Sansar Daily Current Affairs, 09 March 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान
- भारतीय समुद्री जैव प्रौद्योगिकी संघ (MBAI) ने केन्द्रीय समुद्री मत्स्य पालन अनुसंधान संस्थान में समुद्री मलबे को नियंत्रित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार किया है.
- इस कार्य योजना का उद्देश्य समुद्री मलबे को नियंत्रित करना है.
- ऐसा अनुमान है कि प्लास्टिक के 5.25 खरब टुकड़े मलबे के रूप में समुद्र के अन्दर विद्यमान हैं जिनमें से 269000 टन सतह पर तैर रहे हैं.
- भारत सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत 1947 में केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान स्थापित किया था.
- कालान्तर में 1967 में यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के साथ जुड़ गया.
- इस संस्थान का मुख्यालय कोच्चि में है.
- इसकी official website है >> http://www.cmfri.org.in/hi/
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: चिंदु भगवतम
- चिंदु भगवतम (Chindu Bhagavatham) एक कला है जो दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व की है
- यह कला तेलंगाना के निजामाबाद जिले में लोकप्रिय है.
- चिंदु मदिगा तेलंगाना की अनुसूचित जाति समुदाय का नाम है जो विशेषरूप से कलाकारों की जाति है.
- चिंदु भगवतम को भी चिंदु यक्षगणम भी कहा जाता है क्योंकि यह कर्नाटक के यक्षगणम जैसा ही है.
- चिंदु कलाकार खानाबदोश जीवन जीते हैं.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: ई-जग्राता
- स्कूली बच्चों द्वारा सुरक्षित और प्रभावी इंटरनेट के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए ई-जग्राता (e-jagrata scheme) शुरू की गई है.
- इसे केरल के जिले एर्नाकुलम (Ernakulum) के जिले प्रशासन द्वारा शुरू किया गया था.
- इस परियोजना को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के समर्थन द्वरा लागू की जा रही है.
- इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों और अनुदानित स्कूलों के छात्रों, जो कक्षा आठ और नौ में पढ़ते हैं, को प्रशिक्षित किया जायेगा.
- वर्तमान प्रशिक्षण चरण में क्लाउड कंप्यूटिंग, एंड्रॉइड डेवलपमेंट, नैतिक हैकिंग, रोबोटिक्स और इंटरनेट भुगतान आदि शामिल हैं.
Sansar Daily Current Affairs, 10 March 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: रंगनाथिटू पक्षी अभयारण्य
- वन विभाग और मैसूर बर्ड विशेषज्ञ समूह जल्द ही रंगनाथिटू पक्षी अभयारण्य में पहली पक्षी जनगणना आयोजित करेगा,
- यह अभ्यारण्य कर्नाटक के कावेरी नदी के द्वीप में स्थित है.
- यह अभ्यारण्य नदी के पारिस्थितिकी तंत्र का एक उदाहरण है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: IIDEM
- IIDEM का full-form है – India International Institute for Democracy and Election Management
- IIDEM चुनाव प्रबंधन के लिए क्षमता विकास पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
- यह कार्यक्रम भारतीय विदेश मंत्रालय के भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जाता है.
- IIDEM चुनाव प्रबंधन के अनुसंधान, प्रशिक्षण और विस्तार के लिए एक उन्नत संसाधन केंद्र है.
- इस संस्थान को भारत सरकार, संयुक्त राष्ट्र, राष्ट्रमंडल और अंतर-सरकारी संगठन सामूहिक रूप से विकसित कर रही है.
Click here to read all>> Sansar Daily Current Affairs