर नजर रखी जा सकेगी और साथ ही यह केंद्र ट्रैफिक कैमरों से जुड़े रहेंगे.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Green license plates for e-vehicles

  1. सरकार ने बिजली के वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उनके लाइसेंस प्लेट का रंग हरा करने का निर्णय लिया है.
  2. बिजली से चलने वाली निजी गाड़ियों में हरे प्लेट के ऊपर लिखे अंकों का रंग श्वेत तथा टैक्सी के लाइसेंस प्लेट में अंकों का रंग पीला होगा.
  3. इन गाड़ियों में permit में छूट देने का विचार है.
  4. वर्तमान में भारत में चार प्रकार की लाइसेंस प्लेटें हैं – निजी कारों के लिए श्वेत पट्टे पर काले अक्षर/अंक वाले प्लेट, वाणिज्यिक वाहनों के लिए पीले पट्टे पर काले अक्षर/अंक वाले प्लेट, स्वयं संचालित किराया काले पट्टे पर पीले अक्षर/अंक वाले प्लेट, दूतावासों/उच्च आयोग के लिए नीले पट्टे पर श्वेत अक्षर वाले प्लेट.

GS Paper 3 Source: Times of India

Topic: Lassa fever

  1. Lassa fever पश्चिम अफ्रीका में होने वाली एक हेमोरेजिक वायरल बिमारी है जो 2-21 दिनों तक रहती है.
  2. यह बिमारी चूहे के मल-मूत्र से दूषित भोजन या घरेलू सामानों के माध्यम से मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है.
  3. यह बिमारी एक रोगग्रस्त से दूसरे व्यक्ति को भी हो सकती है.
  4. बहुधा अस्पतालों में स्वच्छता नहीं होने पर इसका मनुष्य का मनुष्य में संक्रमण हो जाया करता है.
  5. इस ज्वर से ग्रस्त रोगियों में से मात्र एक प्रतिशत मृत्यु को प्राप्त होते हैं.
  6. रोग के जल्दी पकड़ में आ जाने से और सही इलाज करने से मृत्यु से बचा जा सकता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Mount Merapi

  1. Mount Merapi एक सक्रिय स्ट्रेटो ज्वालामुखी है जो इंडोनेशिया के मध्य जावा और योग्ययकार्ता प्रांत के बीच स्थित है.
  2. यह इंडोनेशिया सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है जो 1548 ई. से नियमित रूप से विस्फोट करता रहा है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]