Sansar Daily Current Affairs, 8 June 2018
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Hague Abduction Convention
- आजकल अंतर-देशीय विवाह बहुत होते हैं.
- बहुधा कोई भारतीय विदेश में जाता है और वहाँ की लड़की से विवाह करता है.
- वहाँ उसके बच्चे होते हैं और बाद में तलाक या अलगाव हो जाता है.
- उस हालत में बच्चे को लेकर माता-पिता में विवाद हो जाता है.
- ऐसा देखा गया है कि पति बच्चों को लेकर भारत चला आता है और उसकी पत्नी विदेश में ही रह जाती है.
- यह स्थिति बच्चों के लिए मानसिक यंत्रणा का कारण बनती है.
- माता-पिता में मारपीट तो होती ही है, साथ ही बच्चा अपने-आप को एक अनजान संस्कृति के बीच पाता है.
- यद्यपि यह कोई अपहरण का मामला नहीं है फिर भी यह एक गंभीर विषय अवश्य है.
- ऐसे मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक समझौता हो चुका है जिसे “Hague Abduction Convention” कहते हैं.
- भारत ने इस समझौते पर अभी हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं.
- वर्तमान में सरकार ने Hague समझौते का अध्ययन कर कानूनी राय लेने के लिए न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी.
- इस समिति (Justice Rajesh Bindal Committee) ने अपनी अनुसंशा प्रस्तुत कर दी है.
- इसके अनुसार भारत में एक ऐसा निकाय बनाया जाए जो अंतर-देशीय अभिवावकों द्वारा किये गये बाल अपहरण के मामलों पर सुनवाई कर निर्णय दे सके.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : Hague abduction convention, Justice Rajesh Bindal Committee related to…?
- Mains के लिए : हेग कन्वेंशन के सम्बन्ध में भारत सरकार का रुख क्या है?
GS Paper 1 Source: The Hindu
Topic : Pietermaritzburg
- विदेश मंत्री ने हाल ही में पेंट्रिच से पिटर्मैरिट्जबर्ग तक ट्रेन से यात्रा की.
- पिटर्मैरिट्जबर्ग साउथ अफ्रीका का शहर है.
- 7 जून, 1893 को इसी शहर में आज से 125 साल पहले महात्मागाँधी को “गोरों के लिए” सुरक्षित फर्स्ट क्लास रेल डब्बे से उतार दिया गया था.
- इस घटना के बाद गाँधी जी ने उचित माँग के लिए सत्याग्रह का मार्ग चुन लिया जो उनके द्वारा भारत में भी अपनाया जाता रहा.
- इस घटना को याद करते हुए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उक्त यात्रा की.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
Prelims और Mains के लिए : यह घटना और उसके नतीजे, इस घटना से गाँधी के भविष्य के कार्यों पर कितना असर पड़ा?
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Defence Acquisition Council (DAC)
- रक्षा अधिग्रहण परिषद् (DAC) ने भारत सरकार द्वारा सृजित नई क्रय श्रेणी “‘Buy IDDM category” के अंतर्गत भारतीय वायु सेना के लिए 12 उच्च शक्ति वाले रडार और भारतीय सेना एवं तटरक्षकों के लिए Air Cushion वाहन की खरीद की स्वीकृति दी है.
- इन सभी पर 5,500 करोड़ रु. का व्यय आयेगा.
- ये रडार देश की ही कम्पनी से ख़रीदे जायेंगे.
- सेना के लिए क्रय में भ्रष्टाचार रोकने तथा इस विषय में त्वरित निर्णय सुनिश्चित करने के लिए 2001 में भारत सरकार ने DAC का गठन किया था.
- इसके अध्यक्ष स्वयं रक्षा मंत्री होते हैं.
- यह समिति सेना के लिए देश-विदेश दोनों से उपकरणों आदि की खरीद की स्वीकृति देती है.
GS Paper 3 Source: Economic Times
Topic : ‘Buy (Indian) IDDM’
- IDDM का full-form है – ‘Indian (Designed, Developed and Manufactured)’.
- सेना की हथियार आदि की खरीद में स्वदेशी उत्पादनों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2016 में सरकार ने एक विशेष श्रेणी का सृजन किया जिसके अनुसार खरीद का एक निश्चित भाग स्वदेशी होना चाहिए.
- स्वदेशी की परिभाषा के अनुसार जिस उपकरण में 40% अंश स्वदेशी हैं तो उसको स्वदेशी माना जायेगा.
- इसी प्रकार जिस उपकरण आदि की डिजाईन में 60% स्वदेशी तत्त्व हों तो उनको भी स्वदेशी माना जाएगा.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
Prelims के लिए : डीएसी की रचना, Buy (Indian) IDDM category
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR)
- भारतीय रेलवे और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने संयुक्त रूप से रेलवे से जुड़े बच्चों को संरक्षण देने के लिए एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.
- विदित हो कि रेलवे प्लेटफार्म और गाड़ियों में ऐसे कई बच्चे दिखते हैं जो या तो त्यक्त होते हैं या अवैध रूप से लाये गये होते हैं या घर से भागे हुए होते हैं या परिवार से बिछड़े हुए होते हैं.
- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की स्थापना मार्च 2007 में बाल अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत की गई थी.
- यह आयोग बाल विकास मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में रहता है.
- अधिनियम के अनुसार “बाल” उस बच्चे को कहेंगे जिसकी उम्र 0 से 18 साल तक की हो.
- आयोग का उत्तरदायित्व है कि वह इस बात को देखे कि देश में जितने भी कानून, कार्यक्रम, नीतियाँ एवं प्रशासनिक व्यवस्थायें बनाई जा रही हैं वे सभी बाल अधिकार अधिनियम के प्रावधानों और बाल अधिकार विषयक संयुक्त राष्ट्र समझौते के अनुरूप हों.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : NCPCR : कानून द्वारा निर्मित, बाल अधिकार अधिनियम, 2005
- Mains के लिए : समाज के कमजोर वर्ग की सुरक्षा.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Kaleshwaram project and Upper Pravara (Nilwande-II) Project
- जल संसाधन मंत्रालय ने राज्यों से प्राप्त परियोजनाओं में से दो परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है.
- ये दो परियोजनाएँ हैं – तेलंगाना की कालेश्वरम परियोजना और महाराष्ट्र की ऊपरी प्रवरा परियोजना
- कालेश्वरम परियोजना में यह प्रस्ताव है कि गोदावरी नदी की एक धारा को सिंचाई और पेय जल के लिए तेलंगाना में ले जाया जाए.
- महाराष्ट्र की ऊपरी प्रवरा परियोजना प्रवरा नदी से धारा निकालकर उसका उपयोग सिंचाई के लिए करने से सम्बंधित है.
Read Date-Wise Current Affairs >>> Sansar DCA