Sansar डेली करंट अफेयर्स, 8 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 8 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: CPTPP

  1. CPTPP का full-form है – Comprehensive and Progressive Trans-Pacific Partnership.
  2. CPTPP 11 एशिया-प्रशांतीय देशों (Asia-Pacific countries) के बीच एक नया मुक्त व्यापार समझौता है.
  3. समझौता करने वाले ये 11 देश हैं – ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, पेरू, सिंगापुर और वियतनाम.
  4. इन 11 देशों की GDP का विश्व के कुल GDP में 13.5% हिस्सा है.
  5. इस समझौते के अंतर्गत ये 11 देश अपने बीच मुक्त व्यापार और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

GS Paper 3: Source: Dainik Jagaran

Topic: KG बेसिन

  1. KG का full-form है – Krishna-Godavari
  2. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने केजी बेसिन के तेल एवं गैस प्रोजेक्ट पर काम की शुरुआत कर दी है.
  3. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आंध्र तट से 35 km. दूर बंगाल की खाड़ी में इस कुँए की खुदाई का आरम्भ करवाया.
  4. इस कुएँ से करीब 50 हजार बैरल तेल प्रतिदिन निकलने का अनुमान है.
  5. ONGC के इस प्रोजेक्ट से तेल के उत्पादन शुरू होने के पश्चात् प्रधानमंत्री मोदी के 2022 तक पेट्रोलियम पदार्थों के आयात को 10 प्रतिशत कम करने के लक्ष्य को हासिल करने में काफी मदद मिलेगी.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: वाल्मिकी और मल्हार, दो नई भाषाओं की खोज

  1. शोधकर्ताओं ने वाल्मिकी और मल्हार, दो नई भाषाओं की खोज की गई है.
  2. इन भाषाओं को ‘लुप्तप्राय’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है.
  3. लुप्तप्राय भाषा वह भाषा है जिसे बोलने वालों की संख्या अत्यंत कम है.
  4. ये भाषाएँ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बोली जाती हैं.
  5. केवल जंगल और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुछ लोग इन भाषाओं का प्रयोग करते हैं.
  6. वाल्मिकी भाषा का प्रयोग ओडिशा के कोरापुट में और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में चंद लोगों द्वारा ही किया जाता है. इस भाषा का नाम आदिकवि वाल्मीकि पर पड़ा है. यह समुदाय खुद को वाल्मीकि के वंश से जोड़ते हैं.
  7. मल्हार भाषा का प्रयोग भुवनेश्वर से करीब 165 किमी दूर कुछ गाँवों के लोग ही करते हैं.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: Desert Tiger 5

  1. Desert Tiger 5 संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है.
  2. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य प्रदर्शन का स्तर बढ़ाना, युद्ध के लिए तैयारी की स्थिति को सुदृढ़ करना और थल सेना की समग्र योग्यता को बढ़ाना है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: भारत और नेपाल के बीच रेलवे लिंक

  1. बिहार के रक्सौल और नेपाल के काठमांडू के बीच भारत सामरिक रेलवे लिंक का निर्माण करने जा रहा है.
  2. इस रेलवे लिंक से यात्रीगण आ-जा सकेंगे और माल के थोक आवागमन की सुविधा भी मिलेगी.
  3. रक्सौल को काठमांडू से जोड़ने का भारत का यह प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में चीन ने नेपाल के साथ एक रणनीतिक रेलवे लिंक के निर्माण करने पर सहमति जताई थी.
  4. इस सहमति के पीछे चीन की मंशा काठमांडू की भारत पर निर्भरता को कम करना था.

GS Paper 3: Source: Economics Times

Topic: फॉस्फोरस पैन्टॉक्साइड

  1. भारत सरकार ने चीन से होने वाले फॉस्फोरस पैन्टॉक्साइड के आयात पर डंपिंग विरोधी शुल्क (anti-dumping duty) लगाया है.
  2. भारत सरकार ने यह शुल्क इस रसायन के घरेलू निर्माताओं के हित में किया है क्योंकि यह चीनी माल बहुत सस्ते में भारत में आ रहा है.
  3. फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड (Phosphorus pentoxide) एक रासायनिक पदार्थ  है जो रासायनिक उद्द्योगों में शोषक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाता है.
  4. इसका अणुसूत्र P4O10 है.
  5. यह पानी के संपर्क में आने से जोरों से प्रतिक्रिया करता है. लकड़ी या कपास जैसे पानी युक्त पदार्थों के जल को यह सोखने में सक्षम है.
  6. यह काफी ताप उत्पन्न करता है. यह आग भी लगा सकता है.
  7. इसके सम्पर्क में आने से धातु का क्षरण होने लगता है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]