Sansar Daily Current Affairs, 7 May 2018
GS Paper 2 Source: Hindustan Times
Topic: Nuclear Winter
- संभावना है कि जब जबरदस्त आणविक विस्फोट होगा तो दुनिया में अँधेरा छा जायेगा और वह ठंडी हो जाएगी.
- इस परिस्थिति को Nuclear Winter का नाम दिया गया है.
- इसे परमाणविक झुटपुटा (nuclear twilight) भी कहते हैं.
- ऐसा माना जाता है कि एक विशाल परमाणु विस्फोट से कई वस्तुएँ उत्पन्न होंगी, जैसे – धुआँ, धूल आदि.
- ये वस्तुएँ पृथ्वी के वायुमंडल में कालिक की एक मोटी परत बना सकती हैं जो पृथ्वी की सतह पर सूरज की रोशनी को पहुँचने से रोक सकती है.
- अन्य उपज पृथ्वी के वायुमंडल पर सूट की मोटी परत बना सकते हैं और सूरज की रोशनी को इसकी सतह पर रोक सकते हैं.
GS Paper 3 Source: Times of India
Topic: अस्पतालों में होने वाले प्रसव में वृद्धि
- भारत में हाल ही में प्रकाशित 2018 की “Children in India” रिपोर्ट से पता चलता है कि देश में संस्थागत प्रसव में दुगुनी वृद्धि हुई है.
- जब से Janani Suraksha Yojana (JSY) लागू हुई है अर्थात् 2005 से यह वृद्धि दुगुनी हो चुकी है.
- पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं में से 88% महिलाओं ने स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रसव कराया.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: मध्य प्रदेश में स्मार्ट नगर नियंत्रण केन्द्रों की स्थापना
- मध्य प्रदेश में सात नगरों को स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है.
- इन सभी नगरों में Integrated Control and Command Centre (ICCC) बनाए गए हैं.
- इन केन्द्रों में Hewlett Packard Enterprise (HPE) द्वारा विकसित क्लाउड आधारित Universal Internet of Things (UIoT) प्लेटफार्म तैयार किये गए हैं.
- इन केन्द्रों में मध्य प्रदेश के चुनिन्दा नगरों से सम्बंधित सूचनाओं को एकत्र किया जायेगा.
- इन केन्द्रों में बैठे-बैठे सभी सार्वजनिक परिवहनों, Dial 100 गाड़ियों और 108 amublances पर नजर रखी जा सकेगी और साथ ही यह केंद्र ट्रैफिक कैमरों से जुड़े रहेंगे.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: Green license plates for e-vehicles
- सरकार ने बिजली के वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उनके लाइसेंस प्लेट का रंग हरा करने का निर्णय लिया है.
- बिजली से चलने वाली निजी गाड़ियों में हरे प्लेट के ऊपर लिखे अंकों का रंग श्वेत तथा टैक्सी के लाइसेंस प्लेट में अंकों का रंग पीला होगा.
- इन गाड़ियों में permit में छूट देने का विचार है.
- वर्तमान में भारत में चार प्रकार की लाइसेंस प्लेटें हैं – निजी कारों के लिए श्वेत पट्टे पर काले अक्षर/अंक वाले प्लेट, वाणिज्यिक वाहनों के लिए पीले पट्टे पर काले अक्षर/अंक वाले प्लेट, स्वयं संचालित किराया काले पट्टे पर पीले अक्षर/अंक वाले प्लेट, दूतावासों/उच्च आयोग के लिए नीले पट्टे पर श्वेत अक्षर वाले प्लेट.
GS Paper 3 Source: Times of India
Topic: Lassa fever
- Lassa fever पश्चिम अफ्रीका में होने वाली एक हेमोरेजिक वायरल बिमारी है जो 2-21 दिनों तक रहती है.
- यह बिमारी चूहे के मल-मूत्र से दूषित भोजन या घरेलू सामानों के माध्यम से मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है.
- यह बिमारी एक रोगग्रस्त से दूसरे व्यक्ति को भी हो सकती है.
- बहुधा अस्पतालों में स्वच्छता नहीं होने पर इसका मनुष्य का मनुष्य में संक्रमण हो जाया करता है.
- इस ज्वर से ग्रस्त रोगियों में से मात्र एक प्रतिशत मृत्यु को प्राप्त होते हैं.
- रोग के जल्दी पकड़ में आ जाने से और सही इलाज करने से मृत्यु से बचा जा सकता है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: Mount Merapi
- Mount Merapi एक सक्रिय स्ट्रेटो ज्वालामुखी है जो इंडोनेशिया के मध्य जावा और योग्ययकार्ता प्रांत के बीच स्थित है.
- यह इंडोनेशिया सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है जो 1548 ई. से नियमित रूप से विस्फोट करता रहा है.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs